Republic Day 2024 – 75वें गणतंत्र दिवस पर bollywood की इन 8 देशभक्ति से भरी फिल्मों को जरूर देखें
भारत का गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाया जाता है ऐसे मौके पर राजधानी दिल्ली में कई ऐसी झांकियां देखने को मिलती है जिसे देख कर मन गदगद हो जाता है और भारतीय होने पर गर्व महसूस होता है।
इन झांकियो के अलावा भी कुछ ऐसी चीजे है जो हमें भारतीय होने पर गर्व महसूस करवाती है उनमे से एक है देशभक्ति पर आधारित फ़िल्में। गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐसी फिल्मों को देखने का एक अलग ही मज़ा होता है इसलिए इस गणतंत्र दिवस के लिए हम कुछ ऐसी फिल्मों के नाम लेकर आए है जो आपको काफी पसंद आएंगी और आपकी 26 जनवरी 2024 की ख़ुशीयों में चार चाँद लगा देगी।
ये भी पढ़ें –
- hanuman movie – 200 करोड़ कमाने वाली 2024 की पहली फिल्म का ख़िताब हनुमान के नाम
- Movies like Animal in Hindi
- 12 Best Bollywood Suspense/Thriller Movies List
- Hanuman Movie Review
- Salaar on Netflix in Hindi
द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह (2002)
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक कहे जाने वाले भगत सिंह जी पर अजय देवगन की यह फिम्ल आधारित है। साल 2002 में आई यह फिल्म उस समय फ्लॉप रही थी जिसका कारण उस समय इस तरह की फिल्मों के क्रेज का न होना माना जा सकता है लेकिन यह फिल्म बाद के समय में काफी तारीफे बटोरती नजर आई। IMDB पर इस फिल्म की रेटिंग 8.1 है 17 हजार वोट्स के साथ।
फिल्म में दिखाया गया है कि भगत सिंह और उनके साथियों ने किस प्रकार निडर होकर अंग्रेजो के खिलाफ आज़ादी की लड़ाई लड़ी और देश को आज़ाद करवाने के लिए शहीद हो गए। देशभक्ति से भरपूर इस फिल्म को देखने के बाद आपकी आँखों से आंसू और मुँह से एक ही शब्द निकलेगा : जय हिंद। द लीजेंड ऑफ भगत सिंह (2002) फिल्म को आप यूट्यूब पर मुफ्त में देख सकते हैं।
सरदार उद्यम सिंह (2021)
शहीद-ए-आजम के नाम से विख्यात भारत के स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह की जीवनी पर यह फिल्म बनाई गई है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे सरदार उधम सिंह, जलियावाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए 1940 की “रॉयल सेंट्रल एशियन सोसायटी’ में लंदन के ‘कॉक्सटन हॉल’ की बैठक में पहुँच जाते है। अब वह बदला ले पाते है या नहीं यह आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। 2021 में आई इस फिल्म को आप amazon prime पर देख सकते है। सरदार उधम सिंह फिल्म को imdb पर 46 हजार से जायदा वोट्स मिले और 8.4 की रेटिंग।
गाँधी (1982)
भारत के स्वतंत्रता सेनानियों पर भारत में कई सारी फिल्में बनी है चाहे bollywood हो या साउथ मूवी इंड्रस्ट्री, हर भाषा में देशभक्ति की फ़िल्में बनती है। लेकिन भारत की आज़ादी पर एक ऐसी फिल्म भी है जिसको भारत में बॉलीवुड या टॉलीवूड आदि ने नहीं बनाया बल्कि हॉलीवुड ने बनाया। क्वोरा पर मिली जानकारी के अनुसार इस मूवी को 11 बार ऑस्कर्स में नामांकित किया जा चूका है और इस फिल्म ने 8 ऑस्कर जीत रखे है।
भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों में शायद सबसे ऊपर का पायदान रखने वाले मोहनदास करमचंद गाँधी पर बनी इस फिल्म में दिखाया गया है कि महात्मा गाँधी ने भारत की आज़ादी के समय कैसे एक एहम भूमिका निभाई और देश को आज़ादी की और ले गए। इस फिल्म में भारत की आज़ादी के समय को काफी अच्छे तरीके से पेश किया गया है।
IMDB पर 2 लाख 40 हजार वोट्स के साथ इस फिल्म को 8 की रेटिंग मिली है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। यह फिल्म आपको यूट्यूब पर हिंदी में देखने को मिल जाएगी।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस – द फॉरगॉटन हीरो (2005)
हम सबके प्यारे नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर बनी यह फिल्म साल 2005 में आई थी। इस फिल्म में नेताजी का रोल सचिन खेडेकर ने किया था जोकि उनके सबसे अच्छे अभिनयों में से एक माना जाता है।
भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के सबसे उच्च पद से इस्तीफा देने के बाद नेताजी किस प्रकार अलग-अलग देशों में जाकर भारत के स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई लड़ते है इस फिल्म में बखूबी तरिके से बताया गया है। फिल्म में आपको देखने को मिलेगा की आज़ाद हिन्द फ़ौज के साथ मिलकर नेताजी ने किस प्रकार भारत को तुरंत आज़ाद करने की रणनीति बनाई और उन्होंने किस प्रकार हिटलर से मुलाकात की। इस फिल्म को देखने के बाद आपके दिल में नेताजी की प्रति इज़्ज़त और बढ़ जाएगी।
मंगल पांडेय – द राइजिंग (2005)
2005 में आई यह फिल्म 1957 के विद्रोह के नायक मंगल पांडेय पर आधारित है जिन्होंने 1957 के सिपाही विद्रोह की शुरुआत की थी। मंगल पांडेय जी का किरदार आमिर खान ने निभाया है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार मंगल पांडेय ने ब्रिटिश अधिकारियों पर हमला किया और विद्रोह की शुरुआत की। IMDB पर इस फिल्म को 10 हजार से ज्यादा वोट्स मिलने के साथ इस मूवी की रेटिंग 6.5 है। आप यूट्यूब पर इस फिल्म को मुफ्त में देख सकते है।
बॉर्डर (1997)
देशभक्ति की फिल्मों की लिस्ट में यदि सनी देओल की बॉर्डर फिल्म का जिक्र न हो तो वो लिस्ट अधूरी होती है। बॉर्डर देशभक्ति पर बनी फिमों में सबसे लोकप्रिय है जिसका कारण भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति को दिखाना है जिसमे सेना के जवानो और उनके घर वालो के इमोशंस को दिखाया गया है। इस फिल्म के देशभक्ति के गाने आज तक लोकप्रिय है। यह फिल्म 90 के दशक की सबसे ज्यादा ब्लॉकबस्टर मूवीज में से एक है। 1997 में आई इस फिल्म को IMDB पर 17 हजार से जायदा वोट्स के साथ 7.9 की रेटिंग मिली है। इस फिल्म को भी आप यूट्यूब पर देख सकते है।
उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक (2019)
साल 2016 में जब भारत में उड़ी हमला हुआ तो उसमे देश के 16 जवान शहीद हो गए थे जिसके बाद सारा देश गुस्से में था ऐसे में सरकार द्वारा एक सर्जिकल स्ट्राइक की जाती है जिसमे 38 आतंकबादी मारे जाते है।
निर्देशक ने इसी सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित यह काल्पनिक फिल्म बनाई है। उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक में लीड रोल में विक्की कौशल है जिन्होंने कमांडो के रोल में चार चाँद लगा दिए थे। इस फिल्म का बजट सिर्फ 25 करोड़ का था और इस फिल्म ने 300 करोड़ से कहीं ज्यादा की कमाई की थी। IMDB पर 71 हजार वोट्स के साथ इस मूवी की रेटिंग 8.2 है। उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक को आप ZEE5 एप्प पर देख सकते हो।
भाग मिल्खा भाग (2013)
2013 में आई यह फिल्म भारत के फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह जी के ऊपर बनी है जिसमे मिल्खा सिंह का किरदार फरहान अख्तर ने निभाया है। इस फिल्म की कहानी 1960 के summer ओलंपिक्स पर आधारित है। मिल्खा सिंह किस प्रकार देश को नाम रोशन करते है और इस दौरान वह किन-किन कठिनाइयों से गुजरते है फिल्म में यही सब दिखाया गया। यह देख कर इस बात का एहसास होता है कि देश के लिए कुछ करने का जज़्बा आपको महान बना सकता है। इस फिल्म को आप हॉटस्टार एप्प पर देख सकते है। IMDB पर 71 हजार से जायदा वोट्स के साथ इस मूवी को 8.2 की रेटिंग मिली है।