captain miller review in hindi
धनुष सुपरस्टार की सुपरहिट फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ 12 जनवरी को पूरे विश्व में 1600 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। कैप्टन मिलर के रिलीज होने के पहले दिन फैंस का फिल्म के प्रति बहुत ही शानदार रेस्पांस रहा है। आइये जानते है, Captain Miller Film Review, कैप्टन मिलर फिल्म ने कमाई के मामले में किन फिल्मों को कर दिया है पीछे साथ ही जानेंगे फिल्म की कहानी और किरदारों के बारे में।
कैप्टन मिलर ने रिलीज के पहले दिन तोड़े सारे रिकॉर्ड
Arun Matheswaran के द्वारा निर्देशित फिल्म ‘Captain Miller’ ने पहले दिन कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। Captain Miller Worldwide 1600 स्क्रीन पर रिलीज की गयी और बिना किसी प्रमोशन के पहले दिन ही Captain Miller Box Office Collection 8.65 करोड़ रहा है।
सभी फैंस को धनुष सुपरस्टार की आने वाली movie Captain Miller का बेसब्री से इंतजार था जो फिल्म के रिलीज़ होने के साथ समाप्त हुआ। फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन ही सिनेमाघरों में धूम मचा दी है और सभी दर्शकों को फिल्म बहुत ज्यादा पसंद आई है। Captain Miller Review अभी तक बहुत ही सकारात्मक रहा है साथ ही आने वाले दिनों में धनुष की ये फिल्म कई और रिकॉर्ड तोड़ देगी।
Captain Miller देखने के बाद कैसा रहा फैंस का Response?
Dhanush Superstar की फिल्म को लेकर सभी फैंस बहुत ही उत्सुक थे और Captain Miller Film का बहुत दिनों से इंतज़ार कर रहे थे। पहले फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे-पीछे करने की भी बात की जा रही थी पर बिना किसी बिडंब के 12 जनवरी को सफलतापूर्वक Captain Miller release हुई।
Superstar Dhanush का रोल सभी फैंस के द्वारा बहुत पसंद किया गया वहीं बाकी किरदारों और Captain Miller director Arun Matheswaran की भी उनके काम को लेकर काफी प्रशंसा हुई है। जैसे ही फिल्म में धनुष का किरदार आया सभी फैंस ने शोर मचाकर अपने हीरो का स्वागत किया।
Action से भरपूर है Dhanush Superstar की Film Captain Miller
#CaptainMiller – 4/5
Extraordinary. Raw. Breathtaking Action sequences. Ace BGM. Powerful performances. Roaring Cameo. Has epic Blockbuster written all over it. pic.twitter.com/k0hGtDhyPS
— Box Office (@Box_Office_BO) January 13, 2024
धनुष सुपरस्टार का फिल्म में बहुत ही दमदार रोल रहा है और उनके फैंस ने फिल्म देखने के बाद धनुष को उनकी एक्टिंग के लिए बहुत सराहा है। Captain Miller action से भरपूर है और सुपरस्टार धनुष के किरदार ने कैप्टन मिलर फिल्म को और भी ज्यादा दमदार बना दिया है।
पहले दिन Captain Miller Performance बहुत ही ताबड़तोड़ रही जिसका मुख्य कारण Captain Miller Story और Dhanush Superstar role in Captain Miller रहा है। हर एक Captain Miller Scene को बहुत ही सिद्धत से प्रस्तुत किया गया है जिसके कारण Captain Miller Movie सभी फैंस का प्यार पाने में सफल रही है जिसका अंदाजा फिल्म की पहले दिन की कमाई से लगाया जा सकता है।
क्या है Captain Miller IMDb Rating?
Captain Miller IMDb Rating की बात की जाए तो फिल्हाल Captain Miller को IMDb पर 10 में से 8.3 रेटिंग मिली है जो अभी और बढ़ने के आसार है। फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन ही धूम मचा दिया था और ये धनुष सुपरस्टार की सुपरहिट फिल्मों में से एक बन चुकी है। आने वाले कुछ दिनों में सुपरस्टार धनुष की कैप्टन मिलर की कमाई कई गुना बढ़ने के आसार है। फिल्म की कहानी सभी दर्शकों को बहुत पसंद आई है वहीं Captain Miller Dialogues भी फैंस ने बहुत enjoy किये।
Captain Miller Dialogues जो फैंस को आये हैं बेहद पसंद
कैप्टन मिलर फिल्म के कुछ डायलॉग दर्शकों को बहुत पसंद आये हैं। उनमें से एक है Superstar Dhanush का बहुत ही दमदार डायलॉग जिसमें वो कहतें है, तूने शैतान के बारें में सुना ही होगा, वो शैतान में ही हूँ जिसे लोग प्यार से Captain Miller बोलते हैं।
धनुष के इस डायलॉग को फैंस ने बहुत ही सराहा है साथ ही उनके रोल और एक्शन को भी बहुत ज्यादा पसंद किया गया है। फिल्म में डायलॉग लिखने का काम Shreyaas Krishna ने किया है और कैप्टन मिलर मूवी में कई सारे powerful dialogues दिये हैं।
Superstar Dhanush के अलावा इन्होंने भी फिल्म में निभाएं हैं शानदार रोल
*#CaptainMiller India Net Collection
Day 1: 8.7 Cr
Total: 8.7 Cr
India Gross: 10 Cr
Details: https://t.co/0aWBk2ipFi*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) January 13, 2024
Captain Miller film में Dhanush Superstar ने Analeesan ‘Easa’ का किरदार निभाया है। वहीं Priyanka Arul Mohan नें Velmathi का रोल अदा किया है। Shiva Rajkumar नें Sengolan का रोल किया वहीं Sundeep Kishan Rafi के तौर पर नजर आयें है।
फिल्म में Aditi Balan को Shakunthala के किरदार में देखा गया वहीं Edward Sonnenblick ने Andrew Wandy का रोल किया है। Captain miller Cast को फैंस का बहुत ही ज्यादा प्यार मिला है।
क्या है Captain Miller Film Story जिस पर फैंस हो गयें हैं फिदा
कैप्टन मिलर ने रिलीज होते ही सबका दिल जीत लिया है, फिल्म की कहानी सभी दर्शकों को बेहद पसंद आई है। फिल्म देश की आजादी की पहले के समय को दिखाती है जिसमें तमिलनाडु का एक गाँव होता है और वहाँ के शासक मंदिरों का निर्माण करने वाले गरीब मजदूरों से मंदिरों में जाने का अधिकार छीन लेतें है।
ऐसी निराशाजनक स्थिति में एक गरीब युवा जिसका नाम (ईसा) होता है जिसका किरदार सुपरस्टार धनुष नें निभाया है, वो अंग्रेजी फौज का हिस्सा बन जाता है। वहाँ उसे सिपाही मिलर के नाम से जाना जाता है। मिलर के लिए सबसे बड़ी चुनौती तब सामने होती है जब उसे अपने ही देश के लोगों के विरुद्ध युद्ध करना पड़ता है और गोलियां चलानी पड़ती है।
ऐसे में वह अंग्रेज़ी अफसर की हत्या कर देता है और खुद का नाम कैप्टन मिलर रख लेता है। फिल्म इसी कश्मकश में आगे बढ़ती है और कैप्टन मिलर अपने गाँव की रक्षा के लिए लड़ता है।
Captain Miller: धनुष की सर्वश्रेष्ठ फिल्म
Captain Miller Superstar Dhanush की सफलतम फिल्मों में से एक बन गयी है। इस फिल्म में उनका किरदार उनकी पुरानी फिल्मों से कई ज्यादा असरदार रहा है। उनका action से भरा रोल और फिल्म में उनके जुनून से भरे किरदार ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिये। सभी फैंस का रेस्पोंस बहुत ज्यादा शानदार और सकरात्मक रहा है साथ ही सभी ने धनुष सुपरस्टार की कैप्टन मिलर को उनकी सर्वश्रेष्ठ मूवी भी कहा है।
Captain Miller Film Budget: जानिए कितने में बन के तैयार हुई है कैप्टन मिलर
कैप्टन मिलर फिल्म को बनाने में कुल 50 करोड़ का खर्च आया है। कमाई की बात की जाए तो पहले दिन ही कैप्टन मिलर ने 8 करोड़ से ज्यादा का आंकडा छू लिया है एवं आने वाले दिनों में फिल्म और भी ऊंचाइयों को छूने के लिए तत्पर है।