Indigo – उत्तर भारत में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है जिसके कारण कोहरे की समस्या का हर किसी को सामना करना पड़ रहा है और इस समस्या के कारण कई सारे कार्य देरी से हो रहे हैं कोहरे की समस्या से ट्रेन और एयरपोर्ट भी अछूते नही है क्योंकि कोहरे के कारण किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
सोशल मीडिया में एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया जा रहा है कि पायलट को एक पैसेंजर के द्वारा कसकर थप्पड़ मारा जाता है और एयर होस्टेस के द्वारा कुछ अपील भी की जा रही है लेकिन पैसेंजर खुद को काबू नहीं कर पा रहा हैं और पायलट सहित अन्य लोगों के संग बदतमीजी करने में उतर आया और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नाराजी जाहिर की है उन्होंने कहा है कि पैसेंजर का यह व्यवहार पायलट के लिए बिल्कुल भी उचित नहीं है और इन कार्यवाहियों पर रोक भी लगानी चाहिए।
क्या है पूरा मामला
Indigo फ्लाइट कोहरे के कारण से आधा घंटा पीछे हो गई जिसके कारण पैसेंजर भड़क उठे और एक पैसेंजर ने गुस्से में आकर पायलट को कसकर थप्पड़ जड़ दिया और इसी बीच यह वीडियो किसी ने शूट की और सोशल मीडिया में डाल दी वीडियो डालने के तुरंत बाद पूरी सोशल मीडिया में तहलका मच गया और इसी बीच लोगों के बयान सामने आए हैं बड़े-बड़े मंत्रियों का कहना है कि पायलट के संग जो हुआ वह बिल्कुल उचित नहीं था इतना गंदा व्यवहार पैसेंजर को नहीं करना चाहिए।
ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक बयान सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है उनका कहना है कि पैसेंजर के ऊपर एक कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि यह व्यवहार बिल्कुल भी उचित नहीं है।
एयर होस्टेस का कहना है कि आपने जो किया वह बिल्कुल भी उचित नहीं है और इसी बीच पैसेंजर ने भी अपनी बात सामने रखी उन्होंने कहा कि हम बहुत ही लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं और आप बोल रहे हैं की फ्लाइट अब चलेगी अब चलेगी लेकिन आधा घंटा हो गया है हम इतनी देरी से बैठे हुए हैं और हमारा टाइम भी वेस्ट हो रहा है और इतने में पायलट आता है और पैसेंजर सीधा अपने सीट से उठकर पायलट को थप्पड़ मार देता है इसके बाद कई सारे लोग पैसेंजर को समझाने लगते हैं कि यह उचित नहीं है लेकिन पैसेंजर अपनी बात कहे जा रहा है।
Yesterday, Delhi witnessed unprecedented fog wherein visibility fluctuated for several hours, and at times, dropped to zero between 5 AM to 9 AM.
The authorities, therefore, were compelled to enforce a shut-down of operations for some time even on CAT III runways (CAT III…
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 15, 2024
एयर होस्टेस समझा रही है पैसेंजर को
थप्पड़ मारने से पहले एयर होस्टेस पैसेंजर को पूरी बात बता रही है और जबकि पैसेंजर एयर होस्टेस की बात सुनने के लिए तैयार ही नहीं है और थप्पड़ मारने के बाद भी एयर होस्टेस अपनी बात सामने रख रही है और पैसेंजर गुस्से में आकर एयर होस्टेस से भी बहस करने में उतर आया।
क्या पैसेंजर के लिए होगी कार्रवाई
पैसेंजर के व्यवहार को लेकर सभी लोग आश्चर्यचकित है और ऐसा व्यवहार अनुचित माना जाता है। पायलट ने पैसेंजर के सामने अपनी बात रखी लेकिन पैसेंजर बिल्कुल भी समझने के लिए तैयार नहीं है और गुस्से में आकर पायलट को थप्पड़ मार दिया अब देखना होगा कि पैसेंजर के ऊपर कारवाई होती है या नहीं।
जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया में कहा जा रहा है कि पैसेंजर के ऊपर कारवाई हो सकती है क्योंकि पायलट के द्वारा फ्लाइट को नहीं रोका गया था बल्कि प्राकृतिक समस्या के कारण फ्लाइट में देरी हुई थी।