Captain Miller Box Office Collection Day 5 : साउथ इंडस्ट्री के द्वारा हाल ही में ही कई फिल्में रिलीज की गई है। लेकिन कैप्टन मिलर की स्टोरी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। इस फिल्म की टक्कर हनुमान, मैरी क्रिसमिस, आयलान और गुंटूर कारम जैसी कहीं शानदार फिल्मों से है। एक्शन, मनोरंजन, ड्रामा और साइंस पर आधारित यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा रही है।
12 जनवरी 2024 को यह फिल्म रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। फिल्म में सभी कलाकारों के द्वारा शानदार एक्टिंग की गई है। चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि कैप्टन मिलर के पांचवें दिन की कमाई कितनी है और यह फिल्म अब कैसी परफॉर्मेंस कर रही है।
Captain Miller Box Office Collection पहले चार दिन रहा है काफी बढ़िया
#CaptainMiller WW Box Office#Dhanush's Captain Miller becomes the first Kollywood film of 2024 to enter the elite ₹50 cr club.
Steady RUN continues for the film.… pic.twitter.com/pN7DaLHbUm
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 16, 2024
जब से इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, तो सब इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पहले 4 दिन इस फिल्म ने काफी अच्छी परफॉर्मेंस की है। पहले दिन इस फिल्म में 8.7 करोड रुपए की कमाई की है। दूसरे दिन 7.45 करोड़, तीसरे दिन 7.8 करोड़, चौथे दिन 6.62 करोड़ और पांचवें दिन इस फिल्म ने सिर्फ 4.5 करोड़ की ही कमाई की है।
देखा जाए तो पांचवें दिन इस फिल्म की कमाई में काफी ज्यादा कमी आई है। जिससे यह साफ-साफ दिख रहा है की दूसरी फिल्म के रिलीज होने के कारण इस फिल्म की कमाई पर भी असर पड़ रहा है। लोगों के पास इस फिल्म को देखने के अलावा भी कई सारी फिल्में इस समय सिनेमा हॉल में लगी हुई है। इसीलिए बहुत दर्शक दूसरी फिल्म को देखने सिनेमा हॉल में जा रहे हैं। इस फिल्म की कमाई पर आयलन फिल्म का सबसे ज्यादा इफेक्ट पड़ रहा है। क्योंकि आयलन फिल्म इस फिल्म के मुकाबले में ज्यादा लोगों को पसंद आ रही है।
आयलन फिल्म ने कैप्टन मिलर को चटाई धूल
#Ayalaan official announcement 😎🔥 pic.twitter.com/gY82BCfaV1
— தளபதி ரிஷி ツ (@ThalapathiRISHI) January 16, 2024
कैप्टन मिलर मूवी जैसे ही रिलीज हुई, तो उसी के साथ-साथ अन्य फिल्में भी रिलीज हुई है। आयलन फिल्म एलियन पर आधारित है। साइंस और एलियन से जुड़ी यह फिल्म लोगों के लिए एक अलग कॉन्सेप्ट लेकर आई है। देखा जाए तो ऐसी बहुत ही कम फिल्में रिलीज होती है, जो एलियन और स्पेस से रिलेटेड होती है। दर्शक कुछ नया देखना चाहते हैं, इसलिए कैप्टन मिलर जो की एक ड्रामा फिल्म है। इसकी जगह आयलन फिल्म को देखने सिनेमा घर पहुंच रहे है।
आयलन को मलयालम, कन्नड़, तेलुगू, हिंदी और तमिल में रिलीज किया गया है। बेशक इस फिल्म की ओपनिंग कैप्टन मिलर फिल्म से कम हुई थी। लेकिन अब रिलीज होने के बाद यह फिल्म आए दिन अपनी पकड़ मजबूती से बनाती जा रही है। इस फिल्म ने पहले दिन 3.5 करोड़ की कमाई की थी। वही पांचवें दिन इस फिल्म की कमाई में काफी ज्यादा उछाल देखने को मिला है।
6.60 करोड रुपए की कमाई इस फिल्म ने पांचवें दिन की है। इस फिल्म की स्टोरी दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। आयलन की स्टोरी काफी यूनिक है। जहां एक तरफ कैप्टन मिलर फिल्म की कमाई पांचवें दिन कम हुई है,तो वही पांचवें दिन आयलन फिल्म की कमाई ज्यादा हुई है। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में यह फिल्म काफी अच्छा रिकॉर्ड बना सकती है। अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में आयलन मूवी किस तरह से बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाती है और कैप्टन मिलर का क्रेज दशकों में कितना रहता है