लंबे समय के बाद शुभमन गिल ने लगाई सेंचुरी
वर्तमान में इंडियन क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचो की टेस्ट सीरीज का आयोजन हो रहा है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें क्रिकेटर शुभमन गिल ने काफी अच्छी परफॉर्मेंस दी और जबरदस्त वापसी की हुई है।
इन्होंने दूसरे मैच में शानदार मैच खेलते हुए सेंचुरी पूरी कर ली। इस प्रकार से तकरीबन 11 महीने के पश्चात शुभमन ने टेस्ट मैच में सेंचुरी पूरी की हुई है। यदि उनके टेस्ट करियर की सेंचुरी की बात की जाए, तो यह सेंचुरी उनके टेस्ट करियर की तीसरी सेंचुरी है। बताना चाहते हैं कि, शुभमन गिल “प्रिंस” के नाम से प्रसिद्ध है। इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार मैच खेलते हुए विशाखापट्टनम टेस्ट की दूसरी पारी में 104 रन बनाए। इसके लिए इन्होंने 147 गेंद खेली और अपनी पारी में 11 चौके के साथ ही साथ 2 छक्के भी लगाए।
- 5 Cricketers Who Had Relationships with Actresses
- 5 Sports Biopics That Scored Big in Bollywood
- T20 World Cup 2024 का Schedule हुआ जारी जानिए कब और कहाँ खेले जायेंगे भारत के मैच
- Shubman Gill’s Top 5 Career-Defining Centuries
मार्च 2023 में बनाया था पिछला शतक
इसके पहले साल 2023 में मार्च के महीने में ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ इन्होंने अच्छी पारी खेली थी और सेंचुरी बनाई थी। इस पारी में इन्होंने 235 गेंद का सामना किया था और टोटल 128 रन बनाए थे। अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके लगाए थे और 1 छक्का भी लगाया था। इसके बाद खेली गई तकरीबन 12 पारियों में इनका बैट ज्यादा रन बरसाने में सफल नहीं हो सका और वह एक भी हाफ सेंचुरी पूरी नहीं कर सके। उन्होंने 12 पारियों में में 13, 18, छह, 10, 29*,दो, 26, 36, 10, 23, शून्य, 34 रन बनाए थे। हैदराबाद टेस्ट में शुभमन ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस नहीं दे सके थे और यह 0 रन पर ही आउट हो गए थे, जिसकी वजह से लोगों की भारी आलोचना का सामना इन्हें करना पड़ा था।
शुभमन ने हासिल की खास उपलब्धि
अपनी शानदार पारी की बदौलत अपनी दसवीं सेंचुरी इंटरनेशनल क्रिकेट में शुभमन के द्वारा पूरी कर ली गई है और यह उपलब्धि 25 साल की उम्र पूरा होने से पहले ही इन्होंने हासिल कर ली है। इसके पहले इंडियन टीम के लिए ऐसा सिर्फ दो ही बल्लेबाज कर सके हैं, जिसमें सचिन तेंदुलकर शामिल है और विराट कोहली शामिल है। 25 साल की उम्र पूरा होने से पहले ही सचिन तेंदुलकर के द्वारा तकरीबन 273 पारी में 30 सेंचुरी लगा दी गई थी। वहीं विराट कोहली के द्वारा 25 साल की उम्र पूरा होने से पहले 163 पारी में 21 सेंचुरी लगा दी गई थी।
ओपनिंग छोड़ने का किया था फैसला
इन्होंने महत्वपूर्ण फैसला हाल ही में लिया था। फैसला यह था कि, इन्होंने यह निश्चय किया कि यह ओपनिंग में नहीं उतरेंगे, बल्कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे, परंतु इसके बावजूद शुभमन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे, परंतु आज के मैच में इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए सेंचुरी लगा दी और अपने चाहने वालों का दिल जीत लिया। इन्होंने यह सेंचुरी 132 गेंद में लगाई।