Paytm Share Price- RBI ने की पेटीएम पर कार्यवाही, 2 दिनों में 36% गिरा शेयर
Paytm Share Price News In Hindi: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा पेटीएम के खिलाफ तगड़ी कार्यवाही कर दी गई है। इसके पश्चात पेटीएम के स्टॉक में लगातार गिरावट देखी जा रही है। जानकारी के अनुसार इसके स्टॉक में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन जो गिरावट देखी गई, वह तकरीबन 20% की थी।
इस प्रकार से पेटीएम के स्टॉक पर लोअर सर्किट लगा हुआ है। वर्तमान के ट्रेड में पेटीएम का शेयर 20% की गिरावट के साथ 487.20 रुपए पर जा पहुंचा है। यदि पिछले 1 साल से तुलना की जाए, तो यह सबसे निचले लेवल का स्टॉक है। सिर्फ पिछले दो दिन में ही तकरीबन 2 बिलियन डॉलर का नुकसान पेटीएम के मार्केट केपीटलाइजेशन में हुआ है।
आरबीआई की कार्रवाई
साल 2024 में 31 जनवरी बुधवार के दिन रिजर्व बैंक आफ इंडिया के द्वारा फिनटेक कंपनी पेटीएम पेमेंट बैंक को बार-बार जानकारी देने के बावजूद रेगुलेटरी नियमों के अनदेखी करने की वजह से और कंप्लायंस का पालन न करने की वजह से पेटीएम पेमेंट बैंक की विभिन्न प्रकार की सर्विस पर रोक लगाने का डिसीजन ले लिया गया था। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा यह डिसीजन तब लिया गया, जब शेयर बाजार बंद हो चुका था और इस डिसीजन के पश्चात सिर्फ दो बिजनेस डे में ही पेटीएम के स्टॉक में तेजी से गिरावट देखी गई।
आईपीओ लॉन्च से ही पेटीएम ने किया निराश
शेयर मार्केट में अपना आईपीओ पेटीएम के द्वारा साल 2021 के नवंबर महीने में लाया गया था। लोगों ने काफी खुशी-खुशी पेटीएम के आईपीओ में अपना पैसा लगाया था, परंतु उन्हें उम्मीद के मुताबिक रिटर्न हासिल नहीं हो सका। कंपनी के द्वारा 2150 रुपए के इश्यू प्राइस पर मार्केट से पैसा हासिल किया गया था। वही स्टॉक की लिस्टिंग ही आईपीओ की कीमत से नीचे हुई थी।
पिछले 2 साल में यही वजह है कि, पेटीएम के इन्वेस्टर को काफी ज्यादा निराशा का सामना करना पड़ रहा है। साल 2022 में 22 नवंबर के दिन इस कंपनी का स्टॉक 438 के नीचले लेवल पर आ गया था और ब्रोकरेज हाउस पेटीएम को फिलहाल जिस प्रकार से डाउनग्रेड कर रहे हैं, इसे देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि, जल्द ही इसके स्टॉक में और भी ज्यादा भारी गिरावट आ सकती है। फिलहाल तो पेटीएम का शेयर 487 रुपए पर बिजनेस कर रहा है। पेटीएम के इस हाल को देखते हुए कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी के द्वारा मोदी सरकार पर निशाना साधा गया है।
यह सेवाए बंद होगी 29 फरवरी के बाद
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा कहा गया है कि, 29 फरवरी के पश्चात पेटीएम के कस्टमर कुछ सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। जैसे की अपने कस्टमर अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, वॉलेट का इस्तेमाल भी नहीं कर सकेंगे। वहीं नेशनल मोबिलिटी कार्ड में भी पेटीएम यूजर पैसा नहीं डाल सकेंगे।
हालांकि ब्याज, कैशबैक और रिफंड उनके पेटीएम अकाउंट में जमा होता रहेगा। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के अनुसार 22 फरवरी का दिन बीत जाने के पश्चात पेटीएम पेमेंट बैंक के द्वारा कोई भी बैंक से संबंधित सर्विस को नहीं दिया जा सकेगा। कस्टमर अपने पेटीएम पेमेंट बैंक से जो भी यूपीआई लिंक है, उस अकाउंट से पैसा भी ट्रांसफर नहीं कर सकेंगे। हालांकि अकाउंट में जो पैसा बचा हुआ है, उसे निकाल सकेंगे या फिर उसका इस्तेमाल कर सकेंगे।