Jio Payment Bank क्या है और jio payment bank एकाउंट कैसे खोलें
How to Open jio payment bank account online: हमारे भारत देश के बेस्ट और लोकप्रिय टेलीकॉम ऑपरेटर ब्रांड में रिलायंस जिओ का नाम हमेशा ही शामिल होता रहता है। अपनी बेहतरीन सर्विस आफरिंग की वजह से लगातार रिलायंस जियो हर साल अपने कस्टमर की संख्या में इजाफा करता चला जा रहा है। जिओ के द्वारा अपने कस्टमर को कॉल और मोबाइल डाटा जैसी बहुत सारी सर्विस ऑफर की जाती है और इन सर्विस को देने के बदले में जो पैसा लिया जाता है, वह भी अधिक नहीं होता है।
वर्तमान के समय में जिओ के द्वारा कस्टमर को पेमेंट बैंक अकाउंट की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। यहां हम इस पेज पर जिओ पेमेंट्स बैंक के बारे में कुछ जानकारी आपके साथ शेयर कर रहे हैं और यह बता रहे हैं कि, कैसे आप जियो पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
- Paytm ban हुआ क्या: paytm पर RBI का बड़ा एक्शन, 29 फरवरी के बाद नहीं दे पाएगा बैंकिंग सर्विस
- Paytm Share Price- RBI ने की पेटीएम पर कार्यवाही, 2 दिनों में 36% गिरा शेयर
क्या है Jio Payment Bank
देश में जो अन्य इंडियन पेमेंट बैंक मौजूद है, उसी प्रकार से जिओ पेमेंट्स बैंक भी होता है। जैसे कि पेटीएम पेमेंट बैंक, एयरटेल पेमेंट बैंक, आदित्य बिरला एनएसडीएल पेमेंट बैंक इत्यादि। जिओ पेमेंट्स बैंक का इस्तेमाल ऑनलाइन किया जा सकता है, क्योंकि यह वर्चुअल बैंक होता है। आप जियो पेमेंट बैंक के अकाउंट को घर बैठे ही कंट्रोल कर सकते हैं।
इसके लिए बस आपको मोबाइल का इस्तेमाल करना आना चाहिए। जल्द ही देश के अन्य शहरों में जिओ पेमेंट्स बैंक के आउटलेट भी ओपन करने का प्लान जिओ के द्वारा बनाया गया है। यदि आपके पास जिओ नंबर नहीं है, तो भी चिंता करने की कोई बात नहीं है। बिना जिओ नंबर के भी इस अकाउंट को ओपन करवाया जा सकता है। अकाउंट ओपन करवाने के लिए आपको आधार कार्ड की आवश्यकता होती है, साथ ही आधार कार्ड से जो फोन नंबर पंजीकृत है, उसकी आवश्यकता होती है, ताकि ओटीपी का वेरिफिकेशन हो सके।
जिओ पेमेंट्स बैंक के फायदे
घर बैठे जिओ पेमेंट्स बैंक का अकाउंट आप बिना ₹1 दिए हुए ओपन करवा सकते हैं अर्थात जिओ पेमेंट्स बैंक को जीरो बैलेंस के साथ ओपन करवाया जा सकता है। आप इस पेमेंट बैंक के माध्यम से फटाफट से रिचार्ज भी कर सकते हैं। इस पेमेंट बैंक में आप जो भी पैसा रखते हैं, उस पर आपको 4% का ब्याज प्रदान किया जाता है। फिलहाल हमारे देश में जिओ पेमेंट्स बैंक के 70000 से भी ज्यादा आउटलेट अलग-अलग शहरों में मौजूद है।
How to Open jio payment bank account online
जिओ पेमेंट्स बैंक अकाउंट ओपन करवाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से डिवाइस में माय जिओ एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है। इसके बाद एप्लीकेशन ओपन करके आपको जिओ नंबर के माध्यम से लॉगिन करना है। इसके बाद आधार और पैन कार्ड जैसी जानकारी को आपको देना है।
जानकारी का वेरिफिकेशन हो जाने के पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आता है। यह पासवर्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही जाता है। पासवर्ड का वेरिफिकेशन होने के बाद आपको कोई भी दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है। ऑटोमेटिक ही आपका जिओ पेमेंट्स बैंक अकाउंट ओपन हो जाता है, जिसमें आप पैसा डिपॉजिट कर सकते हैं और रिचार्ज भी कर सकते हैं।