Maruti Skydrive: आ रही है मारुति की फ्लाइंग कार! Suzuki के साथ बना रही है इलेक्ट्रिक एयर कॉप्टर,
सड़क और ट्रैफिक के लिए की प्रकार के रूल्स है साथ ही दुनिया की बड़ी कम्पनियों के द्वारा भी ऐसी टेक्नोलॉजी का ईजाद किया जा रहा है जिससे ट्रैफिक की समस्या का समाधान निकल सके। एलोन मस्क के द्वारा हाइपरलूप नाम की टेक्नोलॉजी का ईजाद भी इसी समस्या के समाधान के लिए किया जा रहा है।
अब भारत मे भी सड़क पर ट्रैफिक की टेंशन नहीं रहेगी मारुति सुजुकी ने हाल ही में इलेक्ट्रिक एयर कॉप्टर बनाने की घोषणा की है, जिसे “Maruti Skydrive” के नाम से जाना जाएगा। यह कार न केवल एक नया तकनीकी उत्पाद होगा, बल्कि यह भारतीय बाजार में एक नया परिवहन विकल्प प्रस्तुत करेगा, जिससे ट्रैफिक जैसी समस्या को सुलझाया जा सकता है।
- Top 10 Selling Cars Of January 2024: सभी कंपनियों को पीछे छोड़ मारुति बनी जनवरी 2024 में सबसे ज्यादा कार सेल करने वाली कंपनी
- Upcoming Cars In 2024: भारत मे लॉन्च होगी 2024 में ये पांच धांसू कार, कीमत इतनी कम की ऑल्टो से भी सस्ती पड़ जाए
- Tata Punch EV: रेंज 421 km, Top Speed 140 kmph और शानदार फीचर्स, जाने यहां से पूरी जानकारी
- Maruti Suzuki लॉन्च करने जा रही है एक और बेहतरीन कार धांसू फिचर्स के साथ करेगी मार्केट में भौकाल
कई सालो से चल रहा था उड़ने वाली कार को लेकर काम,
Maruti Skydrive इलेक्ट्रिक पावर पर चलने वाला एक एयर कॉप्टर होगा जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को तेजी से और सहजता से यात्रा करने की सुविधा प्रदान करेगा। इसे सुजुकी और मारुति की संयुक्त पहल (Joint Initiative) के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और उड़ाने वाले परिवहन के क्षेत्र में एक नया प्रयास है।
क्या है इसकी क्वालिटी ?
यह कार 100 फीसदी इलेक्ट्रॉनिक है, 177 किलोमीटर फ्लाइंग रेंज तथा 200 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज है, यह कार सड़क पर भी चलने में सक्षम है इस कर की कीमत लगभग 2.5 करोड हो सकती है 12000 से बुकिंग होगी शुरू यह कर दो से तीन पैसेंजर को बैठने की कैपेसिटी रखता है। इस कंपनी की शुरुआत 2015 में हुई थी इस कंपनी का मकसद हवा में उड़ने वाली कार को बनाना था, साल 2022 में कंपनी ने प्रोटोटाइप का खुलासा किया था इस कार को 2025 तक मार्केट में लाने की तैयारी चल रही है।
Maruti Skydrive का निर्माण के लिए सुजुकी और मारुति दोनों कंपनियों के अनुसार, नवीनतम तकनीक और डिजाइन का उपयोग किया जा रहा है। इसमें उन्नत बैटरी, Technology, High Stability सुरक्षा के लिए परीक्षित इंजीनियरिंग शामिल होगी।
इस उत्पाद की प्रमुख विशेषताओं में से एक विशेष बात यह है कि यह परिवहन का एक नया आयाम स्थापित करेगा, जिसे लोग अपनी दैनिक यात्रा के लिए उपयोग कर सकते हैं, बिना परिसंचार (communication) की चिंता किए। Maruti Skydrive के अभियान के अंतर्गत, विकसित करने वाले टीम ने स्वच्छ और सुरक्षित यात्रा के लिए उच्च मानकों को ध्यान में रखा है।
नियम :-
इस साल फरवरी में ड्रोन के आयात को लेकर नए नियम बनाए गए हैं जिसके तहत अब कोई भी कंपनी ड्रोनस के सिर्फ पार्ट दूसरे देशों से मंगा सकते हैं लेकिन उन्हें ड्रोन यही भारत में रहकर बनाने को मिलेंगे इसका मतलब अब आपको “मेड इन इंडिया” ड्रोन देखने को मिलेगी यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि अब तक भारत में ड्रोन भी विदेशों से आते थे वर्ष 2014 के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा ड्रोनस का आयात ब्रिटेन करता है और इसके बाद भारत का नाम आता है पूरी दुनिया में जितने ड्रोनस के आयात होते हैं उनमें लगभग 20% की हिस्सेदारी अकेले भारत करता है हालांकि अब इस तस्वीर को बदलने की कोशिश हो रही है।