सुंदर पिचाई: गूगल के CEO के दिन की शुरआत होती है कुछ ऐसे, साझा की अपनी दिनचर्या
चेन्नई, तमिल नाडु भारत के एक साधारण से परिवार में जन्मे सुंदर पिचाई जिन्होंने अल्फाबेट कंपनी के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य किया और आज गूगल के सबसे बड़े पद पर कार्य कर रहे हैं। इनका जन्म 10 जुलाई 1972 में हुआ हैं।
अभी वे गूगल के कार्यकारी अधिकारी है और उन्हें इस पद के लिए 2015 में google Company की तरफ से नियुक्त किया गया उन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा भारत में पूर्ण की है उसके बाद उन्होंने Stanford University से Engineering की डिग्री प्राप्त की उन्होंने गूगल के बहुत सारे उत्पादो के विकास में अपनी सहायता प्रदान करी है। जैसे की Google Chrome, Google drive, और Google Android, आदि। आज समय मे सुंदर पिचाई नाम का मतलब गूगल से ही लिया जाता है।
- Success Story: सरकारी नौकरी छोड़ आज कमाते है 10 लाख महीना, नाम मिलियनेयर में शामिल
- Vijay Shekhar Sharma Success Story: 14 की उम्र में 12वीं पास की, आज है 8000 करोड़ के मालिक
- Narayana Murthy Success Story: टॉयलेट साफ करने से लेकर 69 हजार करोड़ की कंपनी के मालिक बनने तक की कहानी
- Amit Bhadana Success Story: कैमरा फेस करने से लगता था डर, आज है करोड़पति YouTuber
- सरोजिनी नायडू का जीवन परिचय :- जिनकी याद में मनाया जाता है राष्ट्रीय महिला दिवस
उनके पिता का नाम रघुनाथ पिचाई है और उनकी मां का नाम लक्ष्मी पिचाई हैं। उनकी मां एक stenographer और पिता Electrical Engineering के क्षेत्र में कार्य करते थे। इनकी शादी अंजली नाम की एक लड़की से हुई और अभी इनके दो बच्चे है एक बेटी और एक बेटा बेटी का नाम काव्या और बेटे का नाम किरण पिचाई है। फिलहाल इस समय ये California के los Angeles में toss हिल्स में दस हजार square feet के बने घर में रहते हैं। भारत में प्रायः सुंदर पिचाई का नाम लोगो को प्रेरित करने के लिए किया जाता है।
गूगल संस्थापक सुंदर पिचाई की दिनचर्या
कहा जाता है की सुंदर पिचाई की दिनचर्या की शुरुआत 6:30 से 7:00 के बीच होती है। वह अपनी नींद पूरी करके इस वक्त उठ जाते है परंतु फिर भी वो अपने आप को morning person नही मानते हैं और यह बात वो अपने एक interview में कह चुके हैं। आज के digital के दौर में भी सुंदर पिचाई अंडा खाने को nonveg नही मानते है। इसलिए हर Morning में वह अंडे का ही breakfast लेते हैं। और आपको बता दे कि अधिकतर लोग प्रातः काल में अखबार यानी समाचार पत्र को पढ़ना पसंद करते हैं।
परंतु आपको बता दें कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की दिनचर्या अखबार से शुरू नहीं होती है और यह बात उन्होंने स्वयं मीडिया को एक interview में बताइ है। उन्होंने बताया कि वो Morning में टेक्निकल वेबसाइट को पढ़ना पसंद करते हैं और इसे पसंद करने वाले लोगों की सूची में Facebook के CEO Mark Zuckerberg Microsoft के CEO Satya nadella भी हैं।
दरअसल सुंदर पिचाई ने media से बात करते हुए बताया कि वह अपने पूरे दिन की शुरुआत techtime पढ़कर करते हैं techtime एक website जहा दुनिया भर की टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरें मिल जाती हैं। और इस वेबसाइट को 2005 मे गेब्ये रिवेश ने बनाया था और इसकी खासियत यह है, कि इसमें समाचारों का संक्षिप्त सारांश होता है जो कि यह क्यूरेटिव हैडलाइन के साथ होता है जो की किसी भी यूजर के पढ़ने में सक्षम बनाती है। जो भी व्यक्ति टेक्नोलॉजी को पसंद करते हैं वह यह वेबसाइट को पढ़ना ज्यादा पसंद करता है।