How to take care of electric vehicle
इलेक्ट्रिक कार मेंटेनेंस: आज के समय में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ काफी अधिक आकर्षिक हो रहें है। इस समय में पेट्रोल डीजल के भाव आसमान छू रहा हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल पेट्रोल डीजल की गाड़ियों का एक ऑप्शन बनकर आई है। आज हम आपको इलेक्ट्रिक की देखरेख करने का आसान तरीके बताएंगे।
- TVS की यह बेहरतीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में मचा देगी भौकाल, जाने कीमत और फीचर्स
- Skoda कंपनी लॉन्च करने जा रही है एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार, धांसू फिचर्स के साथ मार्केट में करेगी तबाही
- Tata Punch EV: रेंज 421 km, Top Speed 140 kmph और शानदार फीचर्स, जाने यहां से पूरी जानकारी
- भारत में लॉन्च होने जा रही एक और बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7, जानें फीचर्स और लॉन्च डेट
इलेक्ट्रिक कार मोटर का ऐसे करें देखभाल
जिस प्रकार आप लोग अपने पेट्रोल, डीजल कार की सर्विसिंग कराते हैं, उसी प्रकार से आप इलेक्ट्रिक कार के मोटर को भी समय समय पर सर्विसिंग कराते रहना हैं इसके आपके कार की बैट्री लंबे समय तक चले पाएगी और आपके कार का मोटर ठीक रहेगा। यदि आप लंबे समय तक मोटर की सर्विस नही करवाते तो यह खराब हो सकती है और आपको खर्चा उठाना पड़ सकता है।
ब्रेक का उपयोग आराम से करें
इलेक्ट्रिक कार हो या पेट्रोल, डीजल की कार हर कार में उसके ब्रेक का ठीक तरह से काम करना बहुत जरूरी होता है। अन्य कारों की तरह इलेक्ट्रिक कार के ब्रेक पेड और डिस्क की सर्विस कराना भी बहुत जरूरी है। इनकी कंडीशन आपके ड्राइविंग करने के तरीके पर निर्भर करती है। अच्छी ड्राइविंग करने वालों की कार के ब्रेक जल्दी खराब नहीं होते हैं। वहीं जो लोग तेज ड्राइविंग करते हैं।
बैटरी को ओवरचार्ज ना करें
इलेक्ट्रिक कार में सबसे जरूरी कार के बैटरी का चार्ज होना होता हैं। लेकिन क्या आपको पता है इलेक्ट्रिक कार के बैटरी को ओवरचार्ज नहीं करना चाहिए ओवर चार्ज से आपकी कार में गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। आपकी बैटरी समय से पहले ही खराब हो जाएगी इसलिए बैटरी को हमेशा 80 परसेंट तक ही चार्ज करें, ताकि आपकी कार की बैटरी भी चार्ज हो जाए और कार का कोई नुकसान भी ना हो।
गाड़ी को हमेशा छाया में पार्क करें
कार आपकी इलेक्ट्रिक हो या पेट्रोल, डीजल वाली उसका जब ख्याल नहीं रखा जाएगा उसकी उम्र लंबी नहीं हो पाएगी। पार्किंग कार के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है यदि आप अपनी गाड़ी को धूप में खड़ा कर देंगे तो उससे आपकी गाड़ी में हीट पैदा होगी और बैटरी के गर्म होने पर आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़े सकता हैं।
टायर सर्विस समय पर कराए
इलैक्ट्रिक कार के टायरों की सर्विस कराना अधिक जरूरी हैं क्योंकि इसकी बैटरी बड़ी और भारी होती है। इससे कार का वजन ज्यादा हो जाता है, जो सीधा कार के टायरों पर आता है। इसलिए कभी भी टायर रोटेशन कराना न भूलें।
इलैक्ट्रिक कार मेंटेनेंस नियम का करें उपयोग
इलेक्ट्रिक कार चलाने का मतलब ये नहीं आप बेसिक और स्टैंडर्ड कार मेंटेनेंस के नियम ही भूल जाएं ये सुनिश्चित करना जरूरी है की इलेक्ट्रिक कार में कूलेंट पर्याप्त मात्रा में हैं ताकि गाड़ी के सभी फीचर्स ठीक ढंग से अपना काम करें। इसके अलावा साल में दो बार कार के वाइपर ब्लेड्स को रिप्लेस कराएं। इलेक्ट्रिक कार होने के चलते ऑयल चेंज या स्पार्क प्लग की चिंता यूजर को नहीं करनी होगी। जब आप कोई EV लेते है तो आपको उसके साथ उसका मेंटेनेंस डायरी भी दिया जाता है उसे एक बार ध्यान से पढ़ें।
इलैक्ट्रिक कार धोने का तरीका
इलैक्ट्रिक कार धोने के लिए आपको हमेशा गैस-प्रेशर वॉशर के बजाय इलेक्ट्रिक कार वॉश मशीन की तलाश करनी चाहिए निम्न उच्च-स्तरीय दबाव बेहतर सफाई में मदद करता है। आपने वॉशरों को पानी की पतली धाराओं से दरवाजों और जूतों के किनारों को साफ करते हुए देखा होगा। हालाँकि इससे बहुत कम बार कोई समस्या आती हैं, लेकिन यह पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है। आपके पास मौजूद सभी स्वचालित फ़ंक्शन बंद कर दें ताकि कार धोते समय आपको परेशानी न हो अंत में, धोते समय या धोने के तुरंत बाद चार्ज न करें।