Hyundai is going to launch the Hyundai Nexo car in the market, know the features
Hyundai Nexo: हमारे देश में लोग Hyundai की Cars को बहुत अधिक पसंद करते हैं Hyundai कंपनी ने भारतीय बाजार में आपनी नई कार Hyundai Nexo को लांच करने तैयारी करें रही हैं आपको बता दे यह कार हाइड्रोजन से चलने वाली है। इस कार को पर्यावरण को ध्यान रखते हुए बनाया गया हैं।
Hyundai Nexo कार हाइड्रोजन से चलने वालाी कार हैं , जो हमारे पर्यावरण के लिए बहुत अच्छी रहने वाली है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कार अन्य इलेक्ट्रिक कार से काफी ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है।
- New Hyundai Creta 2024: क्या है ऑन रोड प्राइस और जानिए खास फीचर्स के बारे में
- नई Hyundai Creta 2024 की बुकिंग सिर्फ 25 हजार रुपये में शुरू
- महिंद्रा की ये 5 Door थार, मार्च से मार्केट में मचाएगी भौकाल, थार का सबसे एडवांस मॉडल
- अविश्वसनीय: जनवरी 2024 में Kia Sonet के 11530 यूनिट हुए सेल जबकि दिसम्बर 2023 में सिर्फ 10 हुए थे सेल
- Tata Punch EV: रेंज 421 km, Top Speed 140 kmph और शानदार फीचर्स, जाने यहां से पूरी जानकारी
Hyundai Nexo design
Hyundai Nexo एक हाइड्रोजन से चलने वाली कार रहने वाला हैं यह कार अन्य इलेक्ट्रिक कार से काफी ज्यादा अलग होगी यह एक 5 सीटर हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक कार है। यदि बात करें Hyundai Nexo Design की तो इस कार के एक्सटेरिरर में हमें काफी अट्रैक्टिव और स्लीक डिजाइन देखने को मिलने वाला हैं। इस कार के सामने हमें Hyundai की तरफ से काफी बढ़ा ग्रिल और LED हैडलाइट देखने को मिलता हैं। यह हाइड्रोजन से चलने वाली कार दिखने में काफी ज्यादा सिंपल और प्रीमियम रहने वाली हैं।
इसके साथ ही इस कार के हमें LED Tail Lights मिलती हैं और वहीं Wheels की बात करें तो हमें इस कार में 19 की एलॉय व्हील्स देखने को मिलती है। इंटीरियर की बात करें तो इस कार में हमें फ्यूचरिस्टिक इंटीरियर देखने को मिलता हैं। इस कार के इंटीरियर में हमें बढ़ा सा टचस्क्रीन डिस्प्ले, कंफर्टेबल सीट्स और साथ ही 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एयर प्यूरीफायर देखने को मिलने वाले हैं जो इस काफी बेहतरीन कार बनाता हैं।
Hyundai Nexo Battery
अब हम बात करते हैं Hyundai Nexo Battery इस इलेक्ट्रिक कार में हमें Hyundai की तरफ से कोई भी बैटरी देखने को नहीं मिलती हैं इस कार में हमें हाइड्रोजन ईंधन सेल देखने को मिले जाता हैं जो की हाइड्रोजन से इलेक्ट्रिसिटी जेनरेट करता है और कार को चलाने में सहयोग करेगा हैं।
इस Hyundai कार में हाइड्रोजन भरने में केवल 5 मिनिट ही लगते है। हुंडई नेक्सो में 120 किलोवॉट की मोटर दी गई हैं और यह कार 163 पीएस की पावर और 395 एनएम की Torque जेनरेट करने में सक्षम है। इस कार में हमें अन्य इलेक्ट्रिक कार से ज्यादा रेंज देखने को मिले जाती हैं। हुंडई नेक्सो में एक बार हाइड्रोजन भरने पर लगभग 613Km की रेंज देखने को मिले जाती हैं।
Hyundai Nexo Features
Hyundai Nexo में काफी बेहतरीन फीचर्स देने को मिलने वाले हैं इस कार में हम अन्य इलेक्ट्रिक कार से ज्यादा माइलेज देखने को मिलती हैं यदि इस कार के और फीचर्स की बात करें तो हमें इस कार में 12.3 इंच टच-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम साथ ही वायरलेस चार्जिंग पैड, एयर प्यूरीफायर देखने को मिलती हैं। यदि सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो हमें काफी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स साथ ही एयर बैग और 360° कैमरा भी देखने को मिले जाता हैं।
Hyundai Nexo On-Road Price
Hyundai Nexo कीमत को लेकर अभी कम्पनी ने कोई आफिशियल जानकारी नहीं दी हैं लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस कार की शुरुआती कीमत भारत के अंदर एक्स-शोरूम लगभग 65 लाख रुपए के आस-पास होने वाली हैं।