पुलवामा हमले पर बनी फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, 1 मार्च को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’: वरुण तेज और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया हैं इस ट्रेलर को सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया हैं इस फिल्म की कहानी पुलवामा हमला 2019 पर आधारित हैं।
सलमान खान ने फिल्म का ट्रेलर किया शेयर
‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ ट्रेलर की शुरुआत अर्जुन देव उर्फ वरुण तेज से होती है। जिसमें वो एक बुरा सपना देखते हुए अचानक उठ जाते हैं। आगे अर्जुन देव की एयरफोर्स जिंदगी दिखाई जाती हैं। ट्रेलर में मानुषी छिल्लर भी दिखाई देती हैं, जो फिल्म में एक रडार कंट्रोलर का किरदार निभाती हैं। इस फिल्म में वरुण तेज, मानुषी और अन्य अफसरों के साथ देश के लिए एक मिशन पर जाते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलता हैं।
- Crakk – Jeetega To Jiyega Trailer : विद्युत के साथ अर्जुन रामपाल उतरेंगे एक्शन के मैदान मे, कौन गाड़ेगा ज्यादा झंडे
- Shaitaan movie teaser – अजय देवगन की शैतान मूवी में आर माधवन बनेगें साइको किलर, 20 साल बाद ज्योतिका की बॉलीवुड बापसी
- Vidyut Jammwal को Crakk का प्रमोशन करना पड़ा भारी, फैंस ने किया ट्रोलर्स, जानिए वजह
- Top 5 Underrated Bollywood Movies of the Last Decade
1 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ फिल्म में वरुण तेज का किरदार कैप्टन अभिनंदन वर्धमान से प्रेरित हैं। कैप्टन अभिनंदन, पुलवामा अटैक के बाद की गई एयरस्ट्राइक का हिस्सा थे। उन्होंने एक पाकिस्तानी F-16 विमान को एयरस्ट्राइक में मार गिराया था।
पुलवामा अटैक कब हुआ
14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक आत्मघाती हमलावर ने आईईडी से भरी बस के साथ सीआरपीएफ की गाड़ियों को निशाना बनाया था। इस आतंकी घटना में 40 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे। इसके चलते ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ की टीम ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को इस साल 14 फरवरी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
मानुषी छिल्लर ने ट्रेलर रिलीज पर की खुशी जाहिर
मानुषी छिल्लर ने कहा- जैसे ही मैंने ट्रेलर देखा, मेरा दिल आभार से भर गया। मैं तहे दिल से अपने डायरेक्टर, को-एक्टर और क्रू का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। ये मेरी एक्टिंग जर्नी का बेहद अहम पड़ाव है। ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ के साथ, मैं तेलुगु सिनेमा के दर्शकों के साथ दिल से जुड़ाव बनाने के लिए काफी एक्साइटिड हूं।
Team #OperationValentine is all set to kickstart the excitement in Andhra Pradesh! ❤️🔥
Meet the team in your cities on Feb 21st, 22nd, and 23rd for an unforgettable experience! 💥#OPVonMarch1st pic.twitter.com/VijRuDZW3B
— Movies4u (@Movies4uOfficl) February 20, 2024
वरुण तेज फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़कर बहुत गर्व महसूस हुआ था
एक इंटरव्यू में जब वरुण से पूछा गया की उन्हें इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़कर कैसा लगा, तो उन्होंने कहा- ये फिल्म ‘पुलवामा अटैक’ पर आधारित हैं मुझे पहले से इस घटना के बारे में मालुम था, लेकिन यह स्क्रिप्ट पढ़ करे और भी जानकारियों का पता चला। फिल्म की कहानी में एयरफोर्स पायलट की जिंदगी के बारे में दिखाया गया है।
जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी मुझे बहुत इंस्पिरेशन मिला वह लोग कितने सेल्फलेस होते हैं। यदि मैं अपनी बात करूं, मैं खुद के, अपनी फैमिली के, अपने परिवार के बारे में ही सोचता हूं। लेकिन वहीं एक सोल्जर पूरे देश को अपनी फैमिली मानते हैं। वो खुद के लिए नहीं बल्कि लोगों के लिए जीते हैं। इसलिए वे बॉर्डर पर हमारी रक्षा करने के लिए तैनात रहते हैं, और समय आने पर लड़ते भी हैं।