Google Play Store को तबाह करने, लॉन्च हो गया मेड इन इंडिया App Store जाने क्या हैं इसमें खास
Indus Appstore Phone pe: दोस्तों यदि आप भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन का यूज करते हैं तो यह खबर आपके लिए बड़ी खुशखबरी होने वाली हैं क्योंकि डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म PhonePe 21 फरवरी को मेड इन इंडिया ऐप स्टोर लॉन्च करने वाला हैं। केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव PhonePe के इस Indus App Store का उद्घाटन कर रहे है।। फोनपे का यह ऐप सीधी गूगल के प्ले स्टोर को टक्कर देने वाला हैं।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन के ऐप स्टोर के लिए लोगों के पास अभी तक सिर्फ गूगल प्ले स्टोर ही ऑप्शन था। जब भी किसी एंड्रॉयड यूजर्स को किसी ऐप की। आवश्यकता होती तो सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर ही जाना पड़ता था। लेकिन। अब ऐसा नहीं होने वाला अब गूगल को बड़ा झटका लगने वाला हैं। ऐसा इसिलए होने वाला हैं क्योंकि आज ही के दिन यानि 21 फरवरी 2024 के बाद गूगल को टक्कर देने के लिए एक नया ऐप स्टोर लॉन्च होने जा रहा हैं।
- OpenAI ने Chat-gpt के बाद लॉन्च किया Sora Text-To-Video, बदल जाएगा वीडियो बनाने का तरीका
- Bard का बदल गया नाम, Google ने लॉन्च किया Gemini Advanced, जानिए क्यों है खास
- Apple Vision Pro: 3 लाख का Apple Vision Pro और रिपेयरिंग में लगेंगे 2 लाख
- Data Leak – 75 करोड़ भारतीयों का डेटा 2.5 लाख में मिल रहा है, कहीं आपका नाम भी तो नही, ऐसे देखें
- DeepFake: क्या है डीपफेक, जिससे आधी दुनिया हो गई है परेशान, विस्तार से जानें
गूगल प्ले स्टोर की मोनोपॉली अब खतरे में होती नजर आ रही है। क्योंकि अब डिजिटल पेमेंट ऐप्लिकेशन PhonePe मेड इन इंडिया ऐप स्टोर लॉन्च करने वाली हैं। PhonePe 21 फरवरी को एंड्रॉयड बेस्ड ऐप स्टोर को यूजर्स के लिए लांच करने जा रही है। केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनीकुमार वैष्णव PhonePe के Indus App Store का उद्घाटन करने वाले हैं। उद्घाटन होने के बाद app स्टोर लाइव हो जाएगा उसके बाद सब इस्तेमाल कर सकते है।
एंड्रायड सिस्टम के लिए ऐप डाउनलोड करने के लिए यूजर्स के लिए पास अभी तक केवल Google Play Store का ही ऑप्शन था । यही कारण हैं ऐप स्टोर करने के लिए वह डेवलपर्स से मनमानी फीस लेता था। फोनपे के ऐप स्टोर आने के बाद अब एंड्रॉयड यूजर्स के पास एक और डाउलोडिंग ऐप का ऑप्शन होगा।
🚨 PhonePe launches Indus Appstore, a made in India rival to Google Play Store. pic.twitter.com/rcbWZJDa9X
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) February 21, 2024
डेवलपर्स ने नहीं वसुला जाएगा कोई कमीशन
Indus एक मेड इन इंडिया ऐप स्टोर होने वाला हैं। इस ऐप को खासतौर पर इंडियन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया हैं। इस ऐप स्टोर में लॉन्च के साथ ही यूजर्स को 300 से अधिक डेवलपर्स के ऐप मौजूद मिलने वाले हैं। साथ ही फोनपे डेवलपर्स को अपने प्लेटफॉर्म से जुड़ने के लिए दमदार ऑफर भी दे रहा हैं। कंपनी ने बताया की ऐप स्टोर पर ऐप्स लिस्ट करने लिए पहले साल डेवलपर्स से किसी भी तरह की कोई फीस नहीं ली जाएगी। मतलब डेवलपर्स के लिए पहले साल यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह फ्री होगा होने वाला है।
#IndusAppstore– Made in India, Made for you.
Get AI Driven personalised recommendations based on who you are, your location and many more. #IndiaKaAppstore pic.twitter.com/sLJ2VAbH9K
— Indus Appstore (@IndusAppstore) February 21, 2024
Indus Appstore फोनपे कितनी भाषा में होगा
Indus Appstore में PhonePe ने कुल 12 भाषाओं के साथ लांच किया हैं। इसमें एंड्रॉयड यूजर्स को अंग्रेजी, हिन्दी, मलयालम, मराठी और तमिल जैसी भाषाओं में ऐप्स मिलेगा। लॉन्च से पहले कई डेवलपर्स ने अपने ऐप्स को Indus App में लिस्ट करें दिया हैं। Flipkart, Ixigo, Domino’s Pizza, JioMart, Snapdeal, और भी काफी ऐप इसमें शामिल होने वाले हैं।