एक Gay, जो चलाता है 2500 करोड़ का बिजनेस, लड़के है पसंद, पापा से कहने से डरता था
आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे इंसान की जर्नी के बारे में जो एक GAY है लेकिन उसका अपना 2500 करोड़ का बिजनेस है। यह एक ऐसे इंसान की कहानी है जिसे अक्सर लोग ये कहते थे की तुम gay क्यों हो ओर तुम्हे तो बहुत सारी लड़कियां मिल जाएंगी क्योंकि तुम तो गुड लुकिंग हो लेकिन तुमको लडको में क्यों इंटरेस्ट है। ये सवाल अक्सर उससे पूछा जाता था जिस शक्श का नाम है पारस तोमर जो की पहले एक न्यूज रिपोर्टर, टेलीविजन प्रसेंटर, एक्टर, और अब एक बिजनेसमैन है। पारस ने एक शार्ट फ़िल्म भी बनाई है, तो आइए जानते है पारस तोमर की जर्नी के बारे में की बो कैसे एक बिजनेस मैन बने।
- Business Idea: कम इन्वेस्टमेंट में शुरू करें ये 10 बिजनेस, कमाई होती है 1 लाख महीना
- Duniya ke 10 Sabse Amir Aadmi । दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी
- Success Story: सरकारी नौकरी छोड़ आज कमाते है 10 लाख महीना, नाम मिलियनेयर में शामिल
- Vijay Shekhar Sharma Success Story: 14 की उम्र में 12वीं पास की, आज है 8000 करोड़ के मालिक
- Amit Bhadana Success Story: कैमरा फेस करने से लगता था डर, आज है करोड़पति YouTuber
पारस तोमर की कहानी
बात करे पारस के परिवार की तो उनके पिता एक फौजी थे और उनका परिवार खुले विचारों वाला था, बो इन चीजों में जायदा भेद भाव नहीं करते थे लेकिन फिर भी पारस का कहना है की उनके पिता को इस बात का थोड़ा बहुत धक्का लगा था की उनका बेटा GAY है लेकिन उनके पिता ने पारस को कहा की ये एक जिंदगी का चरण है धीरे धीरे चला जाएगा लेकिन पारस जानते थे की ये कोई जिंदगी का चरण नही है। लेकिन पारस का कहना है कि किसी को उसकी Sexuality से नही बल्कि उसके काम से जाना जाता है
मात्र 16 से 17 साल की उमर में ही पारस ने कमाना स्टार्ट कर दिया था। वह उस समय न्यूज रिपोर्ट का काम करते थे और 16 साल की उमर में ही अमिताब बच्चन और अमीर खान, अक्षय कुमार, के साथ नेशनल टीवी पर बो चिलिंग कर रहे थे, पारस का कहना है की उस समय ऐसा कोई नही था जो 16 साल की उमर में इतने बड़े स्टार्स के साथ मजे ले रहा हो।
और पारस का कहना है की लोग उनकी पीठ पीछे ये बोले कि पारस GAY है इससे पहले उन्होंने खुद बोल दिया था की बो GAY है। पारस का कहना है की लोगों को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए न की अपनी Sexuality पर
पारस की बिजनेस जर्नी
पारस का कहना है की जब बो टेलीविजन शोज और रिपोर्टर का काम करते थे तो इस वक्त उनके मुंह पर बहुत सारे पिंपल्स थे लेकिन उनको इससे कोई फर्क नही पड़ता था और बाद में उन्होंने इसके बारे में बहुत रिसर्च भी की ओर 2018 में बो ऐसे पहले इनफ्लुएंसर थे जो की टिक टोक पर चेहरे पर दाग धभे, और पिंपल्स हटाने के लिए विडियोज बनाते थे और फिर उन्होंने 2019 में अपना खुद का ब्रैंड पारस के नुस्ख़े लॉन्च किया और आज उनका 2500 करोड़ का ब्रैंड है जिसमे बो दाग धब्बे और सिकिन से रिलेटेड प्रॉडक्ट बेचते है जो की आयुर्वेदिक होते है और पारस का कहना है अगर उनके चेहरे पर इतने सारे पिंपल्स नही होते तो आज उनका ये ब्रांड नहीं होता
पारस की बिजनेस को लेकर राय
पारस एक बिजनेस मैन है जिनका 2500 करोड़ का बिजनेस है और उनका कहना है की पहले के टाइम में आप को बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत सारी फंडिंग और स्टोर बगेरा चाहिए होते थे लेकिन आज के टाइम में इन सब चीजों की आप को जरूरत नहीं है। आज के टाइम में आप सिर सोशल मीडिया की मदद से ही 100 करोड़ की कंपनी बना सकते हो और पारस का कहना है की अगर आपको अपना ब्रैंड बनना है तो सबसे पहले आपको ट्रस्ट बनाना बहुत जरूरी है। जब लोगों को आप पर और आपके ब्रैंड पर ट्रस्ट होगा तभी बो आपका सामान खरीदेंगे।
पारस की GAY के ऊपर मूवी
पारस ने GAY के ऊपर एक शर्ट फिल्म बनाई जिसका नाम बेबी स्टेप्स था और उस मूवी को बनाते समय उन का कहना है की इस शॉर्ट फिल्म के लिए उनके पास जितने भी स्क्रिप्ट्स आए उनमें बहुत ही रोना धोना और मार पीट थी और मुझे कोई प्यार नही करता ये सब था लेकिन पारस का कहना है की उन्हे ये सब नहीं चाहिए था उन्हे सिर्फ सिम्पल मूवी बनानी थी जिसमे सिर्फ लव हो और बो भी GAY LOVE स्टोरी और उन्हे पता था की लोग इसमें में भी बहुत कुछ कहेंगे कुछ लोगों को अच्छा लगेगा तो कुछ मजाक उड़ायेंगे लेकिन पारस को इसकी कोई परवाह नही थी और उन्होंने मूवी बनाई।
तो आज हम ये कह सकते है की पारस ने ये न सोच कर की बो एक GAY है लोग उन्हें किया कहेंगे बल्कि उन्होंने इसे एक्सेप्ट किया और आज बो एक सेक्सेक्फुल बिजनेस मैन है पारस ने ये ठीक ही कहा है की लोगों को उनके जेंडर से नही बल्कि उनके काम से पहचाना जाता है ।