Ajay Nagar: कैसे बने इंडिया के टॉप यूट्यूबर में से एक, छप्पर फाड़ करते हैं कमाई
Ajay Nagar (Carryminati) Success Story in Hindi: इंडिया के टॉप यूट्यूबर में शामिल अजय नगर (Carryminati) का जन्म साल 1999 में 12 जून के दिन शनिवार को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था। साल 2024 के अनुसार इनकी उम्र 24 साल है। यह यूट्यूब पर अपना चैनल चलाते हैं, जिसका नाम कैरी मिनाती है, जहां पर यह बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग और लोगों को पसंद आने वाले रोस्टिंग वीडियो अपलोड करते हैं। रोस्टिंग वीडियो का मतलब होता है किसी व्यक्ति का मजेदार अंदाज में मजाक उड़ाना। इन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई हरियाणा के ही फरीदाबाद के डीपीएस स्कूल से पूरी की हुई है। चलिए Ajay Naagar Success Story अब पढ़ते हैं।
ये भी बढ़े –
- Ankit Baiyanpuria Biography in Hindi
- Karsanbhai Patel Success Story
- Ritesh Agarwal: 18 साल की उम्र में छोड़ी पढ़ाई,27 साल की उम्र में कड़ी मेहनत करके खड़ी की करोड़ों की कंपनी
Ajay Naagar Success Story in hindi
अजय नागर अर्थात कैरी मिनाती का जन्म एक गुर्जर परिवार में हुआ था। इन्हें बचपन से ही फुटबॉल खेलने का काफी ज्यादा शौक था और बाकी समय में यह घूमना पसंद करते थे। इन्होंने सिर्फ 12वीं तक की पढ़ाई की हुई है, परंतु आज इन्होंने इतनी ज्यादा सफलता हासिल कर ली है कि लोग इनकी पढ़ाई नहीं बल्कि इनकी टोटल प्रॉपर्टी को देखते हैं।
अजय बचपन से ही कुछ ना कुछ क्रिएटिव करने के बारे में सोचते थे और इसलिए उन्होंने 10-12 साल की उम्र से ही अपने दोस्तों के मोबाइल और साइबर कैफे में यूट्यूब और इंटरनेट की छानबीन करना शुरू कर दिया था। यही वह समय था जब उन्हें यूट्यूब के बारे में जानकारी हुई और यह पता चला कि कैसे यूट्यूब से लोग अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं और प्रसिद्धि भी हासिल कर रहे हैं।
दूसरे यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर से प्रोत्साहन लेकर के अजय ने भी अपना पहला यूट्यूब चैनल क्रिएट किया जिसका नाम उन्होंने stealth fearzz रखा। इस पर वह टिप्स एंड ट्रिक्स के वीडियो अपलोड करते थे। हालांकि बीच-बीच में उन्होंने अन्य कई चैनल का निर्माण भी किया परंतु कोई भी चैनल ज्यादा नहीं चला, परंतु इसके बावजूद अजय निराश नहीं हुए।
एक बार फिर की शुरुआत
एक बार फिर से अजय ने अपनी कमर कसी और यूट्यूब पर एक और चैनल बनाया। इस चैनल को इन्होंने साल 2012-13 में बनाया था। चैनल का नाम addicted A1 था। अजय इस चैनल पर अपने द्वारा जो गेम खेली जाती थी उसके रिकॉर्ड वीडियो और बॉलीवुड एक्टर की मिमिक्री की वीडियो बनाकर के अपलोड करते थे, परंतु तब के समय इंडिया में इंटरनेट यूजर ज्यादा नहीं थे और ना ही ज्यादा लोग इस प्रकार के वीडियो को देखना पसंद करते थे। यही कारण है कि एक बार फिर से अजय के हाथ कोई भी सफलता नहीं लगी।
ऐसे मिला रोस्टिंग का आईडिया
अजय लगातार यूट्यूब पर अन्य वीडियो देखते थे, जिसमें वह जानने का प्रयास करते थे कि, आखिर यूट्यूब पर कौन से टॉपिक पर वीडियो बनाया जाए, जो चल जाए। ऐसे में एक दिन उनकी नजर एक अंग्रेजी भाषा में आने वाले यूट्यूब चैनल पर पड़ी, जिनका नाम leafyishere था। इस चैनल पर रोस्ट कॉन्सेप्ट के गेमिंग वीडियो को अपलोड किया जाता था और लोग वीडियो को काफी ज्यादा पसंद भी करते थे और तब के समय में यह चैनल काफी ज्यादा पॉपुलर भी था। बस यही से अजय को एक नए यूट्यूब चैनल का आईडिया मिला, क्योंकि उन्हें रोस्टिंग कॉन्सेप्ट काफी ज्यादा पसंद आ गया था और इसके बाद वह रोस्टिंग वीडियो क्रिएट करना शुरू कर चुके थे।
इसी बीच अजय के द्वारा बीवी की वाइन का एक रोस्ट वीडियो क्रिएट किया गया और इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया गया, जिसे एक-दो दिन तो कोई खास रिस्पांस नहीं मिला परंतु एक हफ्ते के बाद जब अजय ने अपने इस वीडियो को देखा तो वह आश्चर्यचकित रह गए, क्योंकि वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो चुकी थी और कई लोगों ने वीडियो को पसंद किया और इसकी वजह से अजय के यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर भी तेजी के साथ बढ़ने लगे। हालांकि इस वीडियो का भुवन बम के फॉलोअर के द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध किया गया, जिसका फायदा अजय को मिला। यहां तक की खुद भूवन ने सामने आकर के अजय का सपोर्ट किया।
इसके बाद तो अजय की हिम्मत बढी और उन्होंने तेजी से इंटरेस्टिंग रोस्टिंग वीडियो बनाना शुरू किया और अपने चैनल पर अपलोड किया जिसे लोग लगातार पसंद करते थे और धड़ाधड़ उनके चैनल के सब्सक्राइबर भी बढ़ते गए। हालांकि एक समय ऐसा भी आया, जब इनके चैनल पर तीन कॉपीराइट स्ट्राइक आ चुकी थी, परंतु अजय अर्थात कैरी मिनाती के फॉलोअर ने स्ट्राइक लगाने वाले चैनल baap of bakchood को ढंग का जवाब दिया जिसके बाद अजय के चैनल से स्ट्राइक हटा ली गई।
इसके बाद तो कैरी मिनाती ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, जिसका परिणाम यह हुआ कि, आज कैरी मिनाती इंडिया के टॉप Youtube कंटेंट क्रिएटर में शामिल हो चुके हैं और उनकी संपत्ति 20 करोड़ से भी ज्यादा हो चुकी है। यह सब इन्होंने सिर्फ 24 साल की उम्र में ही हासिल कर लिया है, जिसे हासिल करने में कई लोगों को 50 साल का समय लग जाता है, तो कई लोग जिंदगी भर इतनी संपत्ति को हासिल नहीं कर पाते हैं।
Carryminati Youtube Channel
इन्होंने यूट्यूब पर अपना चैनल 30 अक्टूबर 2014 में बनाया था जिस पर अभी तक टोटल
3,611,478,538 ब्यूज आ चुके हैं। सब्सक्राइबर की बात करें तो आर्टिकल लिखे जाने तक इनके यूट्यूब चैनल पर 41.3 मिलियन सब्सक्राइबर है और तकरीबन 192 वीडियो यह अपने यूट्यूब चैनल पर अभी तक अपलोड कर चुके हैं। यूट्यूब के अलावा कैरी मिनाती सोशल मीडिया जैसे कि इंस्टाग्राम पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। आप चाहे तो वहां पर उनसे कनेक्ट हो सकते हैं।
Carryminati Networth
साल 2024 के आंकड़े के अनुसार कैरी मिनाती की टोटल संपत्ति 6 मिलियन डॉलर के आसपास में है जो कि भारतीय रुपए में तकरीबन 50 करोड रुपए होती है। इनकी कमाई का मुख्य जरिया यूट्यूब वीडियो पर आने वाली एडवर्टाइजमेंट है, साथ ही यह ब्रांड प्रमोशन और कोलैबोरेशन वीडियो से भी पैसा कमाते हैं। इसके अलावा कई सेमिनार भी अटेंड करते हैं जिससे इनकी कमाई होती है।