Amit Bhadana: कैमरा फेस करने से लगता था डर, आज है करोड़पति YouTuber, पढ़िए अमित भड़ाना की सक्सेस स्टोरी
Amit Bhadana Success Story: देश के दिल्ली के जोहारीपुर नाम के एक गांव में साल 1994 में 7 सितंबर के पिता नरेंद्र भड़ाना के घर में एक ऐसे बच्चे का जन्म हुआ, जो आगे चलकर के इंडिया का टॉप Youtube कंटेंट क्रिएटर बना। हम बात कर रहे हैं प्रोफेशन से यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर अमित भड़ाना की जो कि गुर्जर समुदाय से तालुकात रखते हैं। इनका एक भाई भी है जिसका नाम सुमित भड़ाना है।
अमित भड़ाना बचपन में पढ़ने में काफी ज्यादा तेज थे। हालांकि इनका परिवार साधारण था। यह आगे चलकर के एक वकील बनना चाहते थे परंतु अपने मजाकिया स्वभाव की वजह से यह हमेशा ही लोगों को हंसाने में सफल होते थे और शायद इन्हें यह पता नहीं था कि अपने इसी स्वभाव की वजह से ही यह आगे चलकर कम उम्र में ही करोड़पति बनने में सफल हो जाएंगे।
साल 1999 का समय अमित भड़ाना के लिए काफी मुश्किल भरा था, क्योंकि यही वह साल था जब मिडिल क्लास से तालुकात रखने वाले अमित भड़ाना के पिताजी की मृत्यु हो गई थी। उस समय अमित भड़ाना की उम्र मुश्किल से मुश्किल 5 से 6 साल थी। पिता की मृत्यु होने के बाद अमित के चाचा और दादी ने इनकी देखभाल की। घर में बड़ा होने की वजह से बचपन में ही इन्हें इनकी जिम्मेदारियो का एहसास होने लगा था।
ये भी पढ़ें –
- Ankit Baiyanpuria Biography in Hindi
- Ajay Nagar (carryminati): कैसे बने इंडिया के टॉप यूट्यूबर में से एक, छप्पर फाड़ करते हैं कमाई
- Karsanbhai Patel Success Story: कैसे बना दिया इतना बड़ा “Nirma” Washing Powder को इतना बड़ा Brand
ऐसे शुरुआत हुई कामयाबी मिलने की – Amit Bhadana Success Story in hindi
ग्रेजुएशन की पढ़ाई कंप्लीट करने के पश्चात Amit Bhadana के द्वारा कानून के एक कॉलेज में एडमिशन लिया गया। यह अपनी छुट्टी के दौरान फेसबुक पर वीडियो अपलोड करते थे। इनके एक वीडियो को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया और अमित भी इससे काफी ज्यादा प्रसन्न हुए, तभी इनके एक दोस्त ने इन्हें फेसबुक पर वीडियो अपलोड करने के लिए प्रोत्साहन दिया।
इसके बाद अमित भड़ाना ने लगातार फेसबुक पर वीडियो अपलोड करना चालू कर दिया। इनके द्वारा फिल्म बॉर्डर पर भी एक वीडियो बनाया गया था। यह वीडियो भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया। अच्छा रिस्पांस मिलने के पश्चात इन्होंने अलग-अलग प्रकार के वीडियो और कंटेंट को क्रिएट करने का फैसला किया।
इसके बाद इन्होंने सोचा कि क्यों ना ऐसा कंटेंट बनाया जाए जिसे लोग अपने परिवार के साथ बैठकर देख सके और फिर इन्होंने हरयाणवी लैंग्वेज में वीडियो क्रिएट करना शुरू किया जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और इस प्रकार से वर्तमान में इनके यूट्यूब चैनल पर आर्टिकल लिखे जाने तक 1 करोड़ 48 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं।
हासिल हुआ दादा साहब फाल्के अवार्ड
एक इंटरव्यू में Amit Bhadana के द्वारा स्वीकार किया गया था कि, उन्हें इंटरनेट पर अधिकतर ऐसे ही कंटेंट दिखते थे, जिसमें अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल होता था और कंटेंट में देसी स्टाइल कहीं नजर ही नहीं आता था। इसलिए उन्होंने देसी स्टाइल में वीडियो क्रिएट करने के बारे में सोचा। अमित के द्वारा देशी अंदाज में बहुत से वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किए गए जिसका पॉजिटिव रिजल्ट उन्हें मिला।
शायद इसका कारण यह भी हो सकता है कि देश में आधे से ज्यादा आबादी गांव में निवास करती है जिन्हें देसी अंदाज में बनाए गए वीडियो काफी ज्यादा पसंद आते हैं। आप इनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि, वीडियो अपलोड करने के थोड़े समय के बाद ही इनका वीडियो ट्रेंडिंग वीडियो की लिस्ट में शामिल हो जाता है और वीडियो को मिलियन से ज्यादा लोगों के द्वारा देखा जाता है।
अपनी लोकप्रियता की वजह से ही अमित को दादा साहेब फाल्के अवार्ड भी मिल चुका है। यह अवार्ड Youtube क्रिएटर आफ इंडिया के नाम से इन्हें हासिल हुआ था। इनके वीडियो की जो स्क्रिप्ट होती है, वह कोई और नहीं बल्कि अमित भड़ाना के द्वारा खुद ही लिखी जाती है और इनका एक दोस्त शूटिंग करने में इनकी सहायता करता है। इसके बाद वीडियो की पूरी एडिटिंग भी अमित ही करते हैं।
9 साल पहले हुई थी सफर की शुरुआत
Amit Bhadana Success Story in hindi – इन्होंने यूट्यूब पर अपना चैनल साल 2012 में बनाया था, जिसका नाम इन्होंने अमित भड़ाना ही रखा था। हालांकि उस समय यह यूट्यूब पर रेगुलर काम नहीं करते थे, परंतु जब इन्हें अपने वीडियो से अच्छा रिस्पांस मिलने लगा, तो इन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर के रेगुलर वीडियो क्रिएट करना चालू किया और रोज कम से कम एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू किया।
वर्तमान में अमित भड़ाना एक ब्रांड बन चुके हैं जिनके वीडियो पर 1 ही घंटे में मिलियन व्यूज आ जाते हैं। इनकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि कई बॉलीवुड के दिग्गज भी इनके सामने फेल है। अमित लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं। इसके अलावा इनकी धर्म में भी काफी ज्यादा रुचि है।