Ankit Baiyanpuria 75 Days Hard Challenge के लिए मशहूर अंकित बैयानपुरिया फिटनेस ट्रेनर होने के साथ सोशल मीडिया influencer भी है। अंकित बैयानपुरिया सुर्खियों में तब आये जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में 1 अक्टूबर 2023 को आमंत्रित किया।
अंकित बैयानपुरिया का शुरुआती जीवन काफी कठिनाइयों से भरा रहा है, उनके पिता एक किसान है वहीं माता एक गृहिणी। अंकित बैयानपुरिया का बचपन काफी गरीबी में बीता, घर की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
हाल ही में अंकित बैयानपुरिया ने Fortuner Car ली है जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। आईये जानते है अंकित बैयानपुरिया के बारें में विस्तार से:
कौन है अंकित बैयानपुरिया और कैसा रहा उनका शुरुआती जीवन
अंकित बैयानपुरिया सोशल मीडिया पर काफी प्रख्यात हो चुके है एवं देश विदेश से तमाम फिटनेस enthusiasts उन्हें फॉलो करते है। वे फिटनेस ट्रेनर होने के साथ साथ एक पहलवान है और उनका खुद का एक यूट्यूब पर चैनल भी है। उन्होंने 75 days चैलेंज को काफी शिद्दत से पूरा किया जिसके कारण उन्हें देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी काफी सराहा था एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में आमंत्रित भी किया।
अंकित बैयानपुरिया का जन्म बयानपुर, सोनीपत, हरियाणा में 31 अगस्त को एक गरीब परिवार में हुआ। घर की आर्थिक हालत सही नहीं होने के कारण उन्हें अपनी प्राथमिक शिक्षा उनके गाँव के गवर्नमेंट हाई स्कूल, बयानपुर से करनी पड़ी हालांकि वे अपनी हायर सेकेंडरी की पढाई के लिए वर्ष 2013 में सोनीपत चले गए थे।
अंकित बैयानपुरिया का पहलबानी की तरफ रुझान
हरियाणा की भूमि अब तक न जाने कितने पहलबानों को जन्म दे चुकी है और उनमें से एक अंकित बैयानपुरिया भी है। एक तरफ वे नौवीं कक्षा में पढ़ रहे थे वहीं दूसरी और उनका रूझान पहलबानी की तरफ भी था। उनके पिता की भी खेलों में काफी रूचि थी और अंकित बैयानपुरिया भी पूरी मेहनत से अभ्यास किया करते थे।
उनको हमेशा से पढाई से ज्यादा रूचि पहलबानी में थी और मौका मिलते ही वे अखाड़ों का रूख कर लिया करते थे। हँलांकि खेल को प्राथमिकता दे पाना उनके लिए कहीं से कहीं तक आसान नहीं था, कारण था उनकी कमजोर आर्थिक स्थिति जिसके चलते उन्हें 12वीं के बाद ही मजदूरी भी करनी पड़ी थी।
Zomato डेलिवरी बॉय अंकित बैयानपुरिया
अंकित बैयानपुरिया का जीवन काफी संघर्षों से भरा था, उन्होंने बी.ए की डिग्री तो प्राप्त कर ली थी लेकिन अब भी उनके सामने नौकरी का कोई विकल्प नज़र नहीं आ रहा था। ऐसे में उन्हें मजदूरी करनी पड़ी फिर Zomato कंपनी में खाना डिलीवर करने डेलिवरी बॉय बन गए। Zomato में उन्हें करीब 12 घंटे काम करना पड़ता था जिसके चलते वे पहलबानी के लिए भी ज्यादा समय नहीं निकाल पाते थे।
कुछ दिन तक ऐसा चलता रहा फिर उन्होंने अपनी नौकरी के साथ ही वर्ष 2017 में यूट्यूब पर एक चैनल बनाया जिसका नाम उन्होंने Haryani Khagad रखा। शुरुआत में यूट्यूब पर भी ज्यादा व्यूज़ नहीं आ पाते थे और न ही लोगों का उतना अच्छा रेस्पांस आ रहा था जिसके चलते अंकित बैयानपुरिया काफी परेशान रहे पर उनके हौसले पस्त नहीं हुए। उन्होंने जल्द ही उस चैनल को एक फिटनेस चैनल में बदल दिया और लॉकडाउन के दौरान निरंतर वीडियो अपलोड करते रहे।
कैसे पूरा किया अंकित बैयानपुरिया ने 75 Days Hard Challenge
फिटनेस का यूट्यूब चैनल बनाने के साथ उनका रूझान कुश्ती की तरफ बढ़ने लगा था और उन्होंने कृष्ण पहलबान से ट्रेनिंग लेनी भी शुरू कर दी और बहुत जल्द वे कुश्ती की प्रतियोगिताओं में शामिल होने के काबिल भी हो गए। साथ ही में उन्होंने अपनी बॉडी-बिल्डिंग पर भी अच्छा ध्यान दिया और इन सब के बीच उन्हें एंडी फ्रिसेला का 75 Days Hard चैलेंज का वीडियो दिखा और उन्होंने उसे पूरा करने का पूरा मन बना लिया था।
वे निरंतर दिन-प्रतिदिन चुनौतियों को पार करते चले गए यूट्यूब पर सारी अपडेट शेयर करते रहे। 75 Days चैलेंज पूरा करने पर उन्हें बहुत प्रसिद्धि मिली एवं उनके फॉलोवर्स की संख्या भी सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से बढ़ने लगी थी।
Ankit Baiyanpuria ने कैसे खरीदी Fortuner कार और क्या है उनकी Income
कहा जाता है की जब हौसले बुलंद हो और परिवर्तन लाने के लिए व्यक्ति पूर्ण समर्पण कर दे तो उसे सफलता जरूर मिलती है। ऐसी ही कहानी है अंकित बैयानपुरिया की जिन्होंने कुछ वर्षों पहले तक सोचा भी नहीं होगा की वे इतना विख्यात हो पाएंगे और fortuner जैसी महंगी गाड़ी भी कभी खरीद पाएंगे।
हाल ही में अंकित बैयानपुरिया ने कार खरीदी है और उन्होंने कार के साथ अपनी कुछ खास तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की है। अंकित बैयानपुरिया का ये सफर आसान नहीं रहा लेकिन उनकी लगन और सही समय पर सही चीजों के चुनाव के चलते आज वे अपने घर की स्थिति बदलने में सक्षम रहे है वहीं पूरे देशभर में फिटनेस के प्रति जागरूकता रखने वाले लोग उन्हें अपनी प्रेरणा मानते है। अंकित बैयानपुरिया की कुल नेटवर्थ वर्ष 2023 में 5 करोड़ रूपये है।