asha worker recruitment – Apply for asha worker jobs
बेसब्री से ASHA Recruitment 2024 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हुआ है, हर वार्ड में एक आशा कार्यकर्ता तैनात करने के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। तो आईये जानते हैं की क्या है आशा भर्ती, कौन कर सकता है आवेदन, क्या है इसकी योग्यताएं और इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी।
आपकी सेहत कि साथी: आशा
ASHA (Accredited Social Health Activist) सरकार की एक ऐसी योजना जिसका उद्देश्य था राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को भारत के हर कोने तक पहुंचाना इससे न सिर्फ लोगो तक स्वास्थ्य संबंधित सही जानकारी पहुंचेगी साथ ही महिलाओं को रोज़गार भी मिलेगा।
गांव के ऐसे पिछड़े इलाके जहां सुविधाएं उपल्ब्ध नहीं है और न ही कोई जानकारी है ऐसे में उनके लिए उम्मीद की किरण बनती है – ASHA. खासकर महिलाओ एवं बच्चों के सवास्थ्य का ख्याल रखना इनका प्राथमिक उद्देश्य होता है। महिलाओ को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें गर्भावस्था, सुरक्षित डिलीवरी, ब्रेस्ट फीडिंग जैसी कई जानकारी आशा द्वारा पहुंचाई जाती है।
Qualifications Required for ASHA Recruitment 2024: क्या हैं आशा के लिए योग्यताएँ और पात्रता?
Congratulations to all ASHA workers for receiving @WHO Director-General's Global Health Leaders' award for their crucial role in ensuring access to primary health care services to rural communities. @MoHFW_INDIA
— National Health Portal (@NHPINDIA) May 24, 2022
#WHA75 pic.twitter.com/uryvCBnYjR
आशा के आवेदन देने से पूर्व आप ये जांच ले की आप Asha Eligibility Criteria को पुरा करते है या नहीं, ध्यान रखें की आप निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करने के पश्चात ही आशा के लिए आवेदन कर सकेंगे जो की कुछ इस प्रकार है।
- उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं कक्षा) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
- आवेदक जिस क्षेत्र के लिए आवेदन करता है उसी वार्ड का निवासी होना चाहिए।
- उम्मीदवार की उम्र न्युनतम 25 साल और अधिकतम 45 साल होनी चाहिए।
- जिन उम्मीदवार के पास मान्य संस्थान से जन स्वास्थ्य में प्रमाण पत्र होगा उन्हे प्राथमिकता दी जाएगी l
- याद रखे अंतिम फैसला इंटरव्यू और शॉर्टलिस्टिंग के बाद किया जाएगा।
कितनी मिलती है ASHA Workers को सैलरी:
वैसे तो आशा का हिस्सा होकर लोगों तक स्वास्थ्य सबंधी सही एवं सटीक जानकारी पहुंचाना और सरकार की स्वास्थ्य सम्बन्धित योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करना अपने आप में ही काफी सराहनीय काम है। पर अगर हम वेतन की बात करें तो सरकार आशा कार्यकर्ताओं को ₹ 4500 से लेकर ₹ 12000 तक की राशि देती है। जिनमे से आशा द्वारा केंद्र योजना सफल बनाने पर 2000 रुपये और राज्य की योजनाओं को सफल बनाने पर 1000 रुपये मिलते है।
कैसे होता है Asha Workers का चयन:
आशा एक माध्यम है जिनके साथ हम हर कस्बे तक सही जानकारी और स्वास्थय सुविधाएँ पहुंचा सकते है, तो जाहिर है इसका चयन भी इस बात को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा की वो उम्मीदवार जो आशा बनने की मांगों को पूरा करें।
ASHA workers selection विभिन्न सामुदायिक समूहों, स्वयंसहायता समूहों, आँगनवाड़ी संस्थानों, ब्लॉक नोडल ऑफिसर, जिला नोडल ऑफिसर, गाँव स्वास्थ्य समिति और ग्राम सभा की सख्त प्रक्रिया के माध्यम से होता है, जो कुछ इस प्रकार है:
- सामुदायिक समूहों के द्वारा: समुदाय की आवश्यकताओं को बेहतर रूप से समझने और सही उम्मीदवारों का चयन करने के लिए आशा कार्यकर्ता का चयन सामुदायिक समूहों की भागीदारी के माध्यम से होता है।
- नोडल ऑफिसर एवं ग्राम सभा के द्वारा: आशा का चयन समस्त ब्लॉक नोडल ऑफिसर, जिला नोडल ऑफिसर और गाँव स्वास्थ्य समिति एवं ग्राम सभा के समर्थन से होता है।
क्या होगी ASHA Workers के पदों की संख्या
केंद्र सरकार नई योजना के मुताबिक प्रत्येक वार्ड में एक आशा कार्यकर्ता को तैनात करने के लिए प्रयासरत है। हँलांकि अब तक प्रत्येक 1000 लोगों के बीच एक आशा कार्यकर्ता होती थी। ASHA Workers के पदों की संख्या अभी स्पष्ट नहींं है हँलांकि जल्द ही इससे जुड़ी तमाम जानकारी रिलीज कर दी जायेगी।