सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards) ने 107 पदों पर भर्तियां निकाली है जिनके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2024 सुनिश्चित की गयी है। इस भर्ती के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण विभाग जैसे Ayush Department, Chemical Department, Service Sector Department, Textile Department, Food and Agriculture Department आदि शामिल है। आईए, आवेदन करने की प्रकिया और पात्रता को विस्तार से जानते है।
पदों के लिए पात्रता (BIS Eligibility Criteria 2024)
- जो भी उम्मीदवार विभिन्न पदों के लिए आवेदन करना चाहते है, उनके पास एक Bachelor Degree होनी चाहिए। बिना degree के आप आवेदन नही कर पाएंगे।
- इन पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम 65 वर्ष की आयु सीमा तय की गयी है।
- आपके द्वारा प्रदान की गई सभी शैक्षणिक जानकारी में कोई भी त्रुटि नही होनी चाहिए। दस्तावेजों में किसी भी प्रकार की समस्या पाए जाने पर आपको शॉर्टलिस्ट नही किया जायेगा एवं आपकी पात्रता मान्य नही होगी।
How to Apply for BIS Recruitment 2024? (आवेदन कैसे करें?)
- सबसे पहले आपको Bureau of Indian Standards की आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर जाना होगा।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको दी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़नी है।
- आवेदन के लिए आपको कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जैसे जिसमे आपके शैक्षणिक योग्यताओं के साथ आपके अनुभव के दस्तावेज शामिल होंगे।
- रेजिस्ट्रेशन पूर्ण होने पर आपके द्वारा भरा गया फॉर्म एवं जानकारी का print out अवश्य निकाल ले जो भविष्य में किसी भी तरह की दस्तावेज संबंधी समस्या में आपका मददगार साबित हो सकता है।
BIS आवेदन फीस (BIS Recruitment Application Fee)
भारतीय मानक ब्यूरो के द्वारा निकाली गए पदों पर आवेदन करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की राशि देने की आवश्यकता नही है। भारतीय मानक ब्यूरो ने आवेदन फॉर्म की फीस ₹0 (शून्य) निर्धारित की है जिससे अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की कोई समस्या का सामना न करना पड़े। हालांकि, फॉर्म में भरी गयी जानकारी या दस्तावेजों में त्रुटि पायी जाने पर आपको निर्धारित शुल्क का भुगतान करना पड़ सकता है।
BIS Recruitment 2024: विभाग और रिक्तियाँ ( BIS Department wise Vacancies)
विभाग | रिक्तियाँ |
Ayush Department | 04 रिक्तियाँ |
Civil Engineering Department | 15 रिक्तियाँ |
Chemical Department | 06 रिक्तियाँ |
Electrotechnical Department | 06 रिक्तियाँ |
Food and Agriculture Department | 06 रिक्तियाँ |
Electronics and Information Technology | 03 रिक्तियाँ |
Mechanical Engineering Department | 07 रिक्तियाँ |
Medical Equipment and Hospital Planning Department | 02 रिक्तियाँ |
Metallurgical Engineering Department | 09 रिक्तियाँ |
Management and Systems Department | 05 रिक्तियाँ |
Petroleum Coal and Related Products Department | 05 रिक्तियाँ |
Production and General Engineering Department | 10 रिक्तियाँ |
Service Sector Department | 08 रिक्तियाँ |
Transport Engineering Department | 07 रिक्तियाँ |
Textiles Department | 08 रिक्तियाँ |
Water Resources Department | 06 रिक्तियाँ |
BIS Recruitment 2024: Selection Process (सेलेक्शन प्रक्रिया)
सबसे पहले आवेदन के लिए प्राप्त सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा उसके बाद उन्हें उम्मीदवारों की अनुभव एवं योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। लेकिन उपयुक्त पदों पर भर्तियों के लिए सिर्फ शॉर्टलिस्ट होना काफी नहीं होगा, उसके बाद तकनीकी ज्ञान का मूल्यांकन एवं साक्षात्कार (Interview) होगा एवं उसके आधार पर प्रक्रिया पूर्ण होगी।
BIS Recruitment 2024: Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियाँ)
Bureau of Indian Standards के द्वारा निकाली गयी 107 रिक्तियों के लिए आवेदन शुरू हो चुके है।
पदों के लिए आवेदन 30 दिसंबर 2023 से प्रारंभ हो चुके है एवं 19 जनवरी 2024 तक जारी रहेंगे। इच्छुक उम्मीदवार official website के माध्यम से आसानी से अपना पंजीकरण कर सकेंगे। तकनीकी मूल्यांकन या इंटरव्यू संबंधित तिथियाँ अभी जारी नहीं की गयी है। इसलिए उम्मीदवारों का निरंतर अधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहना आवश्यक है।
बहुत जल्द कई महत्वपूर्ण तिथियाँ एवं आने वाले पड़ावों से जुड़ी अहम जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर की जायेंगी।
Salary for BIS Recruitment 2024: (कितनी होगी सैलरी?)
आवेदन करने के बाद जो भी उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किये जायेंगे उनमे से जो इंटरव्यू के पश्चात सेवाओं के लिए उपलब्ध होंगे उन्हें अधिकतम ₹ 75000 तक की सैलरी प्रतिमाह दी जायेगी।
भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards) के द्वारा निकाली गयी ये रिक्तियाँ कई उम्मीदवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। अगर आप भी आवेदन करना चाहते है तो सारी जानकारियां अच्छे से पढ़ ले एवं सभी जरूरी दस्तावेजों को समय रहते तैयार करा लें जिससे आगे आने वाले समय में आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।