itel A70 : यदि आप एक ऐसा बजट फोन खरीदना चाहते हैं जिसकी कीमत 7000 रुपये से भी कम हो तो आप सही जगह आए हो। itel A70 फोन में आपको कई खास फीचर्स मिलते हैं जो इसके बजट को सही साबित करते है। इसमें 5000mAh बैटरी और 13MP कैमरा मिलता हैं। इस फोन में आपको बड़ी स्टोरेज के साथ-साथ एक प्रीमियम लुक देखने को मिल जाता हैं। और इसके साथ में आपको और भी बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं। अब बात करते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में।
- Moto g04: मोटोरोला ने लॉन्च किया बेहतरीन स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ
- iPhone 16 की डिटेल्स हुई लीक, 5 और फोन सीरीज में शामिल, जाने क्या हैं ख़ास फीचर्स शामिल
- Sale: Oppo Reno 10 Pro पर आ गया जबरदस्त ऑफर जाने नई कीमत और फिचर्स के बारे में
- 2024 में Samsung launch करने जा रहा है ये 8 नए धमाकेदार smartphones, जानिए क्या होगी कीमत और नए features
- Realme 12 Pro Series 5G: शानदार फीचर, प्राइस, कैमरा और अन्य जानकारी यहां देखें
itel A70 Camera And Ram
इस फोन के अंदर आपको बेहतरीन कैमरा देखने को मिल जाता हैं जिसमें 13 MP + 0.08 MP का रीयर कैमरा सेटअप देखने को मिलता हैं। आप itel A70 के पीछे वाले कैमरे से दमदार quality की वीडियो रिकॉर्ड करें सकते हो और हम बात करें Front कैमरे की तो इसमें 8 MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता हैं जिससे आप एक जबरदस्त फोटो ले सकते हों।
अब हम जानते हैं इस फोन के रैम और स्टोरेज के बारे में तो इस फोन के अंदर में आपको 256GB, 4GB RAM देखने को मिले जाती हैं। आप इसकी वर्चुअल रैम को बढ़कर 12gb तक करें सकते हो लेकिन इसमें आप अलग से SD Card नहीं लगा सकते हो। इतने कम प्राइस में इतनी बढ़िया कैमरा और रैम आजकल मिलना काफी मुश्किल बात है।
itel A70 Battery
इस फोन का बैटरी बैकअप भी काफी जबरदस्त रहने वाला हैं। इस फोन में आपको 5000 mah का बैटरी बैकअप मिल जाता हैं। इसके साथ में इसकी बैटरी को चार्ज करने के लिए 10 वॉट का चार्जर देखने को मिल जाता हैं। बड़ी बैटरी होने की वजह से आपकी बैटरी पूरा 1 दिन का बैकअप दे देती हैं।
itel A70 Display
बात करें इस फोन की डिस्प्ले के बारे में तो इस फोन में आपको 6.6 इंच का IPS LCD का डिस्प्ले देखने को मिल जाता हैं। इसके साथ में इस फोन में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाता हैं। और इस फोन की डिस्प्ले में हमें 1150 nits की तेज ब्राइटनेस देखने को मिल जाती हैं इसके डिस्प्ले में हमे कोई भी प्रोटेक्शन देखने को नही मिलता हैं।
itel A70 Performance
अब बात करें इस फोन की परफॉर्मेंस के बारे में तो इस फोन के अंदर आपको Unisoc T603 का प्रोसेसर देखने को मिलता हैं जो एंड्रॉयड वर्जन 13 के साथ में आता हैं तथा इस फोन में आपको तगड़ा परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा यदि आप मल्टीप्ल एप्स का भी प्रयोग करेंगे तो भी आपका फोन हैंग नहीं होगा। बस अगर आप हाई ग्राफ़िक्स गेम्स खेलते है तो कुछ दिक्कतों का सामना कर पड़ता है।
itel A70 Offer Price
itel A70 फोन की कीमत काफी कम रखी गई हैं। इस फोन का नार्मल प्राइस आपको 7300 रूपए के आसपास देखने को मिल जाता है। लेकिन अप इस फोन को किसी बैंक ऑफर के साथ खरीदते हो तो यह फोन आपको लगभग 6999 रुपए में मिले जाता हैं।