Danush Captain Miller OTT Release: amazon प्राइम पर 9 फरवरी को होगी रिलीज
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष की कैप्टन मिलर मूवी पिछले महीने सिनेमाघरो में रिलीज हुई थी और अब इस फिल्म को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार कैप्टन मिलर मूवी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आने के लिए बिल्कुल तैयार हो चुकी है। धनुष की यह मूवी दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है और दर्शक बड़ी ही बेसब्री से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवी आने का भी इंतजार कर रहे हैं।
शुक्रवार के दिन फिल्म बनाने वाले लोगों के द्वारा यह अनाउंसमेंट की गई है कि, जल्द ही लोग कैप्टन मिलर मूवी घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे, क्योंकि इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला ले लिया गया है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि, आखिर कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कैप्टन मिलर मूवी को ऑनलाइन देखा जा सकेगा।
- Captain Miller Box Office Collection Day
- Hanuman Movie Review
- Best 7 Bollywood Movies Based On Real Crime Story
- February 2024 Bollywood Movies Release Date: फरवरी में आने वाली है यह शानदार फिल्में
- 5 Sports Biopics That Scored Big in Bollywood
ओटीटी पर कब रिलीज होगी कैप्टन मिलर
धनुष की इस मूवी को साल 2024 में 12 जनवरी के दिन अर्थात मकर संक्रांति के दिन बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। इस मूवी के साथ ही साथ मैरी क्रिसमस, गुंटूर कारम, हनुमैन और अन्य कई फिल्में भी रिलीज हुई थी। इन सभी मूवी के बीच में कैप्टन मिलर फिल्म ने काफी ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस दी और दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही और ऐसे में जब इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का खुलासा कर दिया गया है, तो इस फिल्म की चर्चा होना बिल्कुल ही स्वाभाविक है।
बताना चाहते हैं कि, साल 2024 में 2 फरवरी के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो के द्वारा एक लेटेस्ट पोस्ट को शेयर किया गया है। यह पोस्ट अमेजॉन प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल के माध्यम से पोस्ट किया हुआ है। पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी गई है कि, कैप्टन मिलर फिल्म को 9 फरवरी के दिन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया जाएगा।
यह खबर सामने आते ही लोगों की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ गई है। यदि आपने भी अभी तक धनुष की इस शानदार फिल्म को नहीं देखा हुआ है, तो आपको फिल्म देखने के लिए अब सिनेमा हॉल जाने की आवश्यकता नहीं है। घर बैठे ही आप ऑनलाइन इस मूवी को देख सकते हैं। बताना चाहते हैं कि, मूवी ने कमाई के मामले में भी ठीक-ठाक परफॉर्मेंस दी हुई है।
हिंदी में नहीं होगी रिलीज
इस मूवी को लेकर के मूवी बनाने वाले लोगों के द्वारा एक नई ट्रिक को अपनाया गया है। जानकारी के अनुसार अभी फिल्म को रिलीज हुए 1 महीने का समय पूरा नहीं हुआ है। इस लिहाज से अभी मूवी मेकर के द्वारा इस फिल्म को हिंदी भाषा में ऑनलाइन रिलीज करने का फैसला नहीं किया गया है। ऐसे में ओटीटी पर रिलीज होने के बाद लोग इस फिल्म को तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ जैसी भाषा में देख सकेंगे।