ड्रोन दीदी योजना क्या है और क्या है महिलाओं को मिलने वाले लाभ
Drone didi yojana online registration: पीएम मोदी जी के द्वारा लगातार देश की महिलाओं के कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं को शुरू किया जा रहा है। इसी क्रम में सरकार ने एक महत्वपूर्ण योजना को शुरू किया है, जिसका नाम ड्रोन दीदी योजना है। इस योजना के माध्यम से सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना चाहती है। हमने इस पेज पर ड्रोन दीदी योजना की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है।
क्या है ड्रोन दीदी योजना
इंडियन प्राइम मिनिस्टर श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के द्वारा साल 2023 में 30 नवंबर के दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस योजना को शुरू किया गया था। योजना के अंतर्गत तकरीबन 1261 करोड रुपए आने वाले कुछ साल में देशभर में खर्च किए जाएंगे और तकरीबन 15000 महिला स्वयं सहायता ग्रुप को इस योजना के माध्यम से ड्रोन उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि खेती किसानी में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ सके। योजना के माध्यम से महिलाएं सशक्त बना सकेंगी और उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत बनेगी।
Central Sector scheme “NAMO DRONE DIDI” on – empowerment of women SHGs through kisan drones with an outlay of Rs. 1261 Crores for the period from 2024-25 to 2025-26.#agrigoi #NamoDroneDidi #selfhelpgroups #womenfarmers #WomenEmpowerment pic.twitter.com/eVKyJoXXSX
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) January 17, 2024
ड्रोन दीदी योजना से 15000 महिलाओं को मिलेगा लाभ
मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 30 नवंबर के दिन ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत की हुई है। योजना की शुरुआत करने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा ऐसे लोगों से भी बात की गई, जो विकास भारत संकल्प यात्रा में शामिल है।
मोदी जी के द्वारा कहा गया है कि, ड्रोन दीदी योजना के माध्यम से आने वाले कुछ साल में 1261 करोड रुपए खर्च करके तकरीबन 15000 महिला स्वयं सहायता ग्रुप को ड्रोन उपलब्ध करवाया जाएगा। यह स्वयं सहायता ग्रुप देश के सभी राज्यों से होंगे।
ड्रोन योजना के तहत हर महीने मिलेंगे ₹15000
ड्रोन दीदी योजना के माध्यम से महिलाओं को जो ड्रोन हासिल होगा, उसका इस्तेमाल वह खाद और कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए कर सकेंगे। योजना के अंतर्गत ड्रोन मिलने के पश्चात तकरीबन 15 दिन की ट्रेनिंग महिलाओं को लेनी जरूरी होगी। यह ट्रेनिंग सरकार के द्वारा ही बिल्कुल फ्री में महिलाओं को दी जाएगी।
यही नहीं इस योजना के माध्यम से ड्रोन पायलट और सहायक पायलट को हर महीने एक निश्चित अमाउंट भी डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर मोड के माध्यम से दिया जाएगा। यही नहीं यदि महिलाओं के द्वारा अगर ड्रोन की खरीदारी की जाती है, तो इसकी टोटल कीमत का 80% या अधिक से अधिक 8 लाख रुपए महिलाओं को दिए जाएंगे।
NAMO Drone Didi scheme is helping women to become integral stakeholders of their local farming supply chains: Prime Minister @narendramodi
Read here: https://t.co/ZWRdLByWg8@PMOIndia
— PIB India (@PIB_India) December 11, 2023
ड्रोन दीदी योजना खेती के लिए है काफी फायदेमंद
आप इस बात से भलीभाति परिचित है कि, किसी भी फसल में अचानक से ही कोई भी बीमारी आ सकती है। ऐसे में फसल का बचाव करने के लिए स्प्रे करना ज्यादा आसान नहीं होता है। ऐसी सिचुएशन में ड्रोन टेक्नोलॉजी के माध्यम से एक ही बार में काफी बड़े एरिया को कवर किया जा सकेगा और कीटनाशक का छिड़काव उन पर किया जा सकेगा।
ड्रोन के माध्यम से छिड़काव करने की वजह से दवा की भी काफी ज्यादा बचत होगी और समय की भी काफी ज्यादा बचत होगी, क्योंकि पहले के समय में टाइम के अभाव की वजह से किसान भाई दवा का छिड़काव नहीं कर पाते थे, जिसकी वजह से फसलों में कीड़े लगते थे और फसले खराब हो जाती थी, परंतु अब ड्रोन के माध्यम से एक ही बार में ज्यादा खेत पर छिड़काव किया जा सकेगा।