fighter movie day 1 collection – देशभक्ति से भरी है ऋतिक, दीपिका और अनिल कपूर की फाइटर
फाइटर मूवी को 25 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज किया गया और इस मूवी का लोगों को काफी समय से इंतजार था और वहीं बात करे इस मूवी के पहले दिन के कलैक्शन के बारे में तो इस मूवी ने लगभग overseas 8 करोड़ कमाया है। लेकिन इस मूवी के बजट के हिसाब से इस मूवी ने उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं दिया जितना मिलना चाहिए था और जितनी लोगो को उम्मीद थी।
- Shaitaan movie teaser review in hindi
- hanuman movie – 200 करोड़ कमाने वाली 2024 की पहली फिल्म का ख़िताब हनुमान के नाम
- Movies like Animal in Hindi – animal movie के हो फैन तो कहीं इन 10 फिल्मों को मिस तो नहीं कर दिया आपने
- Fighter Movie ने रिलीज होने से पहले ही कमा लिए करोड़ों रुपए, तोड़े कई रिकॉर्ड, जाने ऐसा क्या है इस फिल्म में
- 12 Best Bollywood Suspense/Thriller Movies List – बॉलीवुड की ये सस्पेंस मूवीज़ नही देखी तो क्या देखा
- 10+ Bollywood theme party ideas For College Boys and Girls
फाइटर फ़िल्म की पहले दिन की कलेक्शन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फाइटर फ़िल्म ने पहले दिन लगभग इंडिया नेट 23 करोड़ के आसपास कमाई की है वहीं इंडिया ग्रॉस 27 करोड़ के आसपास और overseas 8 करोड़ के आसपास। अगर बात करें worldwide कमाई की तो फाइटर मूवी ने वर्ल्डवाइड 36 करोड़ के आसपास कमाई की है।
#HrithikRoshan's #Fighter is off to a flyer at the box office.
Film registers fantastic figure across all markets in the globe.
India Nett -… pic.twitter.com/3Kv3IF4ZhH
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 26, 2024
पुरानी फिल्मों की तरह है Fighter फ़िल्म की भी कहानी
फाइटर मूवी 2019 के पुलबामा अटैक के बाद भारत के द्वारा वापसी कार्यवाही में किए गए हमले से प्रभावित होकर बनी मूवी है। इस मूवी में इंडियन वायुसेना की कबलियत को दिखाया गया है कि किस प्रकार वायुसेना भारत की रक्षा करती है।
मूवी में भारत के ऊपर एक आतंकी हमला होता है और फिर हमारे देश की वायुसेना उसका बदला लेने के लिए अपनी एक टीम तयार करती है जिस टीम में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर होते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मूवी में ऋतिक रोशन का नाम शमशेर पठानीय होता और उसे टीम में उसके दोस्त पैटी कहते है और उसका घर पर नाम शमी होता। शमशेर पठानिया की अपने सीईओ के साथ नही बनती जोकि अगर जाकर मुश्किल खड़ी करता है।
वहीं दीपिका का नाम मूवी में मिनरल राठौड़, होता है और दीपिका जब पहली बार ऋतिक को देखती है तो उसे उससे प्यार होने लगता है हर बॉलीवुड फिल्म की तरह। लेकिन प्यार हो इससे पहले ही ऋतिक को टीम से बाहर निकाल दिया जाता है और जब भारत पर अटैक होता है तो ये टीम फिर से बनती है और ऋतिक फिर से टीम का हिस्सा बन जाते है और फिर पुरानी हिंदी फिल्मों की तरह वही भारत और पाकिस्तान की लड़ाई शुरू हो जाती है।
इस मूवी में आपको सिर्फ एक्शन ही देखने को नहीं मिलेगा बल्कि मूवी के शुरू में इन नौजवानों की लाइफ से जुड़े कई इमोशंस भी दिखाए जाते है। बात करें जनता की पसंद की तो लोगो को यह फ़िल्म काफी पसंद आ रही है जिस कारण अबतक imdb पर 11 हजार वोट्स के साथ इसको मिल चुकी है 7.2 की रेटिंग।
मूवी देखनी चाहिए या नही
इस मूवी को सिनेमा घरों में 25 जनवरी को रिलीज किया गया लेकिन इस मूवी का पहले दिन का रिस्पॉन्स उतना भी अच्छा नहीं रहा। हम इसे सिर्फ एक एवरेज मूवी कह सकते है क्योंकि इस मूवी में भी भारत और पाकिस्तान की ही लड़ाई को दिखाया गया है कुछ नया करने की ज्यादा कोशिश नही की गई हालांकि रोबोटिक्स का इस्तेमाल करके फ़िल्म को और बेहतर बनाया जा सकता था। वहीं ये मूवी लग भग 2 घंटे 40 मिनट की है।
फाइटर मूवी बजट
बात की जाए फाइटर मूवी के बजट की तो इस मूवी का बजट लगभग 250 करोड़ है। और वहीं पर इसने ओपनिंग डे पर लगभग 36 करोड़ wordlwide कमाई की है।