Hero Mavrick 440 – Price, Engine, Designs, and launch date
Hero Mavrick 440: हीरो कंपनी ने साल 2023 में काफी जबरदस्त बाइक और स्कूटर लॉन्च की हैl आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह जानकारी जानने वाले हैं कि हीरो कंपनी की बाइक Hero Mavrick 440 में कौन-कौन से शानदार फीचर आपको मिलने वाले हैं l
इसके अलावा यह भी जानेंगे कि यह बाइक आपको कितने में मिल जाएगीl जानकारी के मुताबिक हीरो कंपनी ने इस बाइक में काफी दमदार मोटर दी हैl इसके अलावा काफी सारे अन्य फीचर्स भी ऐसे हैं, जो दूसरी बाइक में आपको शायद ना मिलेl चलिए एक-एक करके इस बाइक के बारे में जान लेते हैंl
ये भी पढ़ें –
- Hero Splendor Plus Xtec Bike : 1 लीटर में 75 किलोमीटर का माइलेज देती है 79 हजार की ये बाइक
- Kia Sonet 2024, क़ीमत 8 लाख, टॉप स्पीड और रेंज काफी जबरदस्त,यहां से देखें पूरी जानकारी
- New Hyundai Creta 2024
- Tata Punch EV: रेंज 421 km, Top Speed 140 kmph और शानदार फीचर्स, जाने यहां से पूरी जानकारी
Hero Mavrick 440 Bike Engine
Hero Mavrick में कंपनी की ओर से आपको काफी जबरदस्त मोटर और इंजन दी गई हैl इस बाइक में आपको 400 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया हैl यह इंजन 27 bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करता हैl इसके अलावा 38 Nm का पीक टॉर्क भी जनरेट करता हैl यह पेट्रोल से चलने वाली बाइक है और इस बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 13.5 लीटर हैl
Hero Mavrick 440 Looks And Design
हीरो कंपनी ने इस बाइक को काफी शानदार लुक में तैयार किया हैI इस बाइक की बॉडी मजबूत है और इस बाइक को चलाने में भी आपको काफी आराम कंफर्ट होगाl इस बाइक का लुक भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है l आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह बाइक आपको Celestial Blue, Arctic White and Fearless Red as well as Phantom Black और Enigma Black कलर में मिलने वाली हैl मार्केट में हीरो कंपनी के अलावा कई कंपनियों ने पेट्रोल वाली बाइक लॉन्च की है। लेकिन वह ज्यादा कलर ऑप्शन नहीं दे रहे हैं जितने कलर ऑप्शन आपको हीरो कंपनी देगी।
Hero Mavrick 440 Features
जैसे कि हमने आपको बताया कि हीरो की इस मजेदार बाइक में आपको एक से एक फीचर्स दिए गए हैं और यह सभी फीचर्स काफी शानदार है Speedometer (Digital) Tyre Type (Tubeless), Starting (Self Start Only), Wheels Type (Spoke, Alloy),Low Fuel Warning Lamp, Trip Meter (Digital) Pass Switch और भी अन्य कई प्रकार के फीचर्स इसमें दिए गए हैंl कंपनी ने इस बाइक को काफी हल्के वजन में तैयार करने की कोशिश की हैl इस बाइक का वजन लगभग 191 किलोग्राम हैl यह पेट्रोल से चलने वाली बाइक है
Hero Mavrick 440 Bike Price And Launch Date
Hero Mavrick 440 Bike के शानदार features देखकर आप का भी मन कर रहा होगा कि क्यों ना इस बाइक को जल्दी से जल्दी खरीदें। अगर आप इस बेहतरीन बाईक को खरीदना चाहते हैं, तो आपको भी थोड़ा इंतजार करना होगा। जानकारी के मुताबिक यह शानदार बाइक 15 फरवरी 2024 तक लांच कर दी जाएगीl जैसे हमने आपको बताया कि इस बाइक में आपको एक से एक शानदार फीचर्स दिए गए हैं l इसलिए इस बाइक का प्राइस कंपनी ₹200000 रखा हैl देखा जाए तो जिस हिसाब से फीचर है उस हिसाब से यह प्राइस भी ज्यादा नहीं हैl