Hero Optima CX 2.0 Electric Scooter
Hero Optima CX 2.0 Electric Scooter: भारत की बेहतरीन दो पहिया वाहन निर्माता वाली कंपनी हीरो ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया हैं जो कुछ दिनों से लगातार चर्चा का विषय बना हुआ हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहतरीन फीचर्स के साथ जबरदस्त स्टाइल और जबरदस्त लुक देखने को मिले जाता हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Hero Electric Optima CX 2.0 Electric Scooters, हैं इस स्कूटर में बहुत ही एडवांस्ड और फ्यूचर टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया हैं जो इस एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर बनती हैं। अब जानते हैं हीरो की तरफ से आने वाले इस स्कूटर के फीचर्स और रेंज के बारे में।
हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑप्टिमा CX 2.0 स्कूटर की परफॉरमेंस की बात करें तो इसमें, एक पावरफुल 1.2 किलोवाट की BLDC मोटर को बैटरी के साथ कनेक्ट किया गया हैं जो की इस स्कूटर को सुफ्फिसिएंट स्पीड प्रोवाइड देने में सक्षम हैं। इस हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा CX 2.0 की टॉप स्पीड हैं 74 किलोमीटर प्रति घंटा हैं। जो की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के हिसाब से बहुत बेहतरीन हैं। ये स्कूटर हीरो की तरफ से आने वाले सभी स्कूटर से सबसे एडवांस्ड इल्क्ट्रिक स्कूटर होने वाली हैं।
- Hero Electric Duet E स्कूटर जल्द होगा लॉन्च, भारत का सबसे सस्ता Electric Scooter
- Hero Electric E-Sprint स्कूटर मार्केट में मचा देगी तबाही, 4 घँटे की चार्जिंग और 80 किलोमीटर की रेंज
- Honda Grom 125: Honda लाने जा रही एक और दमदार बाइक, मार्केट में मचा देगी भौकाल, जाने फीचर्स और कीमत
- TVS ने की अपनी TVS iQube पर की ₹20,000 की कटौती, जाने नई कीमत
Hero Optima CX 2.0 Electric Scooter बेहतरीन रेंज
Hero Optima CX 2.0 Electric Scooter में एक काफी पावरफुल लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया गया हैं जो की रिमूवेबल है। इसके साथ आपको एक एक्स्ट्रा बैटरी पैक भी मिलने वाला हैं। ऐसे में एक बैटरी ख़तम हो जाये तो बैटरी को रिमूव करके फुल चार्ज वाली बैटरी को लगा सकते हैं। एक बैटरी में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 130 किलोमीटर तक कि रेंज दे देता हैं और दोनों बैटरी को मिलाकर कुल 260 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती हैं। इस स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगता हैं।
Hero Optima CX 2.0 Electric Scooter फीचर्स
जब से Hero Optima CX 2.0 Electric Scooter की आने की जानकारी मिली हैं तभी से ये काफी चर्चा में बनी हुई हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी सारे फिचर्स देखने को मिल जाते हैं जैसे- डिजिटल डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, और स्पोर्टी लुक, डिस्क ब्रेक, साथ ही ट्यूबलेस टायर, बढ़िया रेंज, स्पीकर, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, USB पोर्ट, जैसे बेहतरीन फिचर्स मौजूद हैं।
Hero Optima CX 2.0 Electric Scooter कीमत
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा CX 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मात्र 1 लाख 7 हज़ार रुपए हैं इस आप 3207 रुपए की मंथली EMI प्लान पे भी खरीद सकते हैं। यदि आप एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे थे तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं।