IDBI JAM 2024 Recruitment: आईडीबीआई बैंक में लगभग 500 पदों के लिए भरी जाएगी भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन
हाल ही में आईडीबीआई बैंक ने JAM भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके तहत लगभग 500 जूनियर असिस्टेंट के पद भरे जायेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 12 फरवरी से आवेदन कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट पर शुरू होगी जहां आप आवेदन कर सकते हो। वहीं भर्ती भरने की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2024 तक है। आईडीबीआई के द्वारा जेम परीक्षा 17 मार्च को ली जाएगी। इस भर्ती को भरने के लिए ग्रेजुएशन की पात्रता रखी गई है 55% अंको के साथ तथा सामान्य वर्ग में सबसे अधिक पद भरे जाएंगे जोकि अन्य वर्गों के लगभग आधा है।
- UPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट डायरेक्टर के 120 पदों के लिए जल्दी करें ऑनलाइन आवेदन
- ISRO Recruitment 2024: वैज्ञानिक, टेक्निकल अस्सिस्टेंट और अन्य पदों के लिए 1 मार्च तक आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू
- Up Ayurvedic Recruitment 2024: UP में सरकारी नौकरी पाने का मौका, जल्द ही शुरू हो रहा है आवेदन
- Asha Workers Recruitment 2024: बड़े स्तर पर निकली आशा भर्ती, जानिए क्या है योग्यता और कैसे कर सकते हैं आवेदन
आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट कुल वेकेंसी
आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट के लिए 500 पद भरे जायेंगे जिसमे सबसे जायदा पद सामान्य वर्ग के लिए है और सबसे कम पद एसटी वर्ग के लिए है।
- सामन्या वर्ग – 203
- अनुसूचित जाति – 75
- अनसूचित जनजाति – 37
- अन्य पिछड़े वर्ग – 137
- पीडब्ल्यूडी – 50
- कुल – 500
आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट एलिजिबिलिटी 2024
आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट के लिए शैक्षणिक योग्यता के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55 प्रतिशत अंको के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए तभी वह इस भर्ती के फॉर्म भर सकता है।
आयु सीमा
आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच में रखी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवार की जन्म तिथि 31.01.1999 से पहले और 31.01.2004 से बाद की नही होनी चाहिए अन्यथा वह अपात्र हो जाएगा।
आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट सलेक्शन प्रोसेस
आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट सलेक्शन प्रोसेस में सबसे पहले ऑनलाइन टेस्ट होगा और जो कोई भी टेस्ट में पास हो जाएगा उसके बाद उसका पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा उसके पश्चात मेरिट बनाई जाएगी और मेरिट में आने वाले छात्रों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया जयरग5।
आईडीबीआई जेम भर्ती 2024 के लिए कैसे आवेदन करे?
- आईडीबीआई जेम भर्ती के आवेदन के लिए सबसे पहले आपको आईडीबीआई बैंक की ऑफिशियल साइट https://www.idbibank.in/ पर जाना है
- जैसे ही आप होम पेज पर पहुंचेंगे तो वहां पर आपको अप्लाई ऑनलाइन का ऑप्शन मिलेगा वहां पर आप को क्लिक करना है
- फिर अपना रजिस्ट्रेशन करना है
- आपने जिस ईमेल आईडी से लॉगिन किया है उस पर आप को पासवर्ड मिलेगा।
- अब ईमेल पर आए किंक से वेबसाइट पर जाएं
- वेबसाइट पर जाने के बाद इस भर्ती के लिए अपनी डिटेल भरे
- मांगे गए डॉकमेंट्स जमा करे
- इसके बाद फीस जमा करे
- इसके बाद आप को अपना एप्लीकेशन submit कर देना है और फिर आप को इस सबमिट फॉर्म का प्रिंट आउट निकलना है।
IDBI जूनियर असिस्टेंट एप्लीकेशन फिस
एससी, एसटी,और पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों से पंजीकरण करने का 200 रुपए लिया जाएगा और वहीं सामन्य वर्ग के उम्मीदवारों से 1000 रुपए लिए जाएंगे। पेमेंट का मोड़ ऑनलाइन ही रहेगा छात्र डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन बैंकिंग और upi के माध्यम से पेमेंट कर सकते है।