Kia Sonet 2024, क़ीमत 8 लाख, टॉप स्पीड और रेंज काफी जबरदस्त,यहां से देखें पूरी जानकारी
Kia Sonet 2024: अगर आप साल 2024 में नई गाड़ी लेने का प्लान कर रहे हैं, तो Kia Sonet 2024 आपके लिए जबरदस्त होने वाली है। क्योंकि कंपनी ने इस मॉडल को पहले मॉडल से भी ज्यादा धांसू बनाया है। इसमें आपको एक से एक शानदार फीचर्स मिल रहे हैं। मार्केट में काफी गाड़ियां हैं, जिनके फीचर्स तो बढ़िया है। लेकिन उनमें सेफ्टी नहीं होती हैं।
लेकिन कंपनी ने इस गाड़ी में आपको सेफ्टी के लिए भी काफी सारे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा कंपनी ने इस गाड़ी का प्राइस भी बहुत कम रखा है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Kia Sonet 2024 के बारे में पूरी जानकारी जैसे की फीचर्स, मोटर, बैटरी, टॉप स्पीड, टॉप रेंज और प्राइस आदि के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है
ये भी पढ़ें –
- New Hyundai Creta 2024: क्या है ऑन रोड प्राइस और जानिए खास फीचर्स के बारे में
- Tata Punch EV: रेंज 421 km, Top Speed 140 kmph और शानदार फीचर्स, जाने यहां से पूरी जानकारी
- नई Hyundai Creta 2024 की बुकिंग सिर्फ 25 हजार रुपये में शुरू
- Hero Splendor Plus Xtec Bike : 1 लीटर में 75 किलोमीटर का माइलेज देती है 79 हजार की ये बाइक
Kia Sonet 2024 Motor And Engine
Kia Sonet को कंपनी के द्वारा तीन अलग-अलग इंजन में पेश किया गया है। 1.2 लीटर, चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन 83hp की पावर जेनरेट करता है। यह पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आता है। इस कार में आपको दूसरे इंजन का ऑप्शन 1 लीटर का मिल रहा हैऋ इसमें आपको तीन सिलेंडर युक्त टर्बो पेट्रोल इंजन मिल रहा है। यह 120 hp की पावर जेनरेट करता है। तीसरे ऑप्शन में आपको 1.5 लीटर डीजल इंजन मिल रहा है। यह 116hp की पावर जेनरेट करता है।
Kia Sonet 2024 Range And Top Speed
Kia Sonet 2024 में आपको 19kmpl की शानदार माइलेज मिलने वाली है। इसके अलावा कंपनी ने जो इस कार में आपको टॉप स्पीड दी है। वह भी काफी जबरदस्त है। इस कार में आपको165kmph टॉप स्पीड मिल रही है।
Kia Sonet 2024 Features
इस गाड़ी में आपको एक से एक शानदार फीचर तो मिल ही रहे हैं, जो काफी महंगी कारों में मिलते हैं। इसके अलावा इसमें आपको सेफ्टी फीचर भी मिल रहे हैं। इस कार में आपको 6 एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा इस गाड़ी में हिल-स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS),कॉर्नरिंग लैंप, फोर-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल और ब्लाइंड-व्यू मिरर जैसे फीचर्स दिए हैं।
Kia Sonet Colours Options
Kia Sonet Pewter Olive, Glacier white Pearl, Sparkling Silver, Glacier White Pearl with Aurora Black Pearl, Gravity Grey, Aurora Black Pearl, Intense Red, Imperial Blue, Intense Red with Aurora Black Pearl, Xclusive Matte Graphite और Clear White मिलाकर कुल 11 रंग में उपलब्ध है। आप अपने हिसाब से किसी भी कलर में यह गाड़ी बुक कर सकते हैं। मार्केट में काफी बड़ी कंपनियां है, जो अपनी शानदार गाडियां लांच करती है। लेकिन उनमें ज्यादा रंग के ऑप्शन नहीं मिल पाते हैं। इस गाड़ी में काफी ज्यादा ऑप्शन दिए गए हैं।
Kia Sonet Price
Kia Sonet के देखकर तो आप हैरान हो ही गए होंगे। चलिए हम आपको इसके प्राइस के बारे में बता देते हैं। यह गाड़ी आपको अगर बेस मॉडल में चाहिए, तो इसका बेस मॉडल मात्र ₹800000 तक एक्सेस शोरूम प्राइस पर आपको मिलने वाला है।
इसके अलावा अगर आप टॉप मॉडल का लेना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको 15.69 लाख रुपया खर्च करना होगा। देखा जाए तो बेस मॉडल और टॉप मॉडल दोनों में ही फीचर्स काफी अच्छे हैं। आप अपनी बजट के हिसाब से कोई भी गाड़ी चुन सकते हैं। कंपनी के द्वारा यह गाड़ी लांच कर दी गई है। 20 दिसंबर 2023 से इसके लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी थी। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको इस गाड़ी के बारे में विस्तार से जानकारी दे दी है। अगर आपको कोई और अन्य जानकारी चाहिए, तो आप ऑफिशल वेबसाइट जरूर चेक करें।