नागपुर के डॉली चाय वाले ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में से एक और माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स भारत आए हुए हैं। वह भारत में स्टार्टअप कल्चर को प्रमोट कर रहे हैं और वह आए दिन भारत के इनोवेशन को लेकरअच्छी बातें कहते रहते है। कुछ हफ्ते पहले उन्होंने भारत में e-रिक्शा को चलाया था जिसकी उन्होंने कई बार सोशल मीडिया पर सराहना की और भारत को फ्यूचर स्टार्टअप हब बताया।
बीते दिन वह नागपुर के एक चाय वाला जो की डोली चाय वाला के नाम से प्रसिद्ध है से मिले और उन्होंने एक सोशल मीडिया वीडियो भी शूट करी। जिसमे बिल गेट्स one chai please कहते नजर आए। नागपुर के इस डोली चाय वाले को उनके चाय बनाने के स्टाइल के लिए जाना जाता है इसलिए उनको हैदराबाद बुलाया गया था उनको इस बात का पता नहीं था कि वह बिल गेट से मिलने वाले हैं और जब वह बिल गेट से मिले तब उन्हें इस बात का भी पता नहीं था कि वह बिल गेट्स और दुनिया के सबसे रईस इंसान है। डॉली चाय वाले को लगा कि वह बाहर देश से घूमने आए व्यक्ति है, इसलिए उनको चाय पिलानी चाहिए।
हैदराबाद से जब डोली चाय वाला नागपुर लोट तो उन्हें इस बात का पता चला कि उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स को चाय बनाकर पिलाई है और उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर भारी तरह से वायरल हो गई है जिसके बाद ANI ने उनका इंटरव्यू लिया जिसमें उन्होंने बताया कि उनको इस बात का तनिक भी पता नहीं था कि वह बिल गेट्स है और माइक्रोसॉफ्ट के मालिक है।