NEET PG exam 2024 – National Board of Examination (NBE) के द्वारा हर साल NEET PG परीक्षा MD/MS आदि courses में एडमिशन के लिए conduct होती है जिसमे government एवं private दोनों मेडिकल संस्थाएँ शामिल होती है। हर साल 1 लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थी इस परीक्षा को देते है वहीं वर्ष 2023 में अभ्यर्थियों की संख्या 2 लाख 6 हजार 541 थी। हाल ही में इस परीक्षा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है जिससे परीक्षा की तिथियों का अंदाजा लगाया जा सकता है।
क्या है NEET PG exam 2024 को लेकर नया Update
Government एवं private medical institutions में post graduate programmes के लिए आयोजित होने वाली NEET PG परीक्षा की तारीखों के संदर्भ में सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है। सूत्रों की माने तो NEET PG 2024 परीक्षा जुलाई में आयोजित हो सकती है व काउंसलिंग अगस्त के महीने में होने की संभावना है।
हँलांकि अभी सही तारीखों के बारे में कोई अपडेट नहीं मिला है। परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे विधार्थी तारीखों का काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे और इस जानकारी से शायद वे अपनी NEET PG 2024 Preparation को ठीक से प्लान कर पाएंगे एवं परीक्षा में अपना बेस्ट दे पाएंगे।
क्या 2024 में National Exit Test (NExT) परीक्षा होगी?
नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) एक प्रस्तावित परीक्षा है जिसके वर्ष 2024 से शुरू होने के आसार थे। ये परीक्षा भी Post Graduate स्तर के लिए आयोजित की जायेगी एवं जब तक इस परीक्षा का आयोजन नहीं होता NEET PG परीक्षा जारी रहेगी। अभ्यर्थियों को काफी लंबे समय से NExT परीक्षा का इंतज़ार था लेकिन अभी NEET PG परीक्षा ही जारी रहेगी।
क्या है NEET PG 2024 परीक्षा और काउंसलिंग की Expected Dates
प्राप्त जानकारी के अनुसार NEET PG 2024 परीक्षा जुलाई माह के पहले सप्ताह में आयोजित की जाने की संभावना है। वहीं अगर बात की जाए काउंसलिंग की तो ये अगस्त के महीनें में आयोजित होने की पूरी संभावना है। परीक्षा से जुड़ी तमाम जानकारी पाने के लिए सभी अभ्यर्थियों को निरंतर NEET PG की official website nbe.edu.in visit करने की सलाह दी जाती है।
Process | Tentative Dates/Month |
NEET PG 2024 Registration | Second Week of January |
NEET PG 2024 Exam | July |
NEET PG 2024 Counselling | August |
कब शुरू होंगे NEET PG 2024 परीक्षा के लिए Registration
NEET PG परीक्षा की expected dates का idea लग चुका है हँलांकि आपके मन में NEET PG 2024 Registration को लेकर भी कई सवाल उठ रहे होंगे। सूत्रों की माने तो बहुत जल्द NEET PG 2024 के लिए पंजीकरण शुरू हो जायेंगे अगर आप भी परीक्षा में सम्मलित होना चाहते है तो समय रहते जरूरी दस्तावेज जिसमें आपकी शैक्षणिक योग्यताएँ एवं आपके जो भी जरूरी identity documents है उन्हें तैयार करवा लें ताकि NEET PG 2024 Exam Registration के दौरान आपको किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।