New Hyundai Creta 2024 – खरीदने से पहले New Hyundai Creta के बारे में जान लें 10 बातें
Hyundai कंपनी के द्वारा हर साल एक से एक लाजवाब कारे लॉन्च की जाती है। हाल ही में ही Hyundai Creta 2024 लॉन्च की जा चुकी है। इस कार के शानदार फीचर्स देखकर दूसरी कार की बिक्री पर काफी ज्यादा इफेक्ट पड़ा है। क्योंकि Hyundai Creta 2024 की लुक काफी ज्यादा धांसू है।
इसके अलावा कंपनी ने इस कार को कई शानदार फीचर्स के साथ तैयार किया है। चाहे इंटीरियर डिजाइन हो या फिर मोटर, इंजन सब कुछ एकदम बढ़िया हैl आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Hyundai Creta 2024 के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं।
जैसे की इस कार के क्या फीचर्स है, कितने रंगों में यह गाड़ी उपलब्ध है। इसके अलावा इस गाड़ी का प्राइस क्या है। पूरी जानकारी हम विस्तार से जानने वाले हैं। अगर आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं, तो आपको 10 बातों का ध्यान रखना होगा।
संबंधित लेख –
- Indigo : पैसेंजर ने मारा पायलट को कसकर थप्पड़, अब हो सकती है बड़ी जांच
- uber update – भारत में उबर उपयोगकर्ता चुन सकते है अपनी पसंद के अनुसार यात्रा किराया
- Tata Punch EV: रेंज 421 km, Top Speed 140 kmph और शानदार फीचर्स, जाने यहां से पूरी जानकारी
- Hero Splendor Plus Xtec Bike : 1 लीटर में 75 किलोमीटर का माइलेज देती है 79 हजार की ये बाइक
- Royal Enfield Classic 350 : Bullet Lovers के लिए खुशखबरी जल्द लॉन्च होगा नया Model
Hyundai Creta 2024 लेने से पहले जाने खास बातें
हुंडई क्रेटा के बारे में हम आपको कुछ शानदार बातें बता रहे हैं। यह जानकारी प्राप्त करने के बाद आपको अंदाजा हो जाएगा कि यह गाड़ी सच में कितनी बढ़िया है और इस गाड़ी के टक्कर में शायद ही अभी कोई नई गाड़ी हो।
Hyundai Creta 2024 Variants Avilable
2024 हुंडई क्रेटा में कुल 7 वेरिएंट्स E,EX, S, S(O), SX, SX Tech और SX(O) उपलब्ध है।
Hyundai Creta 2024 का Desgin भी काफी बढ़िया दिया गया है
सबसे पहले हम क्रेटा के नए मॉडल के डिजाइन की बात करें, तो पुराने मॉडल को थोड़ा सा मॉडिफाई किया गया है। नया कनेक्ट एलइडी लैंप दिया गया है। इसके अलावा कार के बैक में एक नया बंपर भी दिया गया है।
रियर में भी कुछ अपडेट की गई है। एक फॉक्स स्किड प्लेट, वॉशर के साथ रियल वाइपर, शर्क फिन एंटीना और नया टेलगेट डिजाइन भी पेश किया गया है।
Hyundai Creta 2024 Engine
हुंडई की नई क्रेटा में तीन इंजन ऑप्शन आपको मिलने वाले हैं। 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड और 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल किया गया है।
इसके अलावा पावर ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड iMT, 6 स्पीड मैनुअल, ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर, CVT और 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स भी किया गया है।
क्रेटा के इस नए मॉडल में आपको हैवी इंजन दिया जा रहा है। अगर आप नई गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे है, तो हुंडई क्रेटा का नया मॉडल आपके लिए काफी बढ़िया होगाl
Hyundai Creta 2024 में इंटीरियर में हुआ बड़ा बदलाव
आपने पुरानी हुंडई क्रेटा का डिजाइन तो देखा ही होगा। कंपनी ने पुराने हुंडई क्रेटा के इंटीरियर डिजाइन में बदलाव करके नई हुंडई क्रेटा 2024 का मॉडल लॉन्च किया है। आपको बता दें कि इस मॉडल में 2 10.25-इंच स्क्रीन, डिजिटल क्लस्टर इंस्ट्रूमेंट और एक बड़ी इन्फोटमेंट यूनिट को भी ऐड किया गया है। इसके अलावा डैशबोर्ड मे भी नए डिजाइन के लिए कुछ एलिमेंट जोड़े गए हैं।
Hyundai Creta 2024 Colour Options
हुंडई क्रेटा 2024 के इस मॉडल में आपको SUV 6 मोनो-टोन और 1 डुअल टोन कलर ऑप्शन दिया गया है। मोनो-टोन ऑप्शन में Abyss Black, Atlas White, Robust Emerald Pearl (New), Fiery Red, Ranger Khaki और Titan Grey रंग उपलब्ध है। इसके अलावा डुअल टोन कलर में ब्लैक रूफ के साथ एटलस वाइट का ऑप्शन भी आपको दिया गया है।
Hyundai Creta 2024 में दिए गए हैं शानदार फीचर्स
हुंडई क्रेटा के नए मॉडल में आपको एक से एक शानदार फीचर्स दे जा रहे हैं। जिस कारण यह गाड़ी साल 2024 की सबसे बेस्ट कार में से एक होने वाली है। इस कार में आपको टर्न बाय टर्न नेविगेशन,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ADAS अलर्ट्स और इंफॉर्मेशन जैसा शानदार फीचर भी दिया जा रहा है।
इसके अलावा कंपनी के द्वारा इस कार में आपको Blind-Spot व्यू मॉनिटर सिस्टम, एडवांस Eco, Normal, और Sports Mode सिस्टम भी दिया गया है।
Hyundai Creta 2024 में सेफ्टी फीचर्स है कमाल के
दोस्तों जब भी हम नई गाड़ी लेने का प्लान बनाते हैं, तो हमारे मन में सबसे पहले यह ख्याल आता है कि जो गाड़ी हम ले रहे हैं, क्या यह सेफ्टी के लिहाज से अच्छी है। गाड़ी को कैसे बनाया गया है। आपको बता दे की हुंडई क्रेटा की नई मॉडल को सेफ्टी के परपस से काफी अच्छा बनाया गया है।
इसमें आपको 36 सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं। ऑल-राउंड डिस्क ब्रेक, 6-एयरबैग, ईएससी, वीएससी और सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंटर सीटबेल्ट भी दी जा रही है। देखा जाए तो इस गाड़ी में सफर करना आपके लिए काफी सुरक्षित होगा।
Hyundai Creta 2024 Price
अगर आप हुंडई क्रेटा 2024 खरीदना चाहते हैं, तो आपको प्राइस के बारे में जानकारी होनी चाहिए। कंपनी में इस क्रेटा का प्राइस पुरानी हुंडई क्रेटा से थोड़ा ज्यादा रखा है। लेकिन फिर भी जहां प्राइस ज्यादा किया गया है,फीचर्स को भी ऐड किया गया है।
इस वजह से प्राइस को थोड़ा बढ़ाया गया है । नई हुंडई क्रेटा 2024 की शुरुआती कीमत 10,99,900 है और हुंडई क्रेटा 2024 के टॉप मॉडल का प्राइस 17,23,800 रुपए निर्धारित किया गया है। अगर आप हुंडई क्रेटा को खरीदना चाहते हैं, तो आप ₹25000 की एडवांस बुकिंग के माध्यम से यह गाड़ी बुक कर सकते हैं।