OpenAI ने Chat-gpt के बाद लॉन्च किया Sora Text-To-Video
जैसा की हम सभी जानते ही है कि रोज़ कुछ न कुछ टेक्नोलॉजी विकसित होती रहती हैं और वो चर्चा का विषय बन जाती हैं, उन्ही में से आजकल ChatGpt जिसे अमेरिकन कम्पनी openAi ने बनाया है, एक चर्चा का विषय हैं और इसको लेकर सभी के मन में कोई ना कोई सवाल उत्तपन्न होता रहता हैं।
कुछ लोगो का मानना है की chat gpt लोगो की नौकरी खा रहा है क्योंकि ये टेक्नोलॉजी सर्च इंजन की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी है जो गुगल को भी टक्कर दे रही हैं। OpenAI ने हाल ही में एक sora नाम का text to video tool बनाया है जोकि बाकी टूल्स से काफी एडवांस है। इस प्रकार के टूल्स में हमें सिर्फ लिखना होता है कि हमे किस प्रकार की वीडियो बनानी है, टूल कमांड लेकर खुद से ही वीडियो बना देता है।
- Google Bard: अब Google Bard से बना सकते हैं text to images बिलकुल मुफ्त
- Microsoft की नई Copilot Key, 30 वर्षों में Windows Keyboard में पहला बड़ा बदलाव
Chat Gpt की शुरुआत
Chat Gpt की शुरुआत अमेरिकन प्रोग्रामर Sam Altman ने एलन मस्क के साथ मिलकर 2015 में की थी परंतु उस समय एक ऐसी कंपनी थी जिससे कोई मुनाफा नहीं हो रहा था इस वजह से एलन मस्क ने इस प्रोजेक्ट को बीच में ही छोड़ दिया था। फिर माइक्रोसॉफ्ट के ओनर बिल गेट्स की वजह से 30 नवंबर 2022 को Chat Gpt प्रोजेक्ट को लांच किया गया अब इसके लगभग 20 मिलियन यूजर है जो लगातार दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं।
क्या है Open Ai Sora
Open Ai के CEO की जानकारी के अनुसार अभी हाल ही में एक नया टूल्स SORA जो की text tools to video tools है। जो कि आपके लिखे शब्दों को वीडियो में बदल देता है। Chat Gpt मैं आप लिखकर सवाल पूछते हैं और आपको उसका लिखकर जवाब मिल जाता है। परंतु Sora मैं आप जो भी लिखोगे उसका आपको वीडियो प्राप्त हो जाएगा sora का competition अब mid journey जैसे text video AI tool से होगा
फिलहाल Sora अभी users के लिए उपलब्ध नहीं है जिसकी जानकारी है open ai ने दिया है और उसे कब लोगों के बीच लॉन्च करेगा अभी इस बात की पुष्टि प्राप्त नहीं हुई हैं। अभी फिलहाल sola redteam के लिए उपलब्ध कराया गया है यह टीम ai सिस्टम की खामियों को खोजती है और फीडबैक देती है।
Chat Gpt Open Ai का फूल फॉर्म क्या हैं
Chat Gpt का पूरा नाम यानी full form Chat generative pre Trained transformer है जिसका काम हमारे सवालों का जवाब देना है इस तरह तो आप सोचेंगे की गूगल भी करता है यह काम तो परंतु आपको बता दे की Google और Chat Gpt में बहुत अंतर है जहां Google पर search करने पर हमारे सामने बहुत सारी website open हो जाती है और हम उनमें से किसी भी वेबसाइट को ओपन करके अपने सवाल का जवाब प्राप्त कर लेते हैं परंतु Chat Gpt इसके बिल्कुल विपरीत है। क्योंकि वह सीधा हमें हमारे प्रश्न के उत्तर दे देता है जिस तरह हम किसी से व्हाट्सएप आदि में बात करते हैं। इससे हमारे समय की बचत होती है।