Ritesh Agarwal Success Story: आपने आज से पहले बहुत से व्यक्तियों की Success Story के बारे में सुना या पढा होगा। जिन्होंने कड़ी मेहनत करके बड़ी कामयाबी हासिल की है। ऐसे बहुत से व्यक्ति होते हैं जिनके पास एक समय अपने खर्च के लिए भी पैसे नहीं थे और वही व्यक्ति देखते ही देखते करोड़ों रुपए के मालिक बन गए।
मगर यह किसी शॉर्टकट को अपनाने की वजह से नही होता बल्कि ऐसे लोग अपनी मेहनत की वजह से यहां तक पहुंच पाते हैं। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसे ही शख्स के बारे में बात करेंगे जिसके पास एक समय में सिर्फ ₹30 थे। लेकिन वर्तमान समय में उसके पास 7200 करोड़ की दौलत है। अगर आप भी इस शख्स के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। हम आपको सभी जानकारी एक-एक करके विस्तार से देंगे।
बीच में छोड़ दी Ritesh Agarwal ने पढ़ाई
आर्टिकल में जिस व्यक्ति के बारे में हम बात कर रहे थे उनका नाम रितेश अग्रवाल है। जिनका जन्म 16 नवंबर 1993 को उड़ीसा के एक छोटे शहर विसम कटक में हुआ था। रितेश अग्रवाल की शुरुआती पढ़ाई उनके अपने ही जिले में एक स्कूल से हुई और उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह दिल्ली चले गए।। दिल्ली में रितेश अग्रवाल ने इंडियन स्कूल आफ बिजनेस अकादमी में एडमिशन लिया। लेकिन उनका वहां पर बिल्कुल भी मन नहीं लगा।
क्योंकि उनके दिमाग में कुछ और ही चल रहा था । उन्होंने आगे की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। यह स्कूली दिनों से ही एंटरप्रेन्योर बनना चाहते थे। लेकिन घर वालों ने आईआईटी एंट्रेंस की तैयारी के लिए रितेश अग्रवाल को कोटा भेजा। लेकिन रितेश का मन वहां पर बिल्कुल भी नहीं लगा । क्योंकि उनके दिमाग में हमेशा से ही यह ख्याल था कि वह कुछ अपना बिजनेस करेंगे।
घूमने फिरने के शौक ने दिया रितेश अग्रवाल को बिजनेस आइडिया
आपकी जानकारी के लिए बता देते है कि रितेश अग्रवाल को घूमने फिरने का बहुत ज्यादा शौक था और एक दिन इसी शौक ने उन्हें यूनीक बिजनेस आइडिया दे दिया। जब रितेश अग्रवाल कहीं घूमने जाते थे और होटल में ठहरने की बात आती थी। तो वहां पर उन्हें होटल के मालिक से अनुरोध करना पड़ता था और यह बात रितेश अग्रवाल को बिल्कुल बुरी लगती थी । इसीलिए यहीं से उनके दिमाग में कुछ ऐसा स्टार्टअप लाने का आइडिया आया जो लोगों की इस समस्या को दूर कर सके।
सिम कार्ड बेचकर किया रितेश अग्रवाल ने अपना गुजारा
इस समस्या को दूर करने के लिए रितेश अग्रवाल ने 2012 में ओरावेल स्टेज नाम का स्टार्टअप शुरू किया । लेकिन यह बिजनेस आइडिया उनका फेल हो गया। जिसमें उन्हें बहुत नुकसान उठाना पड़ा। उस समय रितेश अग्रवाल के जेब में सिर्फ ₹30 थे। जिसे लेकर वह दिल्ली की मार्केट पहुंचे ।
वहां पर जाकर रितेश अग्रवाल ने एक सिम कार्ड खरीदा और ऐसी ही धीरे-धीरे सिम कार्ड को बेचने लगे। फिर साल 2013 में रितेश अग्रवाल को रियल फेलोशिप के लिए चुना गया और वहां पर उन्हें 2 साल के प्रोग्राम के लिए एक लाख डॉलर मिले थे। फिर रितेश अग्रवाल ने उन पैसों से OYO Rooms की शुरुआत की।
How Ritesh made OYO: नाम ऐसा की हर किसी व्यक्ति का ध्यान जाए
जब रितेश अग्रवाल के दिमाग में OYO Rooms का आईडिया आया था, तो लोगों को उनका यह आइडिया बहुत ही पसंद आने लगा। उस वक्त उन्होंने अपनी कंपनी का नाम OREVAL STAYS रखा था । लेकिन अब यह नाम बदलकर उन्होंने OYO Rooms कर दिया। इसके बारे में आपको भी मालूम ही होगा । क्योंकि वर्तमान समय में देश के बड़े से लेकर छोटे शहर में आपको ओयो रूम दिख जाएंगे।
Ritesh Agarwal Networth: रितेश अग्रवाल की कितनी है नेटवर्थ
वैसे तो आप यह अंदाजा लगा ही सकते हैं कि ओयो रूम्स बिजनेस से कितनी कमाई हो सकती है। क्योंकि वर्तमान समय में 35 देश में ओयो रूम्स की सेवा यह कंपनी दे रही है। इसके साथ-साथ 1.5 लाख से अधिक होटल OYO के साथ जुड़े हुए हैं। अगर हम यहां पर रितेश अग्रवाल के नेटवर्क की बात करें तो हुरून रिच लिस्ट 2020 के मुताबिक रितेश अग्रवाल की नेटवर्थ 7200 करोड रुपए है।
अब रितेश अग्रवाल की कुल संपत्ति एक बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है और ऐसा भी कहा जा रहा है कि रितेश बहुत जल्दी ही अपनी कंपनी का आईपीओ लाने वाले हैं।
बिजनेस शुरू करने से पहले क्या करना चाहिए
जैसा कि सब जानते हैं जब हम कोई भी बिजनेस शुरू करते हैं, तो हमें एकदम से बिजनेस शुरू नहीं करना चाहिए। हमें बिजनेस करने से पहले उस बिजनेस के बारे में प्लेन करना चाहिए कि उसे कैसे शुरू करना है। कब और कहां पर शुरू करना है। यह सब प्लेन हमें बिजनेस शुरू करने से पहले ही करना चाहिए
क्योंकि हम जब कोई भी बिजनेस शुरू करते हैं, तो हमें शुरुआत में लागत तो लगानी ही पड़ती है। इसीलिए अगर आप चाहते हैं कि आपको उस लागत का मुनाफा मिले, तो आप बिजनेस शुरू करने से पहले एक बार उसे बिजनेस के बारे में विचार अवश्य करें।
हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से रितेश अग्रवाल(Ritesh Agarwal) के बारे में जानकारी दी है। इन्होंने इतने कम समय में मेहनत करने पर अपना यह करोड़ों का बिजनेस कैसे शुरू किया, इससे आपको कुछ तो सीखने को मिला होगा।