Paytm Crisis- Paytm CEO विजय शेखर शर्मा मिले आरबीआई अधिकारियों से, जानिए किस पर हुई चर्चा
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा पेटीएम पर विभिन्न प्रकार के प्रतिबंध लगाने के पश्चात पेटीएम के वर्तमान चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विजय शेखर शर्मा के द्वारा रिजर्व बैंक आफ इंडिया के अधिकारियों से मुलाकात की गई। जानकारी के अनुसार यह मुलाकात सोमवार को हुई, जिसमें पेटीएम के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विजय शेखर शर्मा ने सेंट्रल बैंक के द्वारा पेटीएम पर जो प्रतिबंध लगाए गए हैं, उसे लेकर के चर्चा की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस चर्चा के दौरान पेटीएम के अधिकारियों के द्वारा पेटीएम पर जो 29 फरवरी की टाइम लिमिट को निश्चित किया गया है, उसे बढ़ाने के लिए कहा गया। हालांकि इस मीटिंग में कोई भी समाधान नहीं हुआ है ना हीं आगे बढ़ने का कोई भी निर्णय लिया गया है। रिपोर्ट में यह कहा गया है कि, कंपनी के द्वारा वॉलेट बिजनेस और फास्टैग के लिए लाइसेंस के हस्तांतरण के संबंध में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया से अपना रुख साफ करने के लिए कहा गया है।
- Paytm Share Price- RBI ने की पेटीएम पर कार्यवाही, 2 दिनों में 36% गिरा शेयर
- Paytm ban हुआ क्या: paytm पर RBI का बड़ा एक्शन, 29 फरवरी के बाद नहीं दे पाएगा बैंकिंग सर्विस
- Vijay Shekhar Sharma Success Story: 14 की उम्र में 12वीं पास की, आज है 8000 करोड़ के मालिक
- Jio Payment Bank क्या है और jio payment bank एकाउंट कैसे खोलें
फाउंडर के द्वारा लिखा गया लेटर
यह इनफॉरमेशन एक स्टार्टअप फाउंडर के ग्रुप के द्वारा रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर शशिकांत दास और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को जो लेटर लिखा गया है, उसके बाद सामने आई हुई है।
लेटर में फाउंडर के द्वारा पेटीएम पेमेंट बैंक पर जो कार्रवाई रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने की है, उस पर विचार करने के लिए कहा गया है, क्योंकि पेटीएम के अधिकारियों का मानना है कि, पेटीएम पर हुई इस कार्रवाई से आने वाले समय में इसका नेगेटिव इफेक्ट पड़ेगा और इसका नेगेटिव प्रभाव देश में चालू होने वाले कुछ दूसरे स्टार्टअप पर भी हो सकता है।
पेटीएम पर आरबीआई ने इन चीजों पर लगाया है प्रतिबंध
जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि, रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने हाल ही में पेटीएम पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कुछ चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अंतर्गत बैंक के द्वारा पेटीएम को कहा गया कि, वह कस्टमर अकाउंट, वॉलेट, FASTags, NCMC कार्ड में डिपॉजिट, ट्रांजेक्शन, प्रीपेड और टॉप-अप को तत्काल प्रभाव से स्टॉप कर दें।
हालांकि बैंक के द्वारा पेटीएम यूजर को यह छूट दी गई है कि, पेटीएम पेमेंट बैंक में उनका जो भी पैसा बचा हुआ है या फिर पेटीएम वॉलेट में जो भी अमाउंट है, वह उसे निकाल सकते हैं या फिर वह उसका इस्तेमाल ऑनलाइन कर सकते हैं।
प्रवर्तन निदेशालय इन्वेस्टिगेशन की थी खबर
बीच में ऐसी भी खबरें आई थी कि, एनफोर्समेंट डिपार्मेंट के द्वारा पेटीएम के साथ ही साथ पेटीएम के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विजय शेखर शर्मा के खिलाफ इन्वेस्टिगेशन की जा रही है। इस बात को लेकर के पेटीएम के द्वारा एक सफाई जारी की गई थी।
सफाई में यह कहा गया था कि, एनफोर्समेंट डिपार्मेंट पेटीएम के ऊपर कोई भी इन्वेस्टिगेशन नहीं कर रहा है और ना ही विजयशेखर शर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई परिवर्तन निदेशालय कर रहा है। इसके पश्चात पेटीएम के शेयर में काफी तेजी देखी गई थी। पिछले तीन सेशन में पेटीएम के शेयर तकरीबन 40% गिरने के पश्चात मंगलवार को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर पेटीएम के शेयर 7.19 परसेंट बढे और इस प्रकार से यह शेयर 438.35 पर पहुंचे।