लाखों सीटें खाली होने के कारण भी बेरोजगार युवाओं को नौकरी नहीं दी जा रही है। ना ही सरकार भर्ती निकल रहा है। चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हाल ही में ही सोशल मीडिया (Social Media) #IncreaseRailwayALPVacancy पर रेलवे की भर्ती से संबंधित जो बवाल चल रहा है, उसके बारे में जान लेते हैं।
रेलवे में 6 साल बाद आई भर्ती (ALP),
पद 6 हजार से भी कम।
RRB करोड़ों बेरोजगार युवाओं के साथ कर रहा अन्याय l #IncreaseRailwayALPVaccancy @RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @PMOIndia
.
.
.#Railway_Vacancy_Increase_Karo #Railways #khansir #khanglobalstudies pic.twitter.com/qPOdheWJEG
— Khan Global Studies (@kgs_live) January 20, 2024
India Railway ALP Post के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू
हाल ही में ही इंडियन रेलवे के द्वारा ALP Post के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। यह भर्ती सिर्फ 5000 पदों पर ही निकाली गई है। अगर इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले बेरोजगार युवाओं की बात करें तो एक पद के सापेक्ष कई हजार युवा आपस में सीट के लिए संघर्ष करेंगे। हर साल चाहे कोई भी भर्ती हो, कुछ ही हजार पोस्ट निकली हो, उनके लिए आवेदन लाखों करोड़ों की संख्या में मिलते हैं।
भारतीय रेलवे में भी ऐसा ही है। ALP की पोस्ट के लिए आवेदन कई लाख आने की उम्मीद है। जहां एक तरफ ALP की भर्ती आने से कुछ वर्ग के युवा खुश है, तो दूसरे वर्गों में नाराजगी साफ दिखाई दे रही है।
3.12 Lakh Post खाली होने के बाद भी सिर्फ 5000 पदों पर Notifications हुआ जारी
हाल ही में ही भारतीय रेलवे और भारत सरकार के खिलाफ युवाओं ने कमर कस ली है। ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया पर काफी बवाल हो रहा है। दरअसल मामला यह है कि भारतीय रेलवे में एक सर्वे के मुताबिक 3.12 लाख पद अभी खाली पड़े हुए हैं। जिन पर भारतीय रेलवे को भर्ती करनी चाहिए। लेकिन भारतीय रेलवे ने 5 साल से कोई भी नई भर्ती नहीं निकली थी।
#IncreaseRailwayALPVacancy
❌2019 – 00 posts
❌2020 – 00 posts
❌2021 – 00 posts
❌2022 – 00 posts
❌2023 – 00 posts
🔥2024 – 5,696 posts only#IncreaseRailwayALPVacancy
After 6 year… 5696 ALP posts only…@narendramodi @PMOIndi @AshwiniVaishnaw @RailMinIndia pic.twitter.com/y8bq3nA3ze
— Sunny Singh 🇮🇳 (@imesunnysingh) January 20, 2024
5 साल के लंबे इंतजार के बाद अब मात्र 5000 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके कारण युवा काफी ज्यादा आक्रोश में है। उनका कहना है कि जब खाली पद भारतीय रेलवे में है, तो भारत सरकार भर्ती क्यों नहीं निकाल रही है। क्यों बेरोजगार युवाओं के सपनों के साथ खेला जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया था वह नहीं हुआ पूरा
जब भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई थी, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा यह वादा किया गया था कि हर साल 2 करोड़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और सरकारी नौकरी का सपना पूरा किया जाएगा। लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार ने बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है
भारतीय रेलवे की बात करें तो 3 लाख से ज्यादा पद खाली होने के बावजूद भी 5 साल में सिर्फ 5000 पदों पर ही भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है और यह भी नहीं पता है कि यह भर्ती अब कितने सालों में पूरी होने वाली है।
एक भर्ती को पूरा होने में 3 साल से ज्यादा का भी समय लग रहा है। ऐसे में बेरोजगार युवा क्या करें। इसी को लेकर ट्विटर पर प्रोटेस्ट शुरू किया गया है । जिसमें भारतीय रेलवे और सरकार को नींद से जागने की कोशिश की जा रही है। अब देखना यह होगा कि भारत सरकार इस मामले पर कुछ करती है या फिर हर बार की तरह इस बार भी बेरोजगार युवाओं को सिर्फ डंडे ही मिलने वाले हैं।