Ramesh Babu के पास मुकेश अंबानी और अडानी से भी ज्यादा कारे है, कार देखकर सर घूम जाएगा
यह बात तो पूरी दुनिया जानती है कि जब भी भारत के सबसे अमीर लोगों का नाम लिया जाता है तो मुकेश अंबानी और गौतम अडानी पहले स्थान पर आते हैं। इनके पास एक से एक लग्जरी हाउस और लग्जरी कारें हैं और यह अरबों की संपत्ति के मालिक है।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स से रू-बरू करवाने जा रहे हैं, जो पेशे से तो एक नाई है लेकिन उनके पास एक से एक ऐसी लग्जरी कारें है जो मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के पास भी नहीं है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको उस व्यक्ति की पूरी जानकारी बताने वाले हैं कि आखिर वह कौन है और कैसे इन्होंने एक से एक लग्जरी कार का कलेक्शन अपने पास रखा हुआ है।
7 वर्ष के थे, जब पिता का साया सर से उठ गया था
हम आपको जिस शख्स के बारे में बताने वाले हैं, उनका नाम रमेश है। इनके पिताजी नाई थे औऱ 1979 का साल रमेश के जीवन मे काफी बदलाव लाया था जिसे की वह कभी भी भूला नही पाएंगे क्योंकि इस साल उनके पिताजी का देहांत हो गया और रमेश उस समय मात्र 7 वर्ष के थे ।
परिवार में कोई भी बड़ा नहीं था, जो इनका खर्चा चला सके। इसलिए उनके चाचा जी ने उनके परिवार की जिम्मेदारी ली। उनके पिताजी की दुकान को उनके चाचा ने संभाला और बदले में वह हर दिन रमेश जी के परिवार को ₹5 देते थे। रमेश जी अपने परिवार को चलाने के लिए बचपन से ही नौकरी करने लगे थे। वह समाचार पत्र बांटना और दूध बेचने जैसे काम किया करते थे। उनके सामने मुश्किलें तो काफी आई, लेकिन इन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी।
गरीबी में भी अपनी पढ़ाई को रखा जारी
दोस्तों रमेश जी की खास बात यह थी कि इन्होंने अपनी गरीबी में भी अपने आप पर भरोसा रखा। उन्होंने साथ-साथ नौकरी करके अपनी पढ़ाई को जारी रखा। इन्होंने यूनिवर्सिटी तक पढ़ाई की हुई है। इसके बाद इन्होंने अपने चाचा से अपने पिताजी की दुकान को वापस ले लिया और उस दुकान को चलाने लगे।
इन्होंने मेहनत करके धीरे-धीरे अलग काम करना शुरू किया। इन्होंने रमेश टूर्स एंड ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की। इसके बाद इनका जीवन ही बदल गया। पहले तो उनका बिजनेस अच्छा नहीं चला लेकिन इन्होंने हिम्मत नहीं हारी। धीरे-धीरे इनका बिजनेस काफी बढ़िया चलने लगा और आज के समय में यह कंपनी करोड़ों रुपए हर महीना कमा रहे है।
नेटवर्थ और कार कलेक्शन
आज के समय में रमेश के पास 400 से भी अधिक कार है। मिनी मर्क्स, रोल्स रॉयस, बीएमडब्ल्यू, जगुआर और यहां तक कि कुछ विंटेज मॉडल जैसी कारे भी इनके पास है। एक से एक लग्जरी कर कलेक्शन होने के कारण इन्होंने मुकेश अंबानी और अडानी को भी पीछे छोड़ दिया है।
क्योंकि रमेश जी के पास 400 कारें है और इतनी कारें तो मुकेश अंबानी और अडानी के पास भी नहीं है। रमेश अपनी कार को रेंट पर देने का काम करते हैं और उनकी कंपनी हर साल करोड़ों रुपए का बिजनेस कर रही है। देखा जाए, तो इनकी कुल संपत्ति 1200 करोड रुपए की है।