7 Real Life Inspired Hindi Films: वैसे तो आपने हिंदी फिल्मों में एक्शन मूवी, फनी मूवी,हॉरर मूवी और अन्य कई प्रकार की फिल्में देखी होगी। लेकिन क्या आपने कभी ऐसी हिंदी फिल्में देखी हैं,जो इंस्पायर करती हैं यानी जिनसे हमें कुछ सीखने को मिले। अगर नहीं देखी है, तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ऐसी हिंदी फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिनसे आपको जिंदगी में जीने के लिए नई राह मिलेगी।
यह ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें आपको जिंदगी में एक बार तो जरूर देखना चाहिए। चलिए Real Life Inspired Hindi Films के बारे में विस्तार से जान लेते हैंl
- 7 Movies Inspired by True Survival Stories
- February 2024 Bollywood Movies Release Date: फरवरी में आने वाली है यह शानदार फिल्में
- bollywood की इन 8 देशभक्ति से भरी फिल्मों को जरूर देखें
- Movies like Animal in Hindi – animal movie के हो फैन तो कहीं इन 10 फिल्मों को मिस तो नहीं कर दिया आपने
- 12 Best Bollywood Suspense/Thriller Movies List – बॉलीवुड की ये सस्पेंस मूवीज़ नही देखी तो क्या देखा
List Of Best Real Life Inspired Hindi Films
Talvar(2015)
साल 2015 में रिलीज हुई तलवार फिल्म काफी ज्यादा रोमांच से भरपूर हैl दरअसल यह फिल्म साल 2008 में हुए आरुषि हत्याकांड पर बनाई गई है। साल 2008 में उस समय पूरे भारत में आरुषि हत्याकांड मुख्य हैडलाइन बन गया, जब अपने ही घर में 14 वर्ष की बच्ची की लाश मिली। जिसका नाम आरुषि था।
आरुषि की गर्दन को तलवार से काटा गया था। जिस समय यह सब हुआ और उसके माता-पिता, आरुषि और एक नौकर घर में थे। आरुषि के साथ-साथ घर के नौकर की भी हत्या कर दी गई थी। इस घटना को किसने और कैसे अंजाम दिया होगा, इन सभी पर यह फिल्म आधारित है।
फिल्म का निर्देशक मेघना गुलजार के द्वारा किया गया है, फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे पुलिस के द्वारा मनगढ़ंत कहानी गढ़ दी जाती है और बेकसूर माता-पिता को लंबे समय तक जेल में रखा जाता है। साल 2017 में आरुषि के माता-पिता को कोर्ट ने बायजत बरी कर दिया था। लेकिन इन्हें कई सालों तक जेल में ही रहना पड़ा था और ताने सुनने पड़े थे।
Neerja (2016)
हम सबने अक्सर ये देखा है कि किस प्रकार से आतंकी हमले भारत पर होते रहते हैं। अधिकतर आतंकवादी पाकिस्तान से ही होते हैं। नीरजा फिल्म साल 2016 में रिलीज की गई थी। यह फिल्म आतंकवाद पर आधारित है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आतंकवादी एक Airplane को हाईजैक कर लेते हैं और किस प्रकार से प्लेन की एयर होस्टरस अपनी जान पर खेल कर यात्रियों को बचाती है।
इस हादसे में वह यात्रियों को तो बचा लेती है। लेकिन खुद अपनी जान गंवा देती है। दोस्तों यह फिल्म रियल स्टोरी पर ही आधारित है। 5 सितंबर 1986 को नीरजा भनोट जो की एक बहादुर एयर होस्टरस थी, वह अपने जन्मदिन के दिन घर से यह कहकर निकली थी कि उसे पीले रंग का सूट चाहिए।
लेकिन उसी दिन उसकी फ्लाइट भी थी। हमेशा की तरह एयर होस्टरस रेडी होकर फ्लाइट में जाती है। लेकिन उस दिन जो होने वाला था उसका अंदाजा शायद किसी को भी नहीं था। आतंकवादियों ने पैन एम फ्लाइट 73 को हाईजैक कर लिया था। जिसमें 359 यात्री शामिल थे। नीरजा भनोट ने अकेले ही अपनी बहादुरी दिखाते हुए सभी यात्रियों की जान बचाई थी और आतंकवादियों को सबक सिखाया था।
Super 30 (2019-Hotstar)
दरअसल यह फिल्म बिहार के एक कोचिंग इंस्टिट्यूट चलाने वाले आनंद कुमार पर आधारित है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आनंद कुमार गरीब बच्चों को बिना फीस के कोचिंग देते हैं। उन्हें कामयाब बनाने के लिए सब कुछ दाव पर लगा देते हैं ।
ऐसे बच्चे जो बेहद गरीब परिवार से होते हैं, जैसे कि बर्तन साफ करने वाले, कूड़ा कचरा उठाने वाले, उनके लिए आनंद कुमार फ्री में कोचिंग सेंटर खोलते हैं।
इस फिल्म में रितिक रोशन मुख्य भूमिका निभाते हैं। आनंद कुमार जो खुद गणित में इतना ज्यादा प्रवीन था कि उसे विदेश से गणित पत्रिका में रिसर्च पेपर के लिए नौकरी मिल जाती है। लेकिन उसके पास इतना पैसा नहीं होता कि वह विदेश जाए। आनंद कुमार का सपना टूट जाता है,जिस कारण उनके पिताजी जो की एक पोस्टमैन थे, उनका सदमे के कारण निधन हो जाता है।
निधन के बाद आनंद कुमार सड़कों पर पापड़ बेचते हुए नजर आते हैं और फिर कैसे वह गरीब बच्चों की मदद के लिए आगे आते हैं। यह सब कुछ आपको इस फिल्म में सीखने को मिलने वाला है।
Manjhi (2015- Netflix)
दोस्तों बॉलीवुड में आपने कई ऐसी फिल्में देखी होगी, जो प्यार मोहब्बत पर आधारित होती है। लेकिन अगर आपने मांझी फिल्म नहीं देखी, तो आपने कुछ भी नहीं देखा। मांझी फिल्म बिहार के गया के रहने वाले एक युवा पर आधारित है। इस फिल्म में दिखाया जाता है कि कैसे मांझी अपनी पत्नी से बहुत ज्यादा प्यार किया करता था।
लेकिन एक बार मांझी की पत्नी पानी लेने के लिए जा रही होती है। लेकिन उस पर भारी सा पहाड़ गिर जाता है। जिसके कारण उसकी मृत्यु हो जाती है। इस दिन के बाद मांझी यह प्रण लेता है कि वह उस पहाड़ को काटकर रास्ता बनाएगा ताकि ओर किसी के साथ ऐसा ना हो।
हथौड़े की मदद से मांझी को पहाड़ काटकर रास्ता बनाने के लिए 23 Years से भी ज्यादा का समय लग जाता है। लेकिन माझी हिम्मत नहीं हारता है। यही फिल्म की स्टोरी दिखाई गई है। इस फिल्म में सच्चे प्यार को दर्शाया गया है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
Bhaag Milkha Bhaag (2013)
भाग मिल्खा भाग भी रियल स्टोरी पर आधारित है। यह फिल्म फौजी और एथलीट मिल्खा के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे मिल्खा हिंदू और मुसलमान की लड़ाई झगड़े के बीच अपना बचपन खो देता है। अपने परिवार को भारत और पाकिस्तान की लड़ाई के बीच बंटवारे के बीच खो देता है
मिल्खा जैसे कैसे दिल्ली पहुंच जाता है और वह वहां पर अपनी बिछड़ी हुई बहन से मिल जाता है। उसके बाद मिल्खा वहीं पर दिल्ली में रहने लग जाता है और उसे वहां पर एक लड़की से प्यार हो जाता है। लेकिन उसके बाद अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहता है।
इसलिए वह आर्मी जॉइन कर लेता है। उसके बाद उसे महसूस होता है कि वह एक अच्छा एथलीट बन सकता है। फिर वह मेहनत करता है और एथलीट बन जाता है।
Mary Kom (2014- Netflix)
मैरी कॉम फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य किरदार निभाया है। उमंग कुमार ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। यह फिल्म इमोशन, ड्रामा, पति पत्नी का प्यार और औरत कितनी ज्यादा शक्तिशाली होती है जैसी बातों पर आधारित है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक महिला अपने परिवार,अपने पति और अपने समाज से लड़कर जीवन में आगे बढ़ने का सोचती है।
सबसे टक्कर लेती है और अंत में एक कामयाब बॉक्सर बनकर उन लोगों के मुंह पर ताले लगा देती है, जो कहते थे कि मैरी कॉम कुछ नहीं कर पाएगी।
Pad Man(2018-Netflix)
पैडमैन फिल्म 2018 में रिलीज की गई थी और यह भी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है। इस फिल्म की स्टोरी काफी ज्यादा अलग है। दरअसल जब भी महिलाओं के पीरियड्स आते हैं, तो उन्हें काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
सिर्फ गांव में ही नहीं बल्कि शहरों में भी लड़कियों को पीरियड्स के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक पति ने जब अपनी पत्नी को पीरियड्स में देखा और उसे पता चलता है कि पीरियड्स के दौरान उसे नीचे जमीन पर सोना पड़ता है। रसोई घर में जाने की इजाजत भी नहीं होती है।
यह सब देखने के बाद उस औरत का पति काफी हैरान होता है और पीरियड्स के दौरान जो महिलाएं कपड़ा यूज करती हैं, उस कपड़े की जगह पैड यूज करने की सलाह देता है। क्योंकि कपड़ा यूज करने से तरह-तरह की बीमारियां हो सकती है।
यह फिल्म अरुणाचलम मुरुगनंथम पर आधारित है जिसे परिवार और समाज से काफी ताने सुनने को मिले थे। लेकिन अंत में सब ने इस बात को समझा था कि पीरियड्स में पैड इस्तेमाल करना कितना ज्यादा जरूरी है।