Shark Tank India के नए जज लोगों को आए पसंद
Shark Tank India News: शार्क टैंक इंडिया जैसे बिजनेस कार्यक्रम को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इसका अब नया सीजन भी सामने आ चुके हैं। यह एक ऐसा कार्यक्रम है, जहां पर लोग अपने स्टार्टअप की जानकारी देते हैं और कार्यक्रम के आयोजकों से फंड पाने की उम्मीद करते हैं। इस बार जोमैटो के फाउंडर दीपेंद्र गोयल की काफी ज्यादा चर्चा इस कार्यक्रम में हो रही है।
लोगों के द्वारा यहां तक कहा जा रहा है कि, यह
अशनीर ग्रोवर 2.0 है। सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम के बहुत सारे वीडियो अभी तक अपलोड हो चुके हैं जो वायरल भी हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपिंदर WTF फिटनेस को पिच करने आए एक स्टार्टअप को फीडबैक प्रोवाइड करवा रहे हैं और कह रहे हैं कि उनके बिजनेस में अभी कई कमियां है जिन पर उन्हें सुधार करना चाहिए।
ये भी पढ़ें –
- uber update – भारत में उबर उपयोगकर्ता चुन सकते है अपनी पसंद के अनुसार यात्रा किराया
- Zomato में काम करने वाले ने खरीदी Fortuner Car
- Karsanbhai Patel Success Story: कैसे बना दिया इतना बड़ा “Nirma” Washing Powder को इतना बड़ा Brand
वायरल हो रहा वीडियो – Shark Tank India S3’s new judge Deepinder Goyal
दीपिंदर के द्वारा आगे WTF फिटनेस की पिच में जो भी कमी है उन्हें एक-एक करके बताया गया। प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि,
दीपिंदर यह बता रहे हैं कि कौन-कौन सी महत्वपूर्ण बातों पर फॉकस नहीं किया गया है। इसके अलावा पार्टनर और कस्टमर को स्टार्टअप टीम के द्वारा इज्जत भी नहीं दी गई है।
दीपिंदर के द्वारा कहा गया कि आपके द्वारा जिस फोन नंबर का उल्लेख किया गया है, उसमें आखिर 9 नंबर ही क्यों है? 10 नंबर क्यों नहीं है? इसलिए आपको डिटेल पर ध्यान देना चाहिए।
इंटरनेट पर बड़े पैमाने पर लोगों के द्वारा दीपिंदर के इस लेटेस्ट एपिसोड को देखा गया है और लोग एपिसोड को काफी ज्यादा एंजॉय भी कर रहे हैं। अधिकतर लोगों ने कमेंट में यह कहा है कि, यह वाला एपिसोड पहले वाले एपिसोड से काफी ज्यादा बढ़िया है। कमेंट में एक यूजर के द्वारा लिखा गया है कि, अगर वास्तव में पीयूष और असनीर की जगह कोई ले पाया है, तो वह
दीपिंदर ही है। एक और इंटरनेट यूजर के द्वारा लिखा गया है कि असनीर ने खुद इस बात को स्वीकार किया था कि, उसने बिजनेस की जो भी कला है, वह सभी दीपेंद्र से ही सीखी हुई है और अब यह दिखाई दे रहा है कि आखिर असनीर पर दीपिंदर का क्या-क्या प्रभाव रहा है।
जाते-जाते आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि, Shark Tank India के हर सीजन में कोई ना कोई फेमस जज जरूर ही शामिल होता है, जो अपने क्षेत्र में काफी ज्यादा सफल होते हैं। हालांकि पूर्व कंपनी भारत पे के संग कुछ मुद्दा होने की वजह से दूसरे सीजन में असनीर ग्रोवर जज के तौर पर शामिल नहीं हो सके और इस बार के जज के तौर पर आपको कार्यक्रम में नामित थापर दिखाई देंगी, वही अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता और रितेश अग्रवाल भी दिखाई देंगे। इसके अलावा विनीता सिंह भी आपको जज के तौर पर शार्क टैंक इंडिया कार्यक्रम में दिखाई देंगी।