गुड़गांव के छोरे योगेश पहुजा की सफलता की कहानी
ये कहानी है योगेश पहुजा की जो की गुड़गांव के रहने वाले हैं। योगेश आज महीने के लगभग 10 लाख रुपए कमाते हैं लेकिन इनकी जर्नी इतनी भी आसान नहीं थी। ऑनलाइन अपनी जर्नी शुरू करने से पहले ये स्विगी में ड्लेवरी ब्वॉय का काम करते थे और साथ ही साथ उन्होंने चाय बेचने का भी काम किया है और ये बैंक में नोकरी भी कर चुके है। तो आज हम आपको बताएंगे इनकी जर्नी के बारे में की कैसे इन्होंने ऑनलाइन दुनिया में कदम रखा और कमाने लगे महीने के लाखो रुपए।
- Vijay Shekhar Sharma Success Story: 14 की उम्र में 12वीं पास की, आज है 8000 करोड़ के मालिक
- Narayana Murthy Success Story: टॉयलेट साफ करने से लेकर 69 हजार करोड़ की कंपनी के मालिक बनने तक की कहानी
- Amit Bhadana Success Story: कैमरा फेस करने से लगता था डर, आज है करोड़पति YouTuber
- Karsanbhai Patel Success Story: कैसे बना दिया इतना बड़ा “Nirma” Washing Powder को इतना बड़ा Brand
- सरोजिनी नायडू का जीवन परिचय :- जिनकी याद में मनाया जाता है राष्ट्रीय महिला दिवस
2016 में पंजाब नेशनल बैंक में की नोकरी
योगेश एक साम्न्य परिवार से सम्बंध रखते थे। उन्होंने 2016 में सेकंड एटेंप्ट में आईबीपीएस का एग्जाम क्लियर किया था जिस कारण उन्हे सरकारी बैंक पीएनबी में जॉब मिल गई। जहां उनकी सैलरी लगभग 45 से 46 हजार थी लेकिन योगेश उस जॉब से उतने खुश नहीं थे क्योंकि उनको हर दिन एक जैसा ही काल करने में मजा नहीं आता था इसलिए उन्होंने 2018 में बैंक की जॉब छोड़ दी और अपने सपनो को पूरा करने के लिए अपनी पहली उड़ान भरी।
अपना ऐप बनाया – चाय मैन
योगेश ने जॉब छोड़ने के बाद खुद का ऐप बनाया, जिसका नाम चाय मैन था। उस ऐप की प्रमोशन के लिए बो आईटी पार्क के बाहर पेंपलेट्स लेकर खड़े होते थे और लोगों को रोक-रोक कर इस ऐप के बारे में बताया करते थे। योगेश ने जो ऐप बनाया था उस ऐप की मदद से घर पर चाय डिलीवरी होती थी। योगेश ने चाय बनाने के लिए स्टाफ रखा था और बो खुद डिलीवरी बॉय का काम करते थे लेकिन बो ऐप एक साल तक लोस में चला और फिर योगेश ने उस ऐप 2019 में बंद कर दिया।
उसके बाद योगेश ने ऑनलाइन कंपनी में जॉब की लगभग तीन महीने और छोड़ दी और फिर तीन महीने बाद योगेश ने अपना ई-कॉमर्स ब्रांड स्टार्ट किया। जिसमे वह एमेजॉन के प्रोडक्ट्स बेचते थे जो काम उन्होंने लगभग एक साल तक किया फिर उस काम को भी छोड़ दिया।
बनाया खुद का Apparel ब्रांड
बाद में योगेश ने खुद का Apparel ब्रांड बनाया जिसमे बो शर्ट्स बेचते थे और इसके लिए वह शर्ट्स भी खुद ही बनाते थे और वह एक शर्ट लगभग 1500 सौ की बेचते थे जिसमे उनका एक शर्ट पर लगभग 600 से 700 रुपए का खर्चा आ जाता था। प्रोमोशन के लिए योगेश फेसबुक पर ऐड्स चलाते थे। योगेश ने इस Apparel ब्रांड से पहले ही मंथ 50 लाख की सेल कर ली थी लेकिन आज योगेश ने बो ब्रांड बंद कर दिया है क्योंकि उनका मानना हैं कि उन्होंने इस प्रोडक्ट पर शायद एक्सपेरिमेंट नहीं किए और न ही उन्हें इसके बारे में इतना जायदा नॉलेज था जिस कारण उन्हे इसे बंद करना पड़ा।
एफिलिएट मार्किंग में रखा कदम
Apparel ब्रांड को बंद करने के बाद आज योगेश एफिलिएट मार्केटिंग में काम करते है और इसमें वह मंथली लगभग 200k डॉलर्स ऐड पर स्पेंड करते है जोकि लगभग 1 करोड़ 60 लाख है। इससे वह अच्छा खासा पैसा कमा लेते है और उनकी लगभग 11 लोगों की टीम भी है।
हम ये कह सकते है की योगेश पहुजा ने अपनी जिंदगी में बहुत ही संघर्ष किया लेकिन उन्होंने हार नही मानी जिसका फल उन्हे आज मिल रहा है और बो मंथली लाखो रुपए कमा रहे हैं। उन्होंने अलग-अलग बिजनेस शुरू किए और बिजनेस न चलने पर भी हार नही मानी और नए बिजनेस आईडिया के साथ मार्किट में उतरे। उनके कभी हार न मानने वाले attitude की वजह से ही आज वह इतने सफल है।