वन-डे विश्वकप हाल ही में समाप्त हुआ है और क्रिकेट का रोमांच फिर से चरम को छूने को है। जी हाँ हम बात कर रहे है, आईसीसी टी-20 विश्वकप 2024 जो वेस्टइंडीज और यूएसए में 1 जून से प्रारंभ होगा। IPL 2024 के समापन के साथ ही क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की सबसे महत्वपूर्ण प्रतियोगिया का आग़ाज़ होगा जिसमे कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में T20 विश्वकप 2024 की पूरी सारणी जारी कर दी है। जिसमे कौनसी टीम किस टीम से किस दिन भिड़ेगी ये देखा जा सकता है।
कौनसी टीमें लेंगी T20 विश्वकप 2024 में हिस्सा
आगामी T20 वा विश्वकप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें 5 Groups में विभाजित किया गया है। ग्रुप A में भारत के साथ अमेरिका, आयरलैंड, पाकिस्तान एवं कनाडा होंगे वहीं ग्रुप B में स्कॉटलैंड, नामीबिया के साथ इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और ओमान होंगे। इसी प्रकार ग्रुप C में अफ़्ग़ानिस्तान, न्यूज़ीलैंड, युगांडा के साथ वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी होंगे। वहीं ग्रुप D में, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, श्रीलंका एवं नेपाल शामिल है।
Group A | Group B | Group C | Group D |
भारत | इंग्लैंड | वेस्ट इंडीज | श्रीलंका |
यूएसए | ऑस्ट्रेलिया | न्यूज़ीलैंड | दक्षिण अफ्रीका |
आयरलैंड | नामीबिया | अफ़्ग़ानिस्तान | बांग्लादेश |
पाकिस्तान | स्कॉटलैंड | युगांडा | नीदरलैंड |
कनाडा | ओमान | पापुआ न्यू गिनी | नेपाल |
T20 विश्वकप 2024 में किस दिन होंगे भारत के मैच?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सभी मैचों की तिथियाँ जारी कर दी है। सबसे पहले ग्रुप स्टेज मुकाबले खेले जायेंगे फिर सुपर-8 और फिर क्नॉकआउट मुकाबले होंगे। भारत इस विश्वकप का अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के साथ 5 जून को न्यूयॉर्क में खेलेगा। इसके बाद चीर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान का मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जायेगा। भारत अपना तीसरा मुकाबला यूएसए के साथ 12 जून को न्यूयॉर्क में वहीं अपना अंतिम ग्रुप-स्टेज मैच कनाडा से 15 जून को लौडेरहिल में खेलेगा।
भारत के मैच (बनाम) | तारीख | वेन्यू |
आयरलैंड | 5 जून | न्यूयॉर्क |
पाकिस्तान | 9 जून | न्यूयॉर्क |
यूएसए | 12 जून | न्यूयॉर्क |
कनाडा | 15 जून | लौडेरहिल |
कहाँ खेले जायेंगे टी-20 विश्वकप 2024 के मुकाबले?
वेस्ट इंडीज एवं यूएसए आगामी आईसीसी T20 2024 विश्वकप की मेजबानी करेंगे जिसमे Antigua & Barbuda, Barbados, Saint Lucia, Saint Vincent and the Grenadines, Dallas, Guyana एवं New York में मुकाबले खेले जायेंगे। भारत अपने चार में से तीन ग्रुप-स्टेज मुकाबले न्यूयॉर्क में खेलेगा जिसमे पाकिस्तान के साथ मुकाबला भी शामिल है। यूएसए और वेस्ट इंडीज की पिच स्लो मानी जाती है जिससे भारतीय गेंदवाजों को काफी मदद मिलने के आसार है।
कौनसी टीमें करेंगी सुपर-8 के लिए क्वालीफाई?
ग्रुप-स्टेज मुकाबलों के बाद सुपर-8 राउंड शुरू होगा जिसमे प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष 2 टीमें ही क्वालीफाई करेंगी. इस तरह सुपर-8 राउंड में कुल 12 मुकाबले 19 जून से 24 जून तक खेले जायेंगे। सुपर-8 में प्रत्येक टीम 3 मुकाबले खेलेगी और उसके आधार पर पॉइंट्स टेबल में उनकी रैंकिंग निर्धारित होगी। इस राउंड के अंत में जो भी टीमें शीर्ष-4 में होंगी वे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। इस तरह 2 सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे और दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा।
इस दिन खेला जायेगा T20 विश्वकप 2024 में भारत-पाकिस्तान मैच
भले ही भारत अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड से खेलने वाला है लेकिन सभी क्रिकेट फैंस को 9 जून का बेसब्री से इंतज़ार होगा क्योंकि उस दिन चीर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। विश्वकप का मौका हो और भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो, इस पल की सभी क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से राह देखते है। पिछले टी-20 विश्वकप में जब दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी तो भारत ने विराट कोहली की अविश्वशनीय 82 नाबाद रनों की पारी की बदौलत पाकिस्तान को अंतिम गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से शिकश्त दी थी। आंकड़ों के अनुसार विश्वकप क्रिकेट में भारत हमेशा पाकिस्तान पर भारी रहा है और भारतीय टीम आने वाले इस मुकाबले में भी इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी।
कब और कहाँ खेला जायेगा टी-20 विश्वकप 2024 का फाइनल मैच?
अंतिम-4 टीमों के बीच क्नॉकआउट मुकाबले खेले जायेंगे जिसमे सेमीफाइनल-1, सेमीफाइनल-2 और फाइनल मुकाबले शामिल है। पहला सेमीफाइनल 26 जून को गुयाना में खेला जायेगा वहीं प्रतियोगिया का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को त्रिनिदाद एंड टोबैगो में खेला जायेगा। आईसीसी विश्वकप 2024 का फाइनल मैच 29 जून को Barbados में खेला जायेगा और इसी के साथ इस इवेंट का समापन होगा।
नॉकआउट मुकाबला | दिनांक | वेन्यू |
सेमीफाइनल-1 | 26 जून | Guyana |
सेमीफाइनल-2 | 27 जून | Trinidad and Tobago |
फाइनल | 29 जून | Barbados |
इन चैनलों पर होगा आईसीसी T20 विश्वकप 2024 का सीधा प्रसारण
आईसीसी विश्वकप 2024 के सभी मैचों का लाइव एक्शन स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा। भारत के सभी मैचों और क्नॉकआउट मैचों का सीधा प्रसारण दूरदर्शन स्पोर्ट्स पर भी किया जायेगा। अगर आप अपने मोबाइल फोन से इन मैचों को देखना चाहते है तो आप Disney+Hotstar के माध्यम से लाइव देख सकेंगे।