vijay thalapathy quits cinema: राजनीति के लिए सिनेमा से सन्यास लेंगे विजय
Why Vijay Thalapathy quit cinema: तमिल भाषा में बनने वाली फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाने वाले थलापाती विजय ने एक बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है, जिससे उनके चाहने वालों को काफी जोरदार झटका लगा हुआ है। दरअसल थलापति विजय के द्वारा यह ऐलान कर दिया गया है कि, वह अब से फिल्मों में काम नहीं करेंगे। एलान करते हुए उन्होंने कहा कि, अपनी 69वी फिल्म के पश्चात वह मूवी में अब एक्टिंग नहीं करेंगे। जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि, थलापति विजय के द्वारा अब अपना पूरा ध्यान तमिलनाडु की राजनीति पर दिया जा रहा है और इसीलिए उन्होंने तमिलनाडु के पॉलिटिक्स पर फोकस करने के लिए एक राजनीतिक पार्टी भी बना ली है।
अपनी राजनीतिक पार्टी का नाम उन्होंने तमिझा वेत्री कड़गम रखा हुआ है। थलापति विजय ने यह कहा है कि साल 2026 में तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा के चुनाव से वह अपनी पार्टी को मैदान में उतारेंगे और तमिलनाडु में अधिक से अधिक सीट पर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को खड़ा करेंगे।
- Best 7 Bollywood Movies Based On Real Crime Story
- February 2024 Bollywood Movies Release Date: फरवरी में आने वाली है यह शानदार फिल्में
- 7 Real-Life Love Stories Made into Movies
- 6 War Movies Based on Historical Events
कौन है थलापति विजय
यह तमिल सुपरस्टार है, जिनका जन्म साल 1974 में 22 जून के दिन तमिलनाडु में हुआ था। इनके पिताजी का नाम चंद्रशेखर था जो की एक तमिल फिल्मों के डायरेक्टर है और उनकी माता का नाम शोबा चंद्रशेखर है, जो की एक प्लेबैक सिंगर और कर्नाटक की गायिका भी है। इन्होंने तमिलनाडु से ही अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी की हुई है। विजय ने लोयोला कॉलेज से विजुअल कम्युनिकेशन से डिग्री हासिल की हुई है।
विजय का असली नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है, जो मुख्य रूप से तमिल भाषा की फिल्मों में काम करते हैं। विजय हमारे देश में सबसे ज्यादा फिल्मों के लिए पैसा लेने वाले अभिनेताओं की लिस्ट में भी शामिल रहते हैं। इन्होंने मुख्य तौर पर 65 फिल्मों में मुख्य एक्टर के तौर पर काम किया हुआ है। विजय को स्टार इंडिया द्वारा 8 विजय पुरस्कार, तमिलनाडु गवर्नमेंट के द्वारा तीन तमिलनाडु राज्य फिल्म अवार्ड और एक
SIIMA पुरस्कार सहित अन्य कई अवार्ड मिल चुके हैं। इनकम के आधार पर कई बार फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी टॉप 100 लोगों की लिस्ट में भी विजय शामिल हो चुके हैं।
ऐसे हुई करियर की शुरुआत
साल 1984 में सिर्फ 10 साल की उम्र में ही इन्होंने वेट्री नाम की फिल्म में काम किया। इस फिल्म को इनके पिताजी के द्वारा ही डायरेक्ट किया गया था। वही 1984 में भी इन्होंने बाल कलाकार के तौर पर इथु एंगल नीति नाम की मूवी में काम किया। इसके अलावा प्रियमुदन (1998), अजगिया तमिल मगन (2007), थिरुमलाई (2003), घिल्ली (2004), थिरुपाची (2005), सचिन (2005), शिवकाशी (2005), पोक्किरी (2007) और वेट्टाइकरन (2009), कावलन (2011), नानबन (2012), थुप्पक्की (2012), कथी (2014), मर्सल (2017) जैसी फिल्मों में भी विजय ने अच्छा अभिनय किया हुआ है।
विजय क्रिश्चियन मजहब को मानते हैं। इन्हें खाने में चिकन बिरयानी काफी ज्यादा पसंद है। इनके पसंदीदा अभिनेताओं के बारे में बात करें तो इन्हें अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और कमल हसन काफी ज्यादा पसंद है। वहीं इनकी पसंदीदा अभिनेत्री सिमरन है।