WhatsApp Nearby File Sharing New Feature
Whatsapp People Nearby File Sharing: व्हाट्सएप एक शानदार सर्विस को चालू करने वाला है, जिसका लाभ सभी व्हाट्सएप यूजर को मिलेगा। खास तौर पर इस सर्विस का लाभ ऐसे लोगों को मिलेगा, जो व्हाट्सएप पर किसी अनजाने व्यक्ति को फाइल भेजने से डरते हैं। जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि, व्हाट्सएप जो नया फीचर ला रहा है, इससे आप अपने आसपास के लोगों के साथ फाइल को शेयर कर सकेंगे और इसके लिए आपको सामने वाले व्यक्ति के फोन नंबर की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी अर्थात बिना फोन नंबर के व्हाट्सएप पर फाइल ट्रांसफर की जाएगी।
ये भी पढ़ें –
- uber update – भारत में उबर उपयोगकर्ता चुन सकते है अपनी पसंद के अनुसार यात्रा किराया
- Business Idea: कम इन्वेस्टमेंट में शुरू करें ये 10 बिजनेस, कमाई होती है 1 लाख महीना
- OnePlus 12 और OnePlus 12R भारत में हुए लॉन्च, पावरफुल प्रोसेसर के साथ हाई एंड कैमरा, जानिए कीमत और फीचर्स
- Realme 12 Pro Series 5G: शानदार फीचर, प्राइस, कैमरा और अन्य जानकारी यहां देखें
नाम हो सकता है “पीपल नियरबाय”
व्हाट्सएप अपने इस नए फीचर को “पीपल नियरबाय” (People Nearby) का नाम दे सकता है। व्हाट्सएप की इस शानदार सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए जिस व्यक्ति के साथ आप फाइल शेयर करना चाहते हैं, उसे और आपको दोनों को ही व्हाट्सएप एप्लीकेशन में जो पीपल नियर बाय वाला ऑप्शन है, वहां पर जाने की आवश्यकता होगी। इसके बाद फाइल सेंड करने वाले व्यक्ति के द्वारा फाइल का चुनाव किया जाएगा और उसे शेयर करने के लिए अपने डिवाइस को अपने हाथों से हिलाएगा। ऐसा करने से ऑटोमेटिक रिक्वेस्ट चली जाएगी, जिसकी वजह से अनऑथराइज्ड फाइल ट्रांसफर की संभावना काफी ज्यादा कम हो जाएगी।
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से है लैस
इस फीचर के साथ व्हाट्सएप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को भी प्रोवाइड करवा रहा है। इसका मतलब यह होता है कि आपके द्वारा जो भी फाइल ट्रांसफर की जाएगी, वह पूर्ण रूप से सिक्योर रहेगी साथ ही नॉन कांटेक्ट का फोन नंबर भी हाइड रहेगा जिसकी वजह से आपकी प्राइवेसी की पूरी की पूरी एक्स्ट्रा गारंटी रहेगी।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.2.20: what's new?
WhatsApp is working on a new file sharing feature with people nearby, and it will be available in a future update!https://t.co/F8gAHlowUf pic.twitter.com/mXtH6jNqKy
— WABetaInfo (@WABetaInfo) January 19, 2024
मिलेंगे कई लाभ
व्हाट्सएप के इस शानदार फीचर के बहुत सारे लाभ व्हाट्सएप यूजर को मिलने वाले हैं। जैसे कि यदि आप किसी पार्टी में एंजॉय कर रहे हैं और आप किसी अनजान व्यक्ति को अपनी फोटो दिखाना चाहते हैं, तो फोटो दिखाने के लिए आप बिना उसका नंबर लिए अपनी फोटो उसे ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर अगर आप किसी कॉन्फ्रेंस में शामिल है और आपको प्रेजेंटेशन के लिए किसी अन्य कर्मी के साथ जल्दी से किसी चीज को शेयर करना है तो भी आप व्हाट्सएप की इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
वर्तमान में व्हाट्सएप इस फीचर पर काम कर रहा है। हालांकि उम्मीद है कि, जल्द ही व्हाट्सएप के द्वारा इसे बीटा वर्जन में रोल आउट किया जा सकता है। हालांकि अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि, इस सुविधा का लाभ व्हाट्सएप यूजर को कब तक मिलेगा, परंतु उम्मीद है कि, साल 2024 में सितंबर या अक्टूबर के महीने तक यह सुविधा व्हाट्सएप यूजर को मिलना शुरू हो जाएगी।