Tata ने IPL को क्यों दिए 2500 करोड़ रूपए, टाटा कंपनी को हर साल देने होंगे 500 करोड रुपए, जानिए क्या है पूरा मामला
भारत में अगर सबसे पसंदीदा खेल का नाम पूछा जाए, तो लगभग सभी भारतीयों की जुबान पर सबसे पहला नाम क्रिकेट का होगा। चाहे कोई टेस्ट सीरीज हो, T20 मैच हो या फिर कोई 50 ओवर का वनडे मैच। क्रिकेट मैच के हर फॉर्मेट को भारतीय काफी पसंद करते हैं। आईपीएल को भी भारत के लोगों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मार्च के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आईपीएल 2024 के मैच खेलना शुरू हो जाएंगे। आईपीएल शुरू होने से पहले रतन टाटा ने एक बहुत बड़ा धमाका कर दिया है। चलिए जानते है कि आखिर क्यों tata कंपनी हर साल बीसीसीआई को 500 करोड़ रूपया देने वाली है।
IPL Title Rights खरीदने के लिए tata कंपनी ने किया महंगा सौदा
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जब भी हर साल आईपीएल खेला जाता है, तो बड़ी कंपनियों और ब्रांड के द्वारा IPL Title Rights खरीदे जाते हैं। इस साल TATA कंपनी ने अकेले ही IPL Title Rights को खरीद लिया है। जानकारी के मुताबिक यह पांच सालों का कॉन्ट्रैक्ट है। हर साल टाटा ग्रुप 500 करोड़ रूपए आईपीएल को देने वाले हैं। यानी कि लगभग 5 सालों के इस कांटरेक्ट में 2500 करोड़ रूपया आईपीएल को दिया जाएगा।
TATA ने IPL Title Rights क्यों खरीदें है?
यह बात तो हम सभी जानते ही हैं कि जब भी आईपीएल मैच होता है, तो करोड़ों दर्शक आईपीएल मैच को देखते हैं। मैच के दौरान आपने कई बार बड़ी कंपनी और ब्रांड का नाम प्लेग्राउंड या फिर स्टेडियम में लिखा देखा होगा। बड़े बैनर्स भी कंपनी या ब्रांड के नाम से लगे होते हैं।
इनमें किसी ब्रांड के प्रोडक्ट का प्रमोशन होता है। दरअसल हर साल आईपीएल स्पॉन्सरशिप से काफी ज्यादा पैसा कमाता है। स्पॉन्सरशिप से आईपीएल मैच में किसी बड़े ब्रांड या कंपनी के प्रोडक्ट को या फिर कंपनी को प्रमोट किया जाता है। टाटा ने ₹2500 करोड रुपए का भुगतान करके अगले 5 सालों तक आईपीएल टाइटल राइट्स खरीद लिए है।
यानी कि अब आपको अगले 5 साल तक हर आईपीएल मैच में स्टेडियम में स्पॉन्सरशिप के लिए टाटा का नाम नजर आने वाला है। कंपनी या बड़े ब्रांड के द्वारा खुद को प्रमोट करने के लिए ही राइट्स खरीदे जाते हैं। टाइटल बेचने से पहले नीलामी लगाई जाती है जो भी कंपनी या ब्रांड सबसे ज्यादा नीलामी लगाता है, उसे ही आईपीएल राइट्स दे दिए जाते हैं।
आईपीएल के अलावा डब्ल्यूपीएल का टाइटल भी TATA ने खरीदा है
आईपीएल के टाइटल राइट्स खरीदने के अलावा टाटा कंपनी ने महिला प्रीमियर लीग का भी टाइटल राइट खरीदा हुआ है। पिछले आईपीएल सीजन में टाटा कंपनी ने सामूहिक रूप से 670 करोड रुपए देकर आईपीएल टाइटल खरीदा था। लेकिन इस बार टाटा ने अकेले ही आईपीएल टाइटल राइट्स खरीदे हैं। अब फिर से टाटा ग्रुप ही इंडियन प्रीमियर लीग का टाइटल स्पॉन्सर बन चुका है।
स्पॉन्सरशिप का टेंडर भी जारी किया जा चुका है। आपको बता दे की टाटा कंपनी से पहले आईपीएल टाइटल की स्पॉन्सर वीवो कंपनी थी। लेकिन भारतीय और चीनी कंपनियों के बीच मतभेद होने के कारण चीनी कंपनियों ने आईपीएल स्पॉन्सरशिप से पीछे हटने का फैसला लिया। जब आईपीएल 2024 के लिए टाइटल राइट की नीलामी हुई, तो रतन टाटा की कंपनी सबसे ज्यादा इच्छुक दिखाई दी।
बीसीसीआई को अब हर साल लगातार 5 सालों तक 500 करोड़ रुपया मिलता रहेगा। बीसीसीआई और आईपीएल अध्यक्ष इस डिल से काफी ज्यादा खुश है। टाटा ग्रुप भारत की टॉप कंपनियों में से एक है और रतन टाटा अपने दरिया दिल के कारण काफी ज्यादा जाने जाते हैं। रतन टाटा के साथ हर कोई डील करना पसंद करता है ।