Captain Miller Box Office Collection Day 6: 12 जनवरी को रिलीज हुई कैप्टन मिलर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म की स्टोरी और एक्टिंग को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। लेकन इस समय इस फिल्म के साथ अन्य फिल्में भी रिलीज हुई है। जिसके कारण कैप्टन मिलर की परफॉर्मेंस पहले से बॉक्स ऑफिस पर कम हो गई है। यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि अयलान फिल्म के सामने कैप्टन मिलर की स्टोरी में ज्यादा दम देखने को नहीं मिल रहा है।
इसलिए इस फिल्म को छोड़कर लोग अयलान फिल्म को देखना पसंद कर रहे हैं। अयलान फिल्म का क्रेज लोगों में ज्यादा दिखाई दे रहा है। इस फिल्म ने ओपनिंग तो स्लो की थी लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म धमाल मचा रही है। चलिए जानते हैं कि कैप्टन मिलर फिल्म ने 6 दिनों में कितना कलेक्शन कर लिया है और आने वाले दिनों में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या-क्या कमाल दिखा सकती है।
Captain Miller Box Office Collection Day 6: इतने करोड़ की हुई अब तक कमाई
देखा जाए तो कैप्टन मिलर फिल्म की शुरुआत काफी अच्छी हुई थी। लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, वैसे इस फिल्म का कलेक्शन काफी ज्यादा काम हो गया है। कैप्टन मिलर ने पहले दिन 8.7 करोड रुपए के साथ ओपनिंग की थी और इस फिल्म की छठे दिन की कलेक्शन पहले दिन की कमाई की आधे से भी कम हो गई है।
January 17th India Box Office#Hanuman vs #CaptainMiller vs #GunturKaaram vs #Ayalaan
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 18, 2024
Guntur Kaaram has SOLD 3,54,571 tickets from 2105 shows with 42% Occupancy.
National Multiplex Chains
PVR – 15,036 – ₹ 0.41 cr
INOX – 9,039 – ₹ 0.21 cr
Cinepolis – 3,892 – ₹ 0.10 cr
All… pic.twitter.com/3p2yfCauGE
छठे दिन इस फिल्म ने सिर्फ तीन करोड रुपए का ही कलेक्शन किया है। देखा जाए तो इस फिल्म ने पहले 6 दिन 38.48 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया है। वही वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो वर्ल्डवाइड कलेक्शन 55 करोड रुपए के पार हो गया है। अब जान लेते हैं कि इस फिल्म ने पहले, दूसरे दिन और छह दिनों में कितनी कमाई की है।
Day | Collection |
Day 1 | 8.7 Crores |
Day 2 | 7.45 Crores |
Day 3 | 7.78 Crores |
Day 4 | 6.62 Crores |
Day 5 | 4.86 crores |
Day 6 | 3 Crores |
आयलन फिल्म के कारण कैप्टन मिलर का कलेक्शन हुआ काम
देखा जाए तो जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, तो पहले दिन काफी अच्छी ओपनिंग की थीl यह अनुमान लगाया जा रहा था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आने वाले दिनों में नया रिकॉर्ड बना सकती है। लेकिन अयलान फिल्म के कारण कैप्टन मिलर मूवी का कलेक्शन कम हो गया है। कैप्टन मिलर के मुकाबले में लोग अयलान फिल्म को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं।
क्योंकि अयलान फिल्म साइंस एंड टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसमें एलियन दिखाया गया है। इस फिल्म की स्टोरी को काफ़ी अच्छा बनाया गया है। यही कारण है कि ड्रामा फिल्म कैप्टन मिलर को छोड़कर लोग अयलान फिल्म को देखने के लिए जा रहे हैं।
जिस हिसाब से कैप्टन मिलर फिल्म ने छठे दिन 3 करोड रुपए का कलेक्शन किया है, इससे तो यही कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में लगभग एक सप्ताह में कैप्टन मिलर फिल्म की कमाई बिल्कुल कम हो सकती है। इसकी तुलना में अयलान फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा दिनों तक टिक सकती है।