Electrical vehicles will be used in Ayodhya
वर्षों से राह देख रहे लाखों श्रद्धालुओं के लिए शुभ घड़ी बहुत ही नजदीक आ चुकी है। अयोध्या राम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह दिनाँक: 22 जनवरी 2024 को होना है जिसमे देश-विदेश से आने वाले वीवीआईपी मेहमानों के लिए खास इलेक्ट्रिक वाहनों का इंतज़ाम किया गया है जिससे अयोध्या के खास धार्मिक स्थलों में घूमने में काफी आसानी होगी।
राम मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए खास तैयारियाँ
वर्ष 2024 के पहले महीने की 22 तारीख को राम मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है जिसके लिए तैयारियां जोरों शोरों पर है। केंद्रीय सरकार, राज्य सरकार से लेकर अयोध्या प्रशासन इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए पूर्ण रूप से तत्पर है। इस सिलसिले में अयोध्या में कई महत्वपूर्ण कदम उठाऐ जा रहे है, जिसमे शहर की स्वच्छता, air quality से लेकर प्रदूषण संबंधी ठोष निर्णय लिए गए है।
इस समारोह में कई नामी हस्तियां शामिल होंगी जिसमें बड़े-बड़े राजनेता, उद्योगपति से लेकर खेल और फिल्मी जगत के सितारे शामिल होंगे। इसलिए शहर में प्रदूषण को न्यूनतम रखने और सुरक्षा को सुदृढ़ करने कई ठोष कदम लगातार उठाये जा रहे है जिसमे इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल भी एक अहम किरदार निभायेगा।
कौनसी और कितनी इलेक्ट्रिक गाड़िया होंगी शामिल?
पूरे कार्यक्रम के दौरान परिवहन को आसान बनाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। ‘मेक इन इंडिया’ के तहत भारत में निर्मित Tata Tigor EV कारों का इस्तेमाल किया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 इलेक्ट्रिक कारें अभी अयोध्या कैंट रेल्वे स्टेशन, अयोध्या धाम जंक्शन, एवम् महिर्शि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पार्क की गयीं है।
कुछ ही दिन में इन गाड़ियों की संख्या बढ़ाकर 200 से अधिक कर दी जायेगी जिससे अयोध्या में कहीं भी आसानी से ये गाडियाँ उपलब्ध होंगी। इलेक्ट्रिक गाड़ियों के चलन से प्रदूषण भी काफी हद तक नियंत्रण में रहेगा और आने वाले तमाम वीवीआईपी मेहमानों को पर्यटन संबंधी किसी भी तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ेगा।
क्या होगा अयोध्या में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का रूट?
अयोध्या में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का इस्तेमाल बड़े स्तर पर होगा जिसमे 200 से अधिक गाडियाँ जल्द ही तैनात होंगी। इन electric vehicles के माध्यम से अयोध्या में आने वाले लोग बिना किसी परेशानी के अयोध्या के सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का बिना किसी परेशानी के दर्शन कर सकेंगे। ये गाडियाँ भक्तों को राम जन्मभूमि, सरयू रिवर, भारत कुंड, सूरज कुंड आदि स्थानों पर बिना किसी अवरोध के पहुॅचाएँगी।
कितना होगा इलेक्ट्रिक वाहनों का किराया?
फिलहाल अयोध्या और लखनऊ के बीच इलेक्ट्रिक गाडियाँ शुरू कर दी गयी है और इनका किराया 3000 रुपये निर्धारित किया गया है। अयोध्या में इन वाहनों का किराया 10 किमी तक की यात्रा के लिए 250 रुपये होगा वहीं 15 किमी के लिए 399 रुपये निर्धारित किया गया है।
अगर आप 20 किमी के लिए गाड़ी से सफर करना चाहते है तो आपको 499 रुपये ,20 से 30 किमी के लिए 799 वहीं 30 से 40 किमी के लिए 999 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों को घंटों के हिसाब से भी बुक किया जा सकता है, जैसे अगर आप 6 घंटे के लिए कैब बुक करते है तो आपको 1500 रुपये देने होंगे वहीं 8 घंटे या 80 किमी की दूरी के लिए बुक करने पर 2000 रुपये का शुल्क निर्धारित है।
समय/दूरी | किराया (शुल्क) |
0 से 10 किमी | 250 रुपये |
0 से 15 किमी | 399 रुपये |
0 से 20 किमी | 499 रुपये |
20 से 30 किमी | 799 रुपये |
30 से 40 किमी | 999 रुपये |
लखनऊ से अयोध्या | 3000 रुपये (एक तरफ आने जाने के) |
6 घंटे के लिए | 1500 रुपये |
8 घंटे या 80 किमी के लिए | 2000 रुपये |
अयोध्या में आप कैसे बुक कर सकेंगे इलेक्ट्रिक वाहन?
जल्द ही ये सभी गाडियाँ एक Android Application से जोड़ दी जायेंगी जिससे सभी लोगों के लिए इलेक्ट्रिक कार बुक करना बहुत ही आसान हो जायेगा। अयोध्या में इलेक्ट्रिक कारों की सेवा पैशन इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा प्रदान की जा रही है जिसका नाम ‘माई ईवी प्लस‘ रखा गया है।
इस कंपनी के द्वारा पिक करने से लेकर ड्रॉप करने तक की सेवाएं 6 जनवरी से शुरू होंगी जो अयोध्या हवाई अड्डे से पूरे अयोध्या में चलेगी। इलेक्ट्रिक वाहन सेवा का लाभ उठाने के लिए 9799499299 नंबर का उपयोग भी किया जा सकता है जिससे आप आसानी से कैब बुक कर पाएंगे।
उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक राजधानी में विकास कार्य काफी तेज गति से प्रगति पर है जिसमें इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी एक बहुत ही अहम भूमिका निभायेंगी। ‘मेक इन इंडिया’ के तहत निर्मित ये गाडियाँ राम मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा जैसे कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को दर्शन उपलब्ध कराने एवं उनके गंतव्य तक पहुँचाने में बहुत ही कारगर साबित होंगी। इन गाड़ियों को बुक करने का तरीका और दूरी एवं समय के अनुसार रेट लिस्ट जारी कर दी गयी है जिससे बुक करते समय आपको किसी भी समस्या का सामना नहीं करना होगा।