Hanuman movie review in hindi
एक और दमदार telugu film, हनुमान 12 जनवरी को भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। बहुत ही कम बजट में बनी ये फिल्म आदिपुरुष को टक्कर देने में सक्षम है। अभी तक फैंस का फिल्म के प्रति बहुत ही शानदार response रहा है। आईये जानते है क्या है फिल्म की cast, क्या है फिल्म की कहानी और कौन है फिल्म का मुख्य किरदार।
Hanuman movie story in hindi
हनुमान फिल्म की कहानी बेहद ही रोचक है इस फिल्म में मुख्य किरदार Hanumanthu का है जो की एक चोर होता है और अपनी बहन के साथ एक गाँव में रहता है जिसका नाम अंजाद्रि होता है। इस गाँव को विकसित क्षेत्रों से काफी दूर और अलग बताया गया है जहाँ चारों और प्रकृति का घेराव है। एक दिन Hanumanthu की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है जब उसे अपने कुल देवता के दर्शन होते हैं।
इस फिल्म में Hanumanthu की एक प्रेमिका भी होती है जिसका नाम मिनाक्षी होता जो उस गाँव के प्रधान गजपति के खिलाफ विद्रोह करने उतर जाती है ऐसे में मिनाक्षी पर हमला किया जाता है जिससे मिनाक्षी और Hanumanthu दोनों को भीषण परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
Hanumanthu को एक मणि मिलता है जिसके कारण उसे कई सारी शक्तियां प्राप्त होती है और उनकी मदद से वो अपने गाँव की बुरी शक्तियों से रक्षा करता है। हँलांकि कुछ लोग उस मणि का दुरूपयोग भी करना चाहते है ऐसे में Hanumanthu के सामने उस मणि की रक्षा करने की बड़ी चुनौती सामने होती है।
किसने निभाया है HanuMan Film में Hanumanthu का किरदार?
HanuMan film main character “Hanumanthu” का है जिसे Teja Sajja ने निभाया है। उनके रोल को हनुमान फिल्म में काफी सराहा गया है साथ ही दर्शकों को उनका किरदार बहुत ही दिलचस्प लगा। तेज सज्जा ने अब तक कई तेलुगु फिल्मों में काम किया है हालांकि वे आखिरी बार वर्ष 2021 में Adbhutham फिल्म में नजर आये थे।
Hanumanthu हनुमान फिल्म का प्रमुख किरदार है ऐसे में सबकी नजरें तेजा सज्जा के रोल पर टिकी हुई थी जिसे उन्होंने बखूबी निभाया है। हँलांकि बाकी किरदारों का रोल भी फिल्म में काफी असरदार रहा है जो दर्शकों को बहुत पसंद आया है। Hanumanthu शुरुआत में एक कमजोर किरदार की तरह होता है पर मणि मिलने से वो बुराई पर विजय पाने के लिए लड़ता है।
हनुमान फिल्म की कास्ट?
तेजा सज्जा ने फिल्म में Hanumanthu का रोल निभाया है वहीं Amritha Aiyer Hanumanthu की प्रेमिका मिनाक्षी के रूप में नजर आईं है। Varalakshmi Sarathkumar ने Hanumanthu की बहन अंजम्मा का रोल अदा किया है। फिल्म में Vinay Rai ने michael का रोल किया है वहीं Raj Deepak Shetty, Vennela Kishore, Satya और Getup Srinu का रोल भी बहुत अहम रहा है। हनुमान फिल्म का निर्देशन Prasanth Varma ने किया वहीं Niranjan Reddy और Kandagatla इसके producer रहें है।
कैसा रहा है दर्शकों का हनुमान फिल्म के प्रति Response?
हनुमान फिल्म सिनेमाघरों में आ चुकी है और दर्शक फिल्म को लेकर बहुत ही उत्साहित देखे गए हैं। खासतौर पर Hanumanthu के किरदार की बहुत ही प्रशंसा की जा रही है। फिल्म के गानों को लेकर भी फैंस काफी खुश है खास करके हनुमान चालीसा वाला भाग सभी को बहुत पसंद आया है।
फिल्म में बाकी किरदारों ने भी बहुत मेहनत की है जिसका रंग पर्दे पर नजर आया है, चाहे मिनाक्षी का रोल हो या Hanumanthu की बहन का सभी कलाकारों ने सारे किरदारों में जान डाल दी है। फिल्म कुल 2 घंटे 38 मिनट लंबी है जिसमें 4 गाने है। हनुमान चालीसा की लंबाई 4 मिनट 8 सेकंड है वहीं सभी गानों को मिला कर देखा जाए तो पूरी फिल्म में 15 मिनट 22 सेकंड के गाने है।
hanuman movie budget
हनुमान फिल्म काफी कम बजट में बनी फिल्म है इस फिल्म का बजट मात्र 50 करोड़ रुपए है लेकिन इस मूवी में जिस प्रकार से vfx देखने को मिला है उसके आगे कई सौ करोड़ में बनी आदिपुरुष भी फेल है।