कम कीमत में बाइक खरीदने का सुनहरा मौका, Hero Splendor का नया Model हुआ लॉन्च, जानिए क्या है कीमत
हीरो की गाडियाँ आज भी काफी भरोसेमंद मानी जाती है साथ ही उनकी कीमत के हिसाब से इन गाड़ियों की सर्विस और माइलेज भी काफी अच्छा देखा गया है। नये साल के मौके पर हाल हीं में हीरो ने Hero Splendor Plus Xtec bike लॉन्च की है जिसके features काफी शानदार हैं। तो आइये जानते है क्या है इस गाड़ी की खास विशेषताएँ और जानेंगे इसकी कीमत के बारे में।
Hero Splendor Plus Xtec Bike : क्यों सबसे बेहतर है ये Bike?
अगर आप हाल ही में new Bike लेने का सोच रहे थे और मार्केट में अलग-अलग तरह की गाड़ियों को देखने के बाद सबसे बेहतर गाड़ी का चुनाव करने में असक्षम थे तो हम आपके लिए एक बहुत ही शानदार विकल्प लेकर आयें है।
ऐसे तो फिलहाल कई तरह की गाडियाँ मार्केट में उपलब्ध है पर Hero Splendor Plus Xtec Bike एक ऐसी गाड़ी है जिसे आप बाकी bikes की तुलना में काफी कम दाम में अपना बना सकते है। हीरो के द्वारा रिलीज की गयी ये नई bike हर एक मध्यमवर्गीय परिवार के लिए एक नई सौगात बन कर सामने आई है।
Hero Splendor Plus Xtec mileage: कितना माइलेज देती है हीरो की ये नई bike
अगर बात की जाए Hero Splendor Plus Xtec Mileage की तो इस गाड़ी की माइलेज बाकी गाड़ियों की तुलना में काफी अच्छी बताई जा रही है। यह bike 75 किमी प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देती है जिसका मतलब है आप काफी कम पेट्रोल के खर्चे में लंबी दूरियाँ तय कर पाएंगे।
Hero Splendor Plus Xtec Maximum Speed: कितनी तेज गति से दौड़ सकती है ये Bike?
Hero के द्वारा लॉन्च की गयी Hero Splendor Plus Xtec की अधिकतम गति की बात की जाए तो ये bike 87 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है। इस गाड़ी में 9.8 लीटर का पेट्रोल टैंक है जिसे एक बार पूरा भरने पर आप करीब 600 से 700 किमी तक की यात्रा आराम से कर सकतें है।
बात की जाए Hero Splendor Plus Xtec Torque limit की तो ये गाड़ी 8.05 Nm का torque पैदा करती है। वहीं Hero Splendor Plus Xtec brakes IBS Breaking तकनीक पर आधारित है और इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ 130 मिमी के brakes है।
Hero Splendor Plus Xtec Engine: कितने CC का है हीरो की इस नई bike का इंजन?
अगर बात की जाए Hero Splendor Plus Xtec Engine की तो इस गाड़ी में 97.2 CC का इंजन दिया गया है जो की four-stroke Air Cooled Engine है। ये इंजन 8000 RPM (Revolution per minute) की दर से power बनाने में सक्षम है। साथ ही इस गाड़ी में CDI ignition System और xtec तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो इस गाड़ी को बहुत ही बेहतर विकल्प बनाता है।
Hero Splendor Plus Xtec Colours: किन-किन रंगों में उपलब्ध है हीरो की ये नई गाड़ी?
Hero Splendor Plus Xtec Colour Variants की बात की जाए तो ये bike चार रंगों में मौजूद है जिसमें Pearl White, Sparkling beta blue, Canvas Black एवं Tornado Grey शामिल हैं। सबसे अच्छी बात यह है की सभी रंगो की गाड़ियों की कीमत एक ही रखी गयी जिसके कारण आप अपना मनचाहा रंग आसानी से चुन सकेंगे।
Hero Splendor Plus Xtec Onroad Price
Hero Splendor Plus Xtec on road price भी काफी कम रखी गयी है। किसी भी रंग की गाड़ी आप insurance, RTO charges सहित ₹90,000 से 95 हजार के बीच में ले सकतें है। Value for money के हिसाब से ये गाड़ी जबरदस्त है क्योंकि इस कीमत में इतने सारे features शायद ही किसी और bike में आपको मिल पाएंगे।