Hero Xoom 160: हीरो ला रही बेहतरीन स्कूटर दमदार फीचर्स के साथ जाने कीमत
Hero Xoom 160: भारतीय मार्केट में Hero स्कूटरों की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही हैं इस डिमांड को देखते हुए अब Hero कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी Hero Xoom 160 स्कूटर को लाने जा रही हैं। यह Hero की तरफ से आने वाली ऑफ रोड स्कूटर हैं।
- Care Of Electric Vehicle: इलेक्ट्रिक गाड़ी की ऐसे करें देखभाल, नहीं तो उठाना पड़ेगा भारी नुकसान
- Top 10 Selling Cars Of January 2024: सभी कंपनियों को पीछे छोड़ मारुति बनी जनवरी 2024 में सबसे ज्यादा कार सेल करने वाली कंपनी
- Honda ले आई नई Electric Bike, कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स के साथ मार्केट में करेगी भौकाल
- Tata Manza Aqua Safire: Tata की ये दमदार गाड़ी मिल रही है मात्र 1 लाख में बेहतरीन फीचर्स के साथ
- Tata Punch EV: रेंज 421 km, Top Speed 140 kmph और शानदार फीचर्स, जाने यहां से पूरी जानकारी
Hero Xoom 160 फिचर्स
हीरो की इस स्कूटर में आपको Hero की ओर से बहुत बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं इस स्कूटर में हमें Hero के तरफ से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी लाइट्स, स्मार्ट की, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रिमोट की इग्निशन, USB चार्जिंग पोर्ट, ड्यूल डिस्क ब्रेक जैसे बहुत जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।
Hero Xoom 160 इंजन
हीरो की यह स्कूटर दिखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव हैं, इस के साथ इस स्कूटर पर हमें काफी दमदार Engine भी देखने को मिलने वाला हैं। यदि Hero Xoom 160 Engine की बात करें तो इस स्कूटर पर हमें 156cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाता हैं, जो की 14Bhp की Power और 13.7 Nm Torque देने में सक्षम हैं।
Hero Xoom 160 डिजाइन
हीरो की इस स्कूटर में हमें काफी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव डिजाइन देखने को मिलता है। Hero ने इस स्कूटर को ऑफ रोडिंग के लिए डिजाइन किया है और यह एक एडवेंचर स्कूटर है। इस स्कूटर के सामने हमें स्टाइलिश स्प्लिट एलईडी हैडलाइट और एक बढ़ा सा विंडस्क्रीन देखने को मिले जाता हैं ।
इस स्कूटर में हमें 170mm का ग्राउंड क्लीयरनेस देखने को मिलता है। इस स्कूटर के पीछे भी हमें LED लाइट्स देखने को मिले जाती हैं अब बात करें Wheels तो हमें इस स्कूटर पर 14 का Wheels देखने को मिले जाता हैं।
Hero Xoom 160 कीमत क्या हैं
इस स्कूटर की कीमत के बारे में Hero ने अभी तक किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है। परन्तु मिडिया रिपोर्ट के अनुसार Hero की इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत लगभग ₹1,05,000 होने वाली हैं।