17 सितंबर 2023 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य पर एक नई सरकारी योजना का शुभ आरम्भ किया था जिसका नाम PM Vishwakarma Yojana रखा गया। प्रधानमंत्री ने इस योजना का शुभ आरम्भ यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर से किया था।
प्रधानमंत्री ने 1 फरवरी 2023 को विश्वकर्मा के बारे में कहा कि –
“परंपरागत रूप से, करोड़ों ‘विश्वकर्मा’ जो अपने हाथों, औजारों और उपकरणों से कड़ी मेहनत करके कुछ न कुछ बनाते हैं, वे इस देश के निर्माता हैं। हमारे पास लोहार, सुनार, कुम्हार, बढ़ई, मूर्तिकार, कारीगर, राजमिस्त्री आदि अनगिनत लोग हैं। पहली बार, देश इन सभी विश्वकर्माओं की कड़ी मेहनत का समर्थन करने के लिए विभिन्न प्रोत्साहन योजनाएं लेकर आया है। ऐसे लोगों के लिए प्रशिक्षण, प्रौद्योगिकी, ऋण और बाजार समर्थन के प्रावधान किए गए हैं। पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान यानी पीएम विश्वकर्मा करोड़ों विश्वकर्मा के जीवन में आमूल-चूल परिवर्तन लाएगा”
PM MODI
PM Vishwakarma Yojana 2024 क्या है?
विश्वकर्मा योजना का आरम्भ विश्वकर्मा जयंती के सम्मान में किया गया है। भारत में परंपरागत कारीगरों जैसे राजमिस्त्री, लोहार, बाल काटने वाले और मोची आदि की प्रथा चलती आई है। वर्तमान में इन कुशल कारीगरों की मांग कम हुई है जिसका प्रमुख कारण इन कुशल परंपरागत कारीगरों की जगह आज के समय के प्रशिक्षित कारीगरों का लेना है।
भारत समावेशी विकास के मानदंडों पर चलता है ऐसे में इन परंपरागत कारीगरों को पीछे नहीं छोड़ा जा सकता था इसलिए वर्तमान सरकार PM Vishwakarma Yojana लेकर आई है। PM Vishwakarma Yojana के तहत पुराने कारीगर भी प्रशिक्षण ले सकते हैं और नए कारीगर भी।
- Oil India Limited Recruitment 2024
- Krishi Vibhag Recruitment 2024
- TN Ration Shop Recruitment 2024 – Apply Online, Notification, Age Limit, Salary
पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 के मुख्य लक्ष्य
- छोटे कारीगरों को योजना का लाभ पहुँचाना
- छोटे कारीगरों को प्रशिक्षण देना
- परंपरागत और छोटे कारीगरों को नई प्रद्योगिकी से काम करना सिखाना आदि।
Prime Minister @narendramodi announces ‘Vishwakarma Yojana’ to benefit individuals skilled in traditional craftsmanship
— PIB India (@PIB_India) August 15, 2023
Scheme to begin with initial allocation of ₹ 13000 – 15000 crore
13.5 crore of poor countrymen and women have broken free from the chains of poverty and…
PM Vishwakarma Yojana 2024 के मुख्य लाभ
- प्रशिक्षण लेने वाले कारीगरों को एक सर्टिफिकेट और id कार्ड मिलेगा
- प्रशिक्षुओं को 5-7 दिनों का मूल प्रशिक्षण दिया जाएगा जोकि हर दिन तकरीबन 5-7 घंटों का होगा और सारा प्रिशक्षण लगभग 40 घंटों का।
- इच्छित प्रशिक्षु 15 दिनों की एडवांस ट्रेनिंग भी ले सकते है जोकि लगभग 120 घंटो की होगी।
- प्रशिक्षु जितने दिन भी ट्रेनिंग लेंगे उतने दिन उन्हें योजना के तहत 500 रुपए भी मिलेंगे। मान लीजिए यदि आप 15 दिन ट्रेनिंग लेते है तो आपको योजना के तहत 7500 का लाभ मिलेगा।
- टूलकिट के लिए अलग से प्रत्येक कारीगर को 15000 दिया जाएगा।
- प्रशिक्षु कॉलेट्रल फ्री इंटरप्राइजेज विकास ऋण ले सकते है – पहला 1 लाख का ऋण होगा जोकि 18 महीने के पुनर्भुगतान के साथ दिया जाएगा। दूसरा 2 लाख का होगा जोकि 30 महीने के पुनर्भुगतान के साथ दिया जाएगा।
- यह लोन 5 प्रतिशत की ब्याजदर पर दिया जाएगा। अतरिक्त ब्याज भारत सरकार अदा करेगी।
- नेशनल कमिटी ऑफ़ मार्केटिंग की तरफ से प्रशिक्षुओं को मार्केटिंग सहायता भी दी जाएगी।
पीएम विश्वकर्मा योजना में मिलने वाली राशि
- 15 दिन की ट्रेनिंग के लिए 7500 रुपए
- टूलकिट के लिए 15000 रुपए
- इस तरह आपको सरकार से 22 हजार 500 रुपए मुफ्त में दिए जाएंगे।
- इच्छार्थी 5% ब्याजदर पर 1-2 लाख का ऋण भी ले सकते है।
पीएम विश्वकर्मा योजना में उपलब्ध ट्रेड्स
इस योजना में ट्रेड चुनने के लिए एक ही प्रकार की योग्यता मांगी गई है तथा योजना के अपने कुछ नियम व शर्तें है जिनकी पूरी जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक करें। पीएम विश्वकर्मा योजना में कुल 18-24 ट्रेड्स उपलब्ध है जिनकी सूची निम्नलिखित है –
- कारपेंटर
- नाव बनाने वाला
- सोनार
- राजमिस्त्री
- कुम्हार
- चर्मकार(Cobbler)
- मोची
- शिल्पकार
- लोहार
- अस्रकार (armorer)
- हथौड़ा और टूल किट निर्माता
- ताला बनाने वाला
- मूर्तिकार
- पथ्तर तोड़ने वाला
- बास्केट, झाड़ू और मैट आदि बनाने वाला
- नाइ
- मालाकार
- धोबी
- दर्जी
- फिशिंग नेट बनाने वाला
पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 पात्रता के मानदंड – pm vishwakarma yojana eligibility
- आपको किसी भी व्यवसाय को चुनने से पहले 18 व्यवसायों में से किसी एक में पहले से काम करने वाला एक कारीगर होना चाहिए।
- योजना का लाभ उठाने वाले की कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए
- पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ परिवार का केवल एक सदस्य ही उठा सकता है।
- जिस परिवार का कोई एक या अधिक सदस्य सरकारी नौकरी करता है उस परिवार के अन्य सदस्य इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है)
- पैन कार्ड
- सक्रिय मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता और पासबुक
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें – pm vishwakarma yojana registration online
- सबसे पहले आपको https://pmvishwakarma.gov.in/ पर जाना है।
- login पर क्लिक करके आपको कोई एक ऑप्शन चुन लेना है जैसे अगर आप एक CSC है तो आप CSC पर क्लिक करें।
- अब आपको अपनी CSC id से लॉगिन करना है।
- login करने के बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और biometric से लॉगिन करना है।
- पूछी गई जानकारी और दस्तावेज आपको बारी-बारी देने है।
- अंत में आपको अपनी सारी जानकारी confirm करनी है और सबमिट कर देना है।
- आपको अपनी फॉर्म की पीडीऍफ़ डाउनलोड कर लेनी है यह ट्रेनिंग टाइम काम आएगी।
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपका काम समाप्त हो जाता है अब अधिकारी आपकी एप्लीकेशन की जाँच करेंगे उसके बाद आपको ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा। एक बात का ध्यान रहे कि आपको अपने बैंक खाते की जानकारी सही से भरनी है क्योंकि इसी खाते में आपके पैसे आएंगे।
How to check the PM Vishwakarma Yojana application status
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- उसके बाद लॉगिन पर क्लिक करना है
- अब आपको एप्लिकेंट लॉगिन पर क्लिक करना है
- अगले पेज में अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर डालें
- कैप्चा डालें और लॉगिन पर क्लिक करें
- अब आप अपनी एप्लीकेशन की स्थिति देख सकते है।
यदि आप PM Vishwakarma Yojana application status नहीं देख पा रहे है तो आप अपने ग्राम प्रधान से भी अपने एप्लीकेशन की स्थिति का पता कर सकते है क्योंकि एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद सबसे पहले वेरिफिकेशन के लिए ग्राम प्रधान के पास ही जाती है।
निष्कर्ष
PM Vishwakarma Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आप इस योजना की पूरी जानकारी अपने नजदीकी CSC सेंटर या ग्राम प्रधान से ले सकते है और ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार PM Vishwakarma Yojana से संबंधित सारे नियम व शर्तें पढ़ ले क्योंकि इस योजना में आवेदन करने वालो की 4 स्तरों तक वेरीफिकेशन की जाती है उसी के बाद आवेदक को चुना जाता है।