Bharat Rice को दी सरकार ने हरी झंडी, सस्ते पर मिल रहा बढ़िया वाला चावल, देखे क्या है भारत राइस
Bharat Rice Yojana: आज के समय में महंगाई काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है। गरीब लोगों के लिए दो समय की रोटी खाना भी महाभारत बन चुकी है। गरीब लोग भूखे ना रहे, इसलिए भारत सरकार के द्वारा समय-समय पर प्रयास भी किए जा रहे हैं। गरीब लोगों को फ्री में अनाज के अलावा अन्य राशन का सामान दिया जा रहा है,ताकि गरीब लोगों की मदद हो सके और कोई भी भूखे पेट ना सोए।
कुछ समय पहले भारत सरकार के द्वारा भारत आटा और दाल योजना की शुरुआत की गई थी। जिसके अंतर्गत पात्र लोगों को सस्ते दाम पर आटा, दाल और अन्य राशन का सामान उपलब्ध करवाया गया था। जिससे करोड़ों लोगों को फायदा हुआ था। हाल ही में ही भारत सरकार के द्वारा भारत चावल की शुरुआत कर दी गई है।
भारत चावल योजना के अंतर्गत गरीब जनता को बहुत ज्यादा लाभ मिलने वाला है। चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी दे देते हैं कि भारत चावल योजना क्या है और हाल ही में ही केंद्र सरकार के द्वारा चावल को किस रेट पर देने की सुविधा बनाई गई है।
- PM Awas Yojana Beneficiary List 2024 कैसे चेक करें? जानिए पूरी प्रक्रिया
- mukhyamantri kanya utthan yojana 2024 – list देखने का नया तरीका
- PM Vishwakarma Yojana 2024 online apply: कितने पैसे मिलेंगे, पात्रता, जरूरी दस्तावेज
- ड्रोन दीदी योजना 2024: क्या है ड्रोन दीदी योजना जिससे महिलाएं कम सकती है लाखों रुपए
- Swayam Portal: Free Online Course With Certificate by Goverment in Hindi
Bharat Rice Yojana क्या है?
मोदी सरकार मतलब जनकल्याण!
— Vinod Tawde (@TawdeVinod) February 6, 2024
जनता को बेहतर खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने की दिशा में हमारी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है, जिसके तहत 'भारत चावल' को लॉन्च किया गया। इसकी कीमत सिर्फ ₹29 प्रति किलो है।#BharatRice pic.twitter.com/BLY8Wn5LYP
भारत सरकार के द्वारा समय-समय पर गरीब लोगों के लिए मुफ्त में राशन उपलब्ध करवाने के लिए और सस्ते राशन उपलब्ध करवाने के लिए योजनाएं बनाई जाती है। जिससे करोड़ों लोग फायदा उठाते हैं। ऐसे में ही अब भारत सरकार के द्वारा भारत राइस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत सरकार का यह उद्देश्य है कि वह गरीब लोगों को काफी सस्ते दाम पर चावल उपलब्ध करवाएं ।
कुछ समय पहले भारत सरकार के द्वारा गैर बासमती चावल के निर्यात पर रोक लगा दी गई थी। क्योंकि चावल का निर्यात बढ़ने के कारण आम जनता को काफी महंगे प्राइस पर चावल मिल रहे थे। जिसके कारण सरकार ने निर्यात पर रोक लगा दी है। ताकि भारत की जनता को चावल उपलब्ध हो सके, वह भी कम दाम पर उपलब्ध हो सके।
इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा 29 रुपए किलो के हिसाब से चावल दिए जाएंगे। 5 किलो और 10 किलो की पैकिंग में ग्राहकों को चावल बेचे जाएंगे।
दिल्ली में भारत राइस योजना को मिली हरी झंडी
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की पीयूष गोयल ने भारत ब्रांड के तहत चावल की बिक्री के लिए 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दे दी है। भारत सरकार के द्वारा तीन एजेंसियों की सहायता से पूरे भारत में सस्ते दाम पर चावल की बिक्री की जाएगी। राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ केंद्रीय भंडार भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ को भारत राइस की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इन एजेंसियों के जरिए ही चावल का वितरण किया जाएगा। अगर आप अभी चावल को सस्ते दाम पर खरीदना चाहते हैं, तो आप भी भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ ले सकते हैं। नेफेड और एनसीसीएफ पर जाकर आपको कम दाम पर चावल मिल जाएगा।
The 'Bharat' brand signifies Quality & Affordability!
— MyGovIndia (@mygovindia) February 7, 2024
Introducing Bharat Rice at just Rs 29/KG, available in convenient 5 kg & 10 kg packages. Purchase at Kendriya Bhandar retail outlets, online on ONDC, and through Cooperatives like NAFED and NCCF.#BharatBrand#NewIndia… pic.twitter.com/ZecFTSfyCo
अनाज की बढ़ती कीमत को देखकर पिछले साल लिया गया था अहम फैसला
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जैसे कि भारत में जब किसी चीज का निर्यात अधिक किया जाता है, तो उसका प्राइस धीरे-धीरे भारत में बढ़ने लगता हैl भारत के द्वारा चावल इंपोर्ट किए जाते हैंl जिसके कारण चावल की कीमतों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हो गई थी।
पिछले साल अनाज की कीमत बढ़ गई थी। जिस पर रोक लगाने के लिए भारत सरकार ने अनाज और दाल योजना की शुरुआत की थी। जिसमें आउटलेट के माध्यम से ही सस्ते दाम पर राशन दिया गया था । इसी प्रकार चावल के बड़े हुए प्राइस से राहत देने के लिए ही इस योजना की शुरुआत की गई है।