Royal Enfield Motor Company बहुत जल्द मार्केट में अपनी नई Bike Royal Enfield Classic 350 new model launch करने वाली है। नये वर्ष में ये bike अपने साथ कई सारे new features लेकर आयेगी साथ ही ये Bike JAWA Motor Company की bikes को टक्कर देने में सक्षम होगी। आईये जानते है Royal Enfield Classic 350 के बारें में विस्तार से:
Royal Enfield Classic 350 Features: क्या होंगे Bike के आकर्षक Features?
Royal Enfield Classic 350 में आपको कई सारे नये Features देखने को मिलेंगे जिसमें halogen headlight, Disc Brake Dual Channel ABS, Spoke Wheel एवं black side mirror आदि शामिल है। यह Bike single seater होगी साथ ही Royal Enfield Classic 350 Seat Height 805 mm की होगी। इस Bike की seat को भी काफी comfortable रखा गया है जिससे long journeys में भी आप इसके साथ सफर कर सकतें है।
Royal Enfield Classic 350 Engine: जानिए कैसा है इस bike का इंजन?
Royal Enfield Classic 350 bike engine की बात की जाए तो इसमें 349 CC air cooled engine दिया गया है जो अधिकतम 27 Nm का torque पैदा कर सकता है। Royal Enfield Classic 350 height 1225 मिमी है वहीं इसकी width 785 मिमी की रखी गयी है। इस bike की खास बात ये है की इसका इंजन इस तरह design किया गया है की इसके maintenance में आपको ज्यादा खर्चा नहींं करना होगा। साथ ही लंबे सफर के दौरान भी इंजन का ज्यादा गरम होना जैसी समस्याएं आपको तंग नहीं कर पाएंगी।
Royal Enfield Classic 350 Mileage: कितने तक का average दे सकती है ये bike?
Royal Enfield Classic 350 Bike Mileage की बात करें तो ये गाड़ी करीब 35 किमी प्रति लीटर पेट्रोल के औसत से चलेगी। साथ ही Royal Enfield Classic 350 maximum speed करीब 110 किमी प्रति घंटा है। Royal Enfield Classic 350 brakes की बात की जाए तो इसमें front में Disc Double Channel ABS ब्रेक है वहीं पीछे Disc+Drum brake है। Royal Enfield Classic 350 fuel tank 13 लीटर का दिया गया है साथ ही Wheelbase 1390 मिमी का है।
Royal Enfield Classic 350 Colours: इन रंगों में ले सकते है नई बुलेट
Royal Enfield Classic 350 bike कई सारे colours जैसे Chrome Red, Gunmetal Grey, Redditch Red, Single Desert Sand, Halcyon Green, Halcyon Black, Chrome Bronze, Redditch Sage Green, Halcyon Grey एवं Single Marsh Grey आदि रंगों में उपलब्ध है। ये गाड़ी 6 variants और 15 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है।
Royal Enfield Classic 350 Price: इतनी होगी इस bike की on road price
Royal Enfield Classic 350 bike on road price की बात की जाए तो ये करीब 2 लाख 14 हजार रुपए है जिसमें करीब 15000 RTO charge और लगभग साढ़े पाँच हजार insurance cost शामिल है। गाड़ी की कीमत variants और colours के आधार पर vary कर सकती है हालांकि इस bike की कीमत 1 लाख 93 हजार से 2 लाख 25 हजार के बीच होगी।
लंबी यात्रा में आरामदायक होगी Royal Enfield Classic 350 bike
Royal Enfield Classic 350 new models को बहुत ही बेहतरीन तकनीक से design किया गया है। गाड़ी के brakes systems से लेकर seat तक हर चीज का ठीक से ख्याल रखा गया है जिससे सुरक्षा में कोई भी चूक न हो साथ ही सफर भी आरामदायक हो। ये दमदार गाड़ी आपको best bike experience देने में सक्षम है जिसे आप लंबे सफर पर बिना किसी संदेह के ले जा सकते है। Royal Enfield Classic 350 Sound भी काफी अच्छा है साथ ही ये bike सुरक्षा की दृष्टि से भी बहुत उपयुक्त है।